चर्चा में आया एंटी एजिंग ट्रीटमेंट क्या है

Technology, Current GK 0 Comments
current affairs gk news banking business economics

चर्चा में आया एंटी एजिंग ट्रीटमेंट क्या है | What is the anti-aging treatment that came into discussion

एंटी-एजिंग उपचार का मुख्य लक्ष्य उम्र बढ़ने के साथ चेहरे-त्वचा पर दिखाई देने वाले लक्षणों जैसे झुर्रियों, ढीली त्वचा और उम्र के धब्बों को कम करना या इसे डिले करना होता है। जवां बने रहने की चाहत वालों में ये उपाय काफी ट्रेंडिंग रहा है। ये हमारे शरीर में कोलेजन उत्पादन को बढ़ाने, चेहरे की मांसपेशियों को टाइट रखने या फिलर्स के साथ त्वचा का जवां बनाए रखने में मदद करते हैं।

उपचार के ये तरीके शरीर के प्राकृतिक हार्मोनल चक्र को प्रभावित करने वाले हो सकते हैं, जिसका शरीर पर कई प्रकार से नकारात्मक असर हो सकता है।

Daily Visit GK on myshort.in

जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है, उसके साथ ही चेहरे पर महीन रेखाएं, झुर्रियां भी दिखने लगती हैं, चेहरे की स्किन भी धीरे-धीरे लटकने लगती है. मगर इसे रोकने के लिए आजकल कॉस्मेटिक सर्जरी, इंजेक्टेबल फ़िलर्स, बोटॉक्स वग़ैराह का चलन बढ़ा है.

एंटी एजिंग ट्रीटमेंट कुछ दवाओं या दवा और ऐसे कंपाउंड्स के कॉम्बिनेशन से होता है जो बढ़ती उम्र के असर को धीमा करने में मदद करते हैं

इन सबमें ज़्यादा प्रचलित बोटॉक्स है जो एक ऐसा पावरफुल इंजेक्शन है, जो कि हमारी मांसपेशियों को बहुत ही छोटे हिस्से में रिलैक्स करता है. माथे की लकीरें या आंखों के पास दिखने वाली रेखाएं, नाक के आसपास दिखने वाली रेखाओं को कम करने के लिए बोटॉक्स का इस्तेमाल किया जा सकता है.

स्किन में उम्र के साथ कोलेजन कम होने लगता है, मगर फ़िलर्स की मदद से कोलेजन वापस डाला जाता है और चेहरा जवान लगने लगता है.

वहीं एंटी एजिंग के लिए कई लोग ग्लूटाथियोन इंजेक्शन का भी इस्तेमाल करते हैं. ये एक एंटीऑक्सीडेंट है, जो हमारे शरीर की कोशिकाओं को होने वाले डैमेज को रोकने में काम आते हैं. ग्लूटाथियोन अक्सर इंट्रावेनस इंजेक्शन और टैबलेट्स के ज़रिए लिया जाता है.

उम्र के साथ-साथ शरीर ग्लूटाथियोन बनाना कम कर देता है. इसलिए इसे बाहर से लिया जाता है. ऐसा भी माना जाता है कि ग्लूटाथियोन लेने वाले लोगों की त्वचा के रंग में थोड़ा निखार आता है. अगर इंट्रावेनस ग्लूटाथियोन लिया जाए तो उसके नतीजे और बेहतर माने जाते हैं. मगर इसके साइड इफ़ेक्ट्स भी हैं.

Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book

share..Share on Facebook0Share on Google+0Tweet about this on TwitterShare on LinkedIn0