Sarvanam (सर्वनाम)/ Pronoun important study material , and Notes In Hindi grammar
Hindi Notes 0 CommentsSarvanam (सर्वनाम)/ Pronoun important study material , and Notes In Hindi grammar
We are uploading – Sarvanam (सर्वनाम)/ Pronoun important study material , and Notes In Hindi grammar and There are Six types of Sarvanam / Pronoun in Hindi Purushvachak, Nijvachak, Nishchayvachak, Anishchayvachak, Prashanvachak, Sambandhvachak. Its meaning & examples described below and Hindi notes for 1st 2nd 3rd Grade Teacher IBPS RRB bank Rajasthan police SI patwari Class 10th NCERT Solution topic wise. How to Learn Hindi Language Grammar online study material for Hindi and Sanskrit
Sarvanam (सर्वनाम)/ Pronoun
Use the words that are used in place of masculine pronouns are called words. Example: I, you, you (myself included), this, that, that, no, some, who, what
जिन शब्दों का प्रयोग संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द सर्वनाम कहलाते हैं। उदाहरण : मैं, तू, आप (स्वयं), यह, वह, जो, कोई, कुछ, कौन, क्या
सर्वनाम के मुख्यतः छः प्रकार के होते हैं – (There are six main types of pronouns)
(1) पुरुषवाचक सर्वनाम
(2) निजवाचक सर्वनाम
(3) निश्चयवाचक सर्वनाम
(4) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(5) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
(6) प्रश्नवाचक सर्वनाम
(1) पुरुषवाचक सर्वनाम (Purushvachak Sarvanam)
जिन सर्वनामों का प्रयोग बोलने वाले, सुननेवाले या अन्य किसी व्यक्ति के स्थान पर किया जाता है, उन्हें पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं।
जैसे – मैं, तुम, हम, आप, वे आदि।
पुरुषवाचक सर्वनाम तीन प्रकार के होते हैं -(There are three types of personal pronoun)
(i) उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम (Uttam Purush Sarvanam): वे सर्वनाम शब्द जिनका प्रयोग बोलने वाला व्यक्ति अपने लिए करता है, उन्हें उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं।
Examples : मैं, मुझे, मेरा, मुझको, हम, हमें, हमारा, हमको
(ii) मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम (Madhyam Purush Sarvanam): वे सर्वनाम शब्द, जो सुनने वाले के लिए प्रयुक्त किये जाते हैं, उन्हें मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं।
Examples: तू, तुझे, तेरा, तुम, तुम्हे, तुम्हारा आदि।
आदर सूचक : आप, आपको, आपका, आप लोग, आप लोगों को आदि
(iii) अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम (Any Purush Sarvanam): वे सर्वनाम, जिनका प्रयोग बोलने तथा सुनने वाले व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति के लिए प्रयुक्त करते हैं।
उदाहरण :वह, उसने, उसको, उसका, उसे, उसमें, वे, इन्होने, उनको, उनका, उन्हें, उनमे आदि
(2) निजवाचक सर्वनाम Reflexive Pronouns Sarvanam)
वे सर्वनाम, जिन्हें बोलने वाला कर्ता स्वयं अपने लिए प्रयुक्त करता है, उन्हें निजवाचक सर्वनाम कहा जाता है।
जैसे – अपनी, अपना, स्वयं, आदि।
Examples
मैं मेरे कपड़े खुद धोता हुं।
सर्वनाम के विकारी रूप
(3) निश्चयवाचक सर्वनाम (Demonstrative Pronoun)
वे सर्वनाम, जो किसी निश्चित व्यक्ति या वस्तु का बोध कराते हैं, उन्हें निश्चयवाचक सर्वनाम कहा जाता है।
जैसे-यह, वह, ये आदि।
Examples :
यह मेरी पेन्सिल है ।
वह एक लड़कीहै ।
वे इधर ही आ रहे हैं ।
उसने राजू को थप्पड़ मारा।
(4) अनिश्चयवाचक सर्वनाम Indefinite Pronoun)
वे सर्वनाम शब्द, जिनसे किसी निश्चित वस्तु या व्यक्ति का बोध नहीं होता बल्कि अनिश्चय की स्थिति बनी रहती है, उन्हें अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं।
जैसे- कुछ, किसी, कोई आदि।
Examples:
लस्सी में कुछ पड़ा है ।
भिखारी को कुछ दे दो ।
कौन आ रहा है ।
राम को किसने बुलाया है ।
शायद किसी ने घंटी बजायी है
(5) सम्बन्धवाचक सर्वनाम (Relative Pronoun
वे सर्वनाम, जो दो पृथक्-पृथक् बातों के स्पष्ट सम्बन्ध को व्यक्त करते हैं, उन्हें सम्बन्धवाचक सर्वनाम कहा जाता है।
जैसे-जैसा-वैसा, जिसकी-उसकी, जितना-उतना आदि।
जैसा कर्म करोगे वैसा फल मिलेगा।
(6) प्रश्नवाचक सर्वनाम (Interrogative Pronoun
वे सर्वनाम, जो प्रश्न का बोध कराते हैं या वाक्य को प्रश्नवाचक बना देते हैं, उन्हें प्रश्नवाचक सर्वनाम कहा जाता है।
जैसे- कौन, क्या, किसने आदि।
Examples
किसने झगड़ा किया ?
किसने शब्द प्रश्नवाचक सर्वनाम हैं।
Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book