India’s mineral wealth भारत में खनिज सम्पदा

Indian Geography, Indian GK 0 Comments
important-mineral

India’s mineral wealth भारत में खनिज सम्पदा 

India has huge reserves of minerals, the industry, the most iron-the raw material for industry. According to the Geological Survey of India in the areas of mineral wealth in the region and around 400 sites in over 50 minerals are found on. India has massive deposits of iron ore. India has huge reserves of minerals such as iron and manganese in addition to the side, Kromait, titanium, Magnasait, Kenait, Silimnait, nuclear-Kjinon asbestos and bauxite is the most important mineraAnd not only self-sufficient in terms of mineral wealth, but also a large amount of their exports.

भारत में खनिज  के विशाल भंडार है, जिससे उधोग को, सबसे ज़्यादा लोहा-उधोग को कच्चा माल मिलता है । भूगर्भीय सर्वेक्षण विभाग के अनुसार भारत में खनिज सम्पदा के 50 ज़्यादा क्षेत्र हैं और उन क्षेत्रों में लगभग 400 स्थलों पर खनिज सम्पदा मिलते हैं । भारत में लौह-अयस्क के बहुत बड़े भंडार है । भारत में लोहा के अलावा ओर भी  खनिज  के विशाल भंडार है जेसे  मैंगनीज, क्रोमाईट, टाइटेनियम, मैग्नासाईट, केनाईट, सिलिमनाईट, परमाणु-खजिनों अभ्रक और बाॅक्साइट सबसे महत्वपूर्ण खनिज सम्पदा है  और खनिज सम्पदा के मामले में न केवल आत्मनिर्भर है, बल्कि इनका बड़ी मात्रा में निर्यात भी करता है ।

Daily Visit GK on myshort.in

India’s mineral wealth than all the major states are obtained as follows भारत में खनिज सम्पदा सब से ज़्यादा  प्राप्त करने वाले प्रमुख राज्ये इस प्रकार है

Rajasthan,Jharkhand, Tamil Nadu, Karnataka, Kerala and Meghalaya and Adhattvik Dhattvik and minerals, and coal is the most production in Bihar and Madhya Pradesh and Jammu and Kashmir, Punjab, Haryana, Uttar Pradesh, Himachal Pradesh, Tripura, Nagaland and West. Bengal lack of mineral resources

राजस्थान, झारखण्ड, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल और मेघालय  और धात्त्विक एवं अधात्त्विक खनिजों तथा कोयला का अधिकांश उत्पादन बिहार और मध्य प्रदेश में होता है  इस  के अलावा जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा, नागालैंड और पं. बंगाल में खनिज सम्पदाओं की कमी है

Dhattvik – Mineral (धात्त्विक – खनिज)

It consists of two types यह दो प्रकार के होते हैं

(1) Iron-ore minerals =  manganese ore, Kromoit, Pairait, etc. Dhattvik iron minerals. India which is self-sufficient

लौह-अयस्क खनिज  = मैंगनीज-अयस्क, क्रोमोईट, पाईराईट, आदि लौह धात्त्विक खनिज हैं । भारत इनमें आत्मनिर्भर है

(2) Dhattvik non-ferrous minerals of copper ore, bauxite, brick, zinc, lead, gold, silver, etc. are covered. Non-metallic minerals other than bauxite production in the country is not self-sufficient because of these minerals has to be imported to India

अलौह धात्त्विक खनिज में तांबा का अयस्क, बॉक्साइट, ईट, जिंक, शीशा, सोना, चाँदी आदि आते हैं । बॉक्साइट को छोड़कर अन्य अलौह-धात्विक खनिजों में भारत का उत्पादन आत्मनिर्भर  नहीं है, इस कारण भारत को इन खनिजों का आयात करना पड़ता है ।

 In India, the major minerals भारत में प्रमुख महत्वपूर्ण खनिज सम्पदा

(1) Iron (लोहा)

The world’s total iron stores in India to get the most from all of the iron ore in India is a country. 10% of. Hematait significant iron ore found in India and Magnatait which is 60-70% of iron. Is therefore very high international demand. Almost every state in the country to get iron ore. But 96% of iron-ore Singhbhum (Bihar), and Orissa Onjar, Talcher, Boni and Mayurbhanj, Chhattisgarh and Karnataka and Goa in Bailadila get.

भारत में लौह-अयस्क का सब से ज़्यादा  प्राप्त करने वाला देश है। विश्व के कुल लौह भंडार का 10% भारत में है । भारत में पाये जाने वाले महत्वपूर्ण  लौह-अयस्क हेमाटाईट और मैग्नाटाईट हैं, जिनमें 60-70% तक लोहा मिलता है । इसलिए इनकी बहुत अधिक अंतर्राष्ट्रीय मांग है। देश के लगभग हर राज्य में लौह-अयस्क मिलता है । लेकिन 96% लौह-अयस्क सिंहभूम (बिहार),और  उड़ीसा के ओनझार, तालचर, बोनई और मयूरभंज में, छत्तीसगढ़ के बैलाडीला में तथा कर्नाटक और गोवा में मिलता है ।

(2) Manganese (मैंगनीज) –

Manganese Ore India is the world’s third largest producer. The use of manganese and ferro-magnetic alloys of iron and steel fabrication. Manganese is the most stores in Karnataka. Also in Bhandara and Nagpur in Maharashtra and Balaghat and Chhindwara in Madhya Pradesh also has huge deposits of manganese.

मैंगनीज के अयस्क का भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश है । मैंगनीज का इस्तेमाल लोहा-इस्पात एवं लौह-चुंबकीय मिश्र-धातुओं के निर्माण में होता है । मैगनीज के सर्वाधिक भंडार कर्नाटक में है । इसके अलावा महाराष्ट्र के नागपुर और भंडारा में तथा मध्य प्रदेश के बालाघाट और छिंदवाड़ा में भी मैंगनीज के विशाल  भंडार हैं ।

(3) Gold (सोना) 

India (gold) gold mines scattered in the sand meets and get in shape. Dharwad layered rocks in the area are huge gold reserves. In India, gold is extracted annually about 10 q saliva and Hatti Gold Mines (Raichur district) are in. Both mines are in the state of Karnataka. Kolar (Karnataka) is sold out of gold to the Reserve Bank.Despite being one of the world’s poorest countries in the world, the largest consumer of gold in Bagr (the world’s 26% and approximately 850 tonnes per annum in volume terms) occurs.

भारत में (सोना) सोने खानों से  मिलता है और रेत के कणों में भी बिखरे रूप में मिलता है । धारवाड़ के स्तरित चट्टानों वाले क्षेत्र में  विशाल स्वर्ण-भंडार हैं । प्रतिवर्ष लगभग 10 क्विंटल सोना निकाला जाता है ।भारत में सोने के खान लार और हट्टी (रायचूर जिला) में हैं । ये दोनों खान कर्नाटक राज्य में हैं । कोलार (कर्नाटक) से निकला सोना भारतीय रिजर्व बैंक को बेचा जाता है । विश्व के गरीब देश में से एक होने के बावजूद विश्व में सोने की सबसे ज्यादा खपत भागर में (विश्व का 26:% तथा मात्रा की दृष्टि से लगभग 850 टन प्रतिवर्ष) होती है ।

(4)Copper (तांबा) 

India is self-sufficient in the production of copper, because copper has to be imported. It primarily Singhbhum, Bihar, Molabani and Rakha, Balaghat in Madhya Pradesh and Alwar in Rajasthan Khetri mines meets. Every year about 30-35 million tonnes of copper is extracted.

