What is Quad Summit | its purpose | India benefits | Objectives

Current GK, Daily quiz 0 Comments
current affairs gk news banking business economics

What is quad ? Objectives, Principles, Importance and Summit क्वाड क्या है इसका उद्देश्य क्या है | Quad current affairs GK Quiz | What is a product and what is its purpose | इससे भारत का फायदा GK Quiz based on Quad

Quad summit 2024 brief summary :

अमेरिका के डेलावेयर में 22 सितंबर को क्वाड समिट 2024 का आयोजन किया गया. जिसमें इसके सदस्य देशों- भारत की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिका जापान और ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्राध्यक्षों ने भी शिरकत की. इस सम्मेलन में इंडो-पैसिफिक में सहयोग को बढ़ावा देने और यूक्रेन और गाजा में संघर्षों के शांतिपूर्ण समाधान जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई

Daily Visit GK on myshort.in

क्वाड क्या है?

क्वाड चार देशों- भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका का समूह है. यह इन चारो देशों का एक अनौपचारिक मंच है, जहां मिलकर एशिया-प्रशांत क्षेत्र की रणनीतिक सुरक्षा और आपसी सहयोग पर चर्चा होती है. इस समूह का मकसद एशिया-प्रशांत क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा को मजबूत करना है. इसकी शुरुआत साल 2007 में हुई थी. लेकिन एक साल बाद ही 2008 में ऑस्ट्रेलिया इससे अलग हो गया. जिससे यह बंद हो गया. इसके बाद साल 2017 में इसे पुनर्जीवित किया गया.

साल 2017 आते-आते ऑस्ट्रेलिया के रिश्ते चीन के साथ तल्ख होने लगे. जिससे क्वाड के पुनर्जीवित होने का मौका मिला. 2017 में मनीला में आसियान देशों की बैठक के साथ क्वाड देशों की भी मीटिंग हुई.

इसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जापान के पीएम शिंजो आबे और ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष मेलकॉम टर्नबुल ने हिस्सा लिया

क्वाड में चार देश शामिल हैं – संयुक्त राज्य अमेरिका (USA), भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान। क्वाड का एक प्राथमिक उद्देश्य एक स्वतंत्र, खुले, समृद्ध और समावेशी इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के लिए काम करना है।

Quad current affairs GK Quiz

Q 1) Quad summit full form

Ans ) Quadrilateral Security Dialogue (QSD)

Q 2 जब 2010 में QUAD फिर से शुरू हुआ, तो अमेरिकी नौसैनिकों को ऑस्ट्रेलिया के किस द्वीप के पास रखा गया था?
कोको द्वीप
डार्विन
न्यू गिनी
इनमे से कोई भी नहीं
उत्तर. बी

स्पष्टीकरण: अमेरिकी नौसैनिकों को तिमोर सागर और लोम्बोक जलडमरूमध्य की ओर देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के डार्विन के पास रखा गया था।

Telegram Group Join Link
YouTube channel Link
Visit Daily Quiz Link
Visit Latest Job Link
Visit Daily Current GK Link
Join Whatsapp Group Link

Monthly Current Affairs UPSSSC MPPSC PSSSB Exam SSC CGL GD Exam | Monthly current affairs quiz Bank PSSSB Exam SSC CGL GD Exam | Weekly Current Affairs One Line GK Question Class Study | Weekly Current Affairs GK By Myshort | November 20 To 26 Current Affairs Current News | Weekly Current Affairs GK By Myshort | October 15 To 22 Current Affairs Current News | Daily GK Current News Daily GK Current News | Technical latest news | Latest technology news | Latest technology in computer science | Daily Current Affairs | Day wise Current Affairs | Today Current Affairs | Monthly current affairs Current Affairs | Monthly GK | world economy news in Hindi | Current GK world economy Current Affairs | banking updates news | MCQ

Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book

share..Share on Facebook0Share on Google+0Tweet about this on TwitterShare on LinkedIn0