Indian Navy recruitment 10वीं पास कर सकती हैं अप्लाई लड़कियों की भर्ती भी अग्निपथ स्कीम के तहत होगी

Job and Career 0 Comments

Indian Navy recruitment 10वीं पास कर सकती हैं अप्लाई लड़कियों की भर्ती भी अग्निपथ स्कीम के तहत होगी: इंडियन नेवी में लड़कियों की एंट्री इंजीनियर मैकेनिक, कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट, मेडिकल असिस्टेंट और नाविक जैसी कई पोस्ट पर होगी और वो अग्निवीर कहलाएंगी।

अग्निवीर के तहत होने वाली भर्ती में 20% सीटें महिलाओं के लिए रिजर्व रहेंगी। भर्ती होने के बाद महिलाओं को अलग-अलग ब्रांचेस में भेजा जाएगा।

सवाल- लिखित परीक्षा यानी Written Exam का पैटर्न कैसा होगा?

Daily Visit GK on myshort.in

लिखित परीक्षा का पैटर्न ऑब्जेक्टिव टाइप होगा।
विज्ञान, गणित और सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे जाएंगे।
30 मिनट की ये परीक्षा होगी।

स्टूडेंट्स को परीक्षा का सिलेबस कैसे मिलेगा?
जवाब- परीक्षा का सिलेबस और सैंपल पेपर इंडियन नेवी की रिक्रूटमेंट वेबसाइट पर दिया गया है।

इंडियन नेवी की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

सवाल- अग्निवीर लड़कियों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट में क्या करना होगा?
जवाब-

8 मिनट में 1.6 किलोमीटर दौड़
15 उठक-बैठक
10 सिटअप
सवाल- अग्निवीर लड़कियों को कितनी सैलरी मिलेगी?
पहले साल हर महीने 30 हजार रुपए
दूसरे साल हर महीने 40 हजार रुपए
तीसरे साल हर महीने 36 हजार 500 रुपए
चौथे साल हर महीने 40 हजार रुपए

अग्निवीर (MR) के लिए कैसे अप्लाय करें?

वेबसाइट पर जाएं-
NAVY Agniveer MR पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन करें
अब लॉगइन करें
फीस पे करें
सबमिट पर क्लिक करें
आधार कार्ड के बगैर आप रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते हैं।

550 महिला अधिकारी इस समय भारतीय नौसेना में हैं। ये महिलाएं अगल-अलग पदों और विभाग में तैनात हैं। वहीं 30 महिला सेलर के तौर पर इंडियन नेवी शिप्स पर तैनात हैं।

 

4 साल बाद जब अग्निवीर लड़कियां रिटायर हो जाएंगी तो उन्हें क्या मिलेगा?
जवाब-

अग्निवीर लड़कियों को परमानेंट नौकरी के लिए अप्लाय करने का मौका मिलेगा।
लड़कियों के हर बैच से लगभग 25 फीसदी को परमानेंट नौकरी दी जाएगी।
सैलरी का 30% हर महीने कॉर्पस फंड में जाएगा। सरकार भी इसमें 30% पैसे डालेगी। जिससे 4 साल बाद आपको 10.04 लाख और एप्लिकेबल इंटरेस्ट का सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा। इस पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।

What will the Agniveer girls get when they retire after 4 years?

Agniveer girls will get a chance to apply for permanent job.
About 25 per cent from each batch of girls will be given permanent jobs.
30% of the salary will go to the corpus fund every month. The government will also put 30% money in it. Due to which after 4 years you will be given a service fund package of 10.04 lakh and applicable interest. There will be no tax on this.

Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book

share..Share on Facebook0Share on Google+0Tweet about this on TwitterShare on LinkedIn0