भारत  तांबा के  उत्पादन में आत्मनिर्भर  नहीं है,  इस कारण  तांबा का आयात करना पड़ता है । यह मुख्यतः बिहार के सिंहभूम, मोलाबानी और राखा, मध्यप्रदेश के बालाघाट और राजस्थान के खेतड़ी और अलवर में खानों से  मिलता है । हर साल लगभग 30-35 लाख टन तांबा निकाला जाता है ।

(4) Bauxite (बॉक्साइट)

Aluminium is a metal ore. Aluminium is a light metal used in aircraft, electricity, equipment and other items of daily life is built. India has huge reserves of bauxite. Leterait areas of bauxite ore are found in most. The most of Orissa, Andhra Pradesh, Madhya Pradesh (Balaghat and Jabalpur), Chhattisgarh (Raipur), Gujarat, Maharashtra (Belgaum and Thane) and Bihar (Ranchi and Palamau) get into

एल्युमिनियम अयस्क धातु है । एल्युमिनियम एक हल्की धातु है, जिसका उपयोग वायुयान, विधुत-उपकरणों तथा दैनिक जीवन संबंधी अन्य वस्तुओं के निर्माण में होता है । भारत में बॉक्साइट का विशाल भंडार है । बॉक्साइट के अयस्क ज़्यादातर लेटेराईट क्षेत्रों में मिलते हैं । यह ज़्यादातर उड़ीसा, आन्ध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश (बालाघाट, जबलपुर) छत्तीसगढ़ (बिलासपुर), गुजरात, महाराष्ट्र (बेलगांव और थाणे) और बिहार (राँची और पलामू) में मिलता है ।

(5)Mica(अभ्रक)

Due to its many qualities of asbestos Electrical & Electronic -udog is very useful minerals. The good insulating sheets and it easily can be shared as desired ThinlyIndia is the largest producer of asbestos in the world, which produces 85% of world’s total production of asbestos. 60% of world trade in asbestos does Kabrk India is 60% of the stores in Bihar alone. Also, Jharkhand, and Rajasthan is found

अपने कई गुणों के कारण अभ्रक विधुत एवं इलेक्ट्रॉनिक -उधोग के लिए बहुत उपयोगी  खनिज है । यह अच्छा तापरोधी  और इसे आसानी से इच्छानुसार पतले-पतले चादरों में बाँटा जा सकता है भारत अभ्रक का विश्व में सबसे बड़ा उत्पादक देश है, जो विश्व के कुल अभ्रक उत्पादन का 85% उत्पादित करता है । विश्व में अभ्रक का 60% व्यापार भारत करता है ।अभ्रक के 60% भंडार अकेले बिहार में ही है । इसके अलावा यह झारखण्ड,  एवं राजस्थान में भी पाया जाता है

(6) Limestone (चूना-पत्थर) –

Ptthrcuna lime-stone is used mainly in the cement industry. Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Tamil Nadu, Andhra Pradesh, Gujarat, Bihar, Orissa, Rajasthan and Karnataka are the major producers of limestone.

चूना-पत्थर   का उपयोग मुख्य रूप से सीमेंट उधोग में होता है । मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, आन्ध्र प्रदेश, गुजरात, बिहार, उड़ीसा, राजस्थान और कर्नाटक चूना-पत्थर के प्रमुख उत्पादक राज्य हैं।

(7)Gypsum (जिप्सम)

Sulfite Kelsiam of gypsum is hydrated. It is in making cement and aluminum sulfate. Also plaster offs were `It happens in Paris and ceramic industries. Rajasthan (Jodhpur and Bikaner) is the main producing state

जिप्सम केलषियम का जलयोजित सल्फाइट है । इसका उपयोग  सीमेंट और एल्युमिनियम सल्फेट बनाने में होता है । इसके अलावा इसका उपयोग प्लास्टर आॅफ पेरिस तथा सेरेमिक उधोग में भी होता है । राजस्थान (जोधपुर और बीकानेर) इसका मुख्य उत्पादक राज्य है

 

(8) Nuclear-mineral परमाणु-खनिज –

Uranium Bihar (Jadugora), Himachal Pradesh, Uttar Pradesh and Chhattisgarh (Bastar) is obtained in. Thorium in Kerala and Tamil Nadu’s coastal sand is obtained. Beryllium (a good controller for nuclear plants), Rajasthan, Tamil Nadu, Bihar, Andhra Pradesh and Kashmir is obtained

