Seating Arrangement important Chapter in Reasoning

Reasoning 0 Comments
seating arrangement tricks for bank exam

Seating Arrangement important Chapter in Reasoning

 5-5 in two parallel rows each (total of 10) are sitting. In the 1st row A, B, C, D, E is sitting. (Not necessarily in that order) Mnuh off all these faces. 2nd row L, M, N, O, P, sitting (not necessarily in that order) and the south face of all of these. So each person seated in the second row arranged in a line in front of members.

O is the presence of the person who is sitting on an edge immediately left C. Only two people are sitting between B and C. E, B is the neighbor. N, O of the neighbors do not. D, L, is sitting opposite. O, m. The right is another.

निर्देशः- दो समानान्तर पंक्तियों में प्रत्येक में 5-5(कुल 10) लोग बैठे हैं। 1 पंक्ति में A,B,C,D,E बैठे है। (जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो) इन सभी का मंुह उतर दिशा की ओर है। 2 पंक्ति में L,M,N,O,P बैठे हैं (जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो) इन सभी का मुंह दक्षिण दिशा की और है। अतः दी गई व्यवस्था में एक पंक्ति में बैठा प्रत्येक व्यक्ति दुसरी पंक्ति के सदस्यों के सामने है।

Daily Visit GK on myshort.in

O के सम्मुख जो व्यक्ति है उसके तुरंत बायें C एक किनारे पर बैठा है। B और C के बीच केवल दो व्यक्ति बैठे है। E,B का पडौसी नहीं है। N,O का पड़ौसी नहीं है। D,L के सामने बैठा है। O,M. के दांए दुसरा है।

Q.1 If N and P in front of P, who will have to change their place of mutual?

यदि N और P अपनी जगह परस्पर बदल लें तो P के सामने कौन होगा ?

(अ) C

(ब) A

(स) B

(द) E

(य) None of these

Answer (ब) A

Q.2 P is about truth?

 P के बारे में सत्य है?

(अ) P,N के तुरंत बायें है।

(ब) P,A के सामने है।

(स) P,M के निकट है।

(द) P,O के तुरंत दायें है।

(य) इनमें से कोई नहीं

Answer (द) P,O के तुरंत दायें है।

Q.3  E immediately who is left?

 E के तुरंत बांए कौन है ?

(अ) C

(ब) D

(स) B

(द) डाटा अपर्याप्त है।

(य) इनमें से कोई नहीं

Answer (अ) C

Q.4 Another person who is sitting right in front of V?

 V  के सम्मुख बैठे व्यक्ति के दांए दुसरा कौन है ?

(अ) O

(ब) M

(स) N

(द) P

(य) इनमें से कोई नहीं

Answer (य) इनमें से कोई नहीं

Q.5 Which of the following is in front of C?

 निम्न में से कौन C के सामने है ?

(अ) M

(ब) O

(स) P

(द) N

(य) इनमें से कोई नहीं

Answer (स) P

– P, Q, R, S, T and U are sitting in a straight line and Utronmuk. P, S P so dear, nor the right of the third row at the end of S is. R, T, is another left. Q, U is the right of another. Q is not at the end of the line.

निर्देशः- P, Q, R, S, T व U उतरोन्मुख होकर एक सीधी पंक्ति में बैठे हैं। P, S के दांए तीसरा है।न तो P और न ही S पंक्ति के अंतिम छोर पर है। R,T के बायें दुसरा है। Q, U के दायें दुसरा है। Q पंक्ति के अंतिम छोर पर नहीं है।

Q.6 Based on the above arrangement is the same as any one of the following four groups of five is made, which is that this group does not  उपरोक्त व्यवस्था के आधार पर निम्न पांच में चार किसी प्रकार समान है उनका एक समुह बनता है, वह कौन सा है जो इस समूह में नहीं आता है ?

(अ) RQ

(ब) TP

(स) SU

(द) SQ

(य) PR

Answer  (द) SQ

Q.7  Between R and U is how many people?

 R और U के बीच कितने लोग बैठे है ?

(अ) कोई नहीं

(ब) एक

(स) दो

(द) तीन

(य) चार

Answer (स) दो

 Q.8  Q What is the point of reference to T?

 T के संदर्भ में Q का स्थान क्या है ?

(अ) दांए तीसरा

(ब) बांए तीसरा

(स) तुरन्त दांए

(द) बांए दुसरा

(य) तुरन्त बाएं

Answer (ब) बांए तीसरा

Q.9 Who is sitting on the far left corner of the line?

पंक्ति के एकदम बांए कोने पर कौन बैठा है ?

(अ) R

(ब) T

(स) U

(द) R या T

(य) इनमें से कोई नहीं

Answer (स) U

  Q.10 From right to left, all individuals should be seated in alphabetical order of seating than the original situation will remain unchanged for some?  

 यदि सभी व्यक्तियों को दांए से बांए वर्णानुक्रम में बैठाया जाये तो बैठने की मूल स्थिति की तुलना में कितनों के स्थान अपरिवर्तित रहेंगें ?

(अ) कोई नहीं

(ब) एक

(स) दो

(द) तीन

(य) चार

Answer  (द) तीन

 

Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book

share..Share on Facebook0Share on Google+0Tweet about this on TwitterShare on LinkedIn0