बजट बनाने वाली टीम को क्यों तहखाने में बंद रखा जाता है

Current GK 0 Comments
current affairs gk news banking business economics

Why is the budget team kept locked in the basement बजट बनाने वाली टीम को क्यों तहखाने में बंद रखा जाता है बजट से जुड़े कई दिलचस्प सवालों के जवाब कौन-कौन से अधिकारी होते हैं कैद Why does the Finance Minister bring documents in red cover for the budget? Why does the financial year not start from January 1? Why is the general budget presented on 1 February?

वित्त मंत्री बजट के लिए लाल रंग के कवर में दस्तावेज क्यों लेकर आती हैं वित्तीय वर्ष 1 जनवरी से क्यों नहीं शुरू होता? आम बजट 1 फरवरी को क्यों पेश किया जाता है?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बार लगातार 8वां बजट पेश करेंगी. स्वतंत्र भारत का पहला आम बजट देश के पहले वित्त मंत्री आरके शनमुखम चेट्टी ने पेश किया था.

Daily Visit GK on myshort.in

स्वतंत्र भारत के इतिहास में क्षितिज चंद्र नियोगी (केसी नियोगी) और हेमवती नंदन बहुगुणा (एच.एन. बहुगुणा) वित्त मंत्री होकर भी बजट नहीं पेश कर पाए थे.

सबसे लंबा बजट भाषण सीतारमण ने एक फरवरी, 2020 को दो घंटे 40 मिनट का दिया था. साल 1977 में हीरूभाई मुलजीभाई पटेल का अंतरिम बजट भाषण अब तक का सबसे छोटा भाषण है, जिसमें केवल 800 शब्द हैं

बजट बनाने वाली टीम को क्यों तहखाने में बंद रखा जाता है बजट से जुड़े कई दिलचस्प सवालों के जवाब

वित्त मंत्री (Finance Minister) का बजट भाषण सबसे सुरक्षित दस्तावेज होता है। इसलिए इसे बजट की घोषणा (announced) के दो दिन पहले ही प्रिंटर्स को थमाया जाता है। आपको बता दें कि पहले बजट के पेपर्स राष्ट्रपति भवन के अंदर प्रिंट होते थे, लेकिन साल 1950 के बजट के लीक हो जाने के बाद बजट मिंटो रोड के एक प्रेस में छपने लगा। साल 1980 से बजट नॉर्थ ब्लॉक के बेसमेंट में छप रहा है।

The budget speech of the Finance Minister is the most secure document. Therefore, it is handed over to the printers two days before the budget is announced. Let us tell you that earlier the budget papers were printed inside Rashtrapati Bhavan, but after the budget of 1950 was leaked, the budget started being printed in a press at Minto Road. Since 1980, the budget is being printed in the basement of North Block.

बजट बनाने वाली टीम को तहखाने में बंद क्यों रखा जाता है?

बजट पेश होने से पहले करीब 100 अफसर और कर्मचारी वित्त मंत्रालय के बेसमेंट में सात दिन तक बंद रहते हैं। उनके मोबाइल फोन ले लिए जाते हैं और वे न तो किसी से मिल सकते हैं, न घर जा सकते हैं। यह प्रक्रिया बजट को गोपनीय रखने के लिए की जाती है, ताकि कालाबाजारी और मुनाफाखोरी को रोका जा सके। इसके दौरान, बजट की छपाई भी वित्त मंत्रालय के बेसमेंट में होती है

आम बजट 1 फरवरी को क्यों पेश किया जाता है?

पहले बजट फरवरी के आखिरी कार्य दिवस, यानी 28 या 29 फरवरी को पेश किया जाता था, लेकिन 2017 में मोदी सरकार ने इसे 1 फरवरी कर दिया। इसका कारण था, बजट लागू करने में अधिक समय की आवश्यकता और रेलवे बजट के आम बजट में विलय का फैसला। अब, 1 फरवरी को बजट पेश करने से नए नियमों को लागू करने में अधिक समय मिल पाता है। अंग्रेजों के समय में बजट शाम 5 बजे पेश होता था, क्योंकि उस समय ब्रिटेन में दोपहर 12:30 बजे होते थे। 1999 में अटल सरकार ने यह बदलाव किया और बजट को सुबह 11 बजे पेश किया

वित्त मंत्री बजट के लिए लाल रंग के कवर में दस्तावेज क्यों लेकर आती हैं?

पहले बजट को चमड़े के ब्रीफकेस में रखा जाता था, लेकिन 2019 में निर्मला सीतारमण ने इस परंपरा को तोड़ा और लाल रंग के कपड़े के कवर में बजट दस्तावेज लेकर आईं। यह बदलाव भारतीय परंपराओं के अनुरूप था और इसे ‘पश्चिमी गुलामी से आज़ादी’ का प्रतीक माना गया।

मनी बिल पर राष्ट्रपति की मंजूरी क्यों जरूरी होती है?

मनी बिल को पेश करने से पहले राष्ट्रपति की मंजूरी जरूरी होती है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सिर्फ सरकार ही मनी बिल पेश कर सकती है। राष्ट्रपति का काम बजट को स्वीकार करना होता है, कोई बदलाव करने का अधिकार नहीं होता

बजट में दिए गए आंकड़े एक अनुमान मात्र होते हैं और वास्तव में होने वाले कलेक्शन अलग होते हैं. ऐसे हालातों में, बजट इम्प्लीमेंटेशन काम का बड़ा हिस्सा पूरे साल प्राप्तियों और खर्च को बैलेंस करना भी होता है.

बजट में खर्च की बात करें तो, इनमें प्रमुख मुद्दे ये हैं कि क्या वास्तविक खर्च बजट में दिए गए आंकड़े के अनुरूप है? क्या खर्च की प्राथमिकताओं में बदलाव विशिष्ट क्षेत्रों में लागू किया जा रहा है? और क्या बजट लागू कराने में समस्याएं आ रही है, जैसे कि निर्माण-बकाया भुगतान आदि में

बजट तैयार करने की प्रक्रिया हर साल अगस्त महीने के आखिरी हफ्ते या सितंबर महीने के पहले 15 दिनों के अंदर शुरू हो जाती है. बजट प्रक्रिया शुरू करने के लिए वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आर्थिक मामलों के विभाग का बजट डिविजन, अगस्त/सितंबर में केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों/विभागों/एजेंसियों/संस्थानों को सालाना बजट सर्कुलर जारी करता है

बजट से जुड़े सवाल-जवाब

सवाल: देश में पहला इकोनॉमिक सर्वे कब किया गया था
जवाब: 1950-51

सवाल: भारत का केंद्रीय बजट कौन पेश करता है?
जवाब: वित्त मंत्री

सवाल: भारत में वित्तीय वर्ष की अवधि क्या है?
जवाब: 1 अप्रैल से 31 मार्च

सवाल: स्वतंत्र भारत का केंद्रीय बजट पेश करने वाले पहले वित्त मंत्री का नाम क्या था?
जवाब: आर. के. शनमुखम चेट्टी

सवाल: राजकोषीय घाटा क्या है?
जवाब: कुल व्यय घटा कुल प्राप्तियां (उधार को छोड़कर)

सवाल: भारत के कौन से दो वित्त मंत्री हैं, जिन्हें बजट पेश करने का मौका नहीं मिल पाया?
जवाब: क्षितिज चंद्र नियोगी (केसी नियोगी) और हेमवती नंदन बहुगुणा (एच.एन. बहुगुणा)

सवाल: कौन सा संवैधानिक अनुच्छेद केंद्रीय बजट से संबंधित है?
जवाब: अनुच्छेद 112

सवाल: किस क्षेत्र को केंद्रीय बजट में सबसे अधिक आवंटन मिलता है.
जवाब: रक्षा

सवाल: जीडीपी का क्या अर्थ है?
जवाब: सकल घरेलू उत्पाद

सवाल: अभी तक सबसे लंबा बजट भाषण किस वित्त मंत्री ने दिया है?
जवाब: निर्मला सीतारमण (एक फरवरी, 2020 को दो घंटे)

Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book

share..Share on Facebook0Share on Google+0Tweet about this on TwitterShare on LinkedIn0