यूरेनियम बिहार (जादूगोड़ा), हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ (बस्तर) में प्राप्त किया जाता है। थोरियम केरल तथा तमिलनाडु के तटीय बालू में प्राप्त किया जाता है । बेरिलियम (परमाणु संयंत्रों के लिए एक अच्छा नियंत्रक) राजस्थान, तमिलनाडु, बिहार, कश्मीर और आन्ध्र प्रदेश में प्राप्त किया जाता है

(9)Diamond (हीरा) –

Heera Panna in Madhya Pradesh in India only is extracted. The emerald and diamond reserves-strip Panna, Chhatarpur and come Satna

भारत में हीरा एकमात्र मध्य प्रदेश के पन्ना क्षेत्र में निकाला जाता है । और हीरे के भंडार वाली इस पन्ना-पट्टी में पन्ना, छतरपुर और सतना जिले आते हैं

In India the important question of major mineral भारत में प्रमुख  खनिज सम्पदा के महत्वपूर्ण सवा

(1) Who Copper producing state in India in the first three respectively ? भारत में तांबा के उत्पादन में प्रथम तीन राज्य क्रमश: कौन हैं ?

Answer -Mdhypradesh, Rajasthan and Jharkhand  मध्यप्रदेश, राजस्थान और झारखंड ।

(2) Which state in India is the largest producer of bauxite? भारत में बॉक्साइट का सबसे अधिक उत्पादन किस राज्य में होता है

Answer Orissa (50 percent of total production) उड़ीसा (कुल उत्पादन का 50 प्रतिशत)

(3) Asbestos in the production of world’s first in which country? अभ्रक के उत्पादन में विश्व में पहला स्थान किस देश का है ?

Answer india भारत

(4) Where 98 percent of the total gold production in the country comes from? देश में कुल सोने के उत्पादन का 98 प्रतिशत भाग कहां से प्राप्त होता है ?

Answer – Karnataka कर्नाटक

(5) Zinc mine which is famous for? जस्ता के लिए कौन-सा खान प्रसिद्ध है ?

Answer  Jawar Khan (Rajasthan) जवार खान (राजस्थान)

(6) Where uranium is found in India? भारत में यूरेनियम कहां पाया जाता है ?

Answer -Jharkhand (Ranchi, Hazaribagh, Singhbhum)  झारखंड (रांची, हजारीबाग, सिंहभूम)

(7) Who is the first state in the production of uranium? यूरेनियम के उत्पादन में देश का पहला राज्य कौन है ?

Answer – Jharkhand झारखंड

(8) Which state has the most stores Magnejait? मैग्नेजाइट का सबसे अधिक भंडार किस राज्य में है ?

Answer -Uttarakhand (68 per store) उत्तराखंड (68 प्रतिशत भंडार)

(9) Which country is the world’s largest manufacturer of thorium? विश्व का सबसे बड़ा थोरियम निर्माता देश कौन-सा है ?

Answer – India Rajasthan Pali, thorium is found in abundance in Bhilwara} भारत {राजस्थान के पाली, भीलवाड़ा में प्रचूर मात्रा में थोरियम पाया जाता है}

(10) Which state is the first in the production of chromite? क्रोमाइट के उत्पादन में पहला स्थान किस राज्य का है ?

Answer -Orissa (chromite is produced in Jharkhand)  उड़ीसा (क्रोमाइट का उत्पादन झारखंड में भी होता है)

(11) Where much of the reserves of tungsten? टंगस्टन का भंडार कहां ज्यादा है ?

Answer Degana (Rajasthan) देगाना (राजस्थान)

(12) Where is the diamond mine in the country? हीरे की खान देश में कहां है ?

Answer – Panna (Madhya Pradesh) पन्ना (मध्यप्रदेश)

(13) Which state has the most reserves of lignite? लिग्नाइट का सबसे अधिक भंडार किस राज्य में है ?

Answer Tamilnadu– तमिलनाड

most important mojar mineral
most important mojar mineral
Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book

share..Share on Facebook0Share on Google+0Tweet about this on TwitterShare on LinkedIn0