Agnipath and Agniveer अग्निवीर scheme update Indian Army Navy Air Force rally bharti job start online form
Job and Career 0 CommentsAgnipath and Agniveer अग्निवीर scheme rally bharti job start online form अग्निपथ योजना की पूरी जानकारी, अग्निपथ योजना की आयु age limit, Education शैक्षणिक योग्यता shaikshanik yogyata. Indian Army, Navy, Air Force तीनों सेनाओं की rally bharti job start online form
Agniveer अग्निवीर scheme योजना के तहत युवाओं को सेना में 4 साल (Agnipath Scheme Job Duration) के लिए Job नियुक्ति दी जाएगी। अग्निपथ योजना में नियुक्ति के लिए पात्रता अन्य भर्तियों के समान ही होगी। लेकिन after 4 साल बाद 75% फीसदी की सेवाएं चार साल बाद समाप्त हो जाएंगी.।
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि 4 साल बाद ये युवा क्या करेंगे? आइए जानते हैं सिलसिलेवार तरीके से इस योजना की पूरी जानकारी.चार साल के बाद सेना की सेवा से बाहर होने वाले 75 फीसदी अग्निवीरों को पेंशन नहीं मिलेगी, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इन्हें कई सरकारी नौकरियों में वरीयता देने की बात कही है
jobalert latest job
Agniveer अग्निवीर scheme rally bharti Education शैक्षणिक योग्यता
इसके लिए योग्यता 12वीं पास होगी। उम्मीदवारों को शारीरिक मानक के आधार पर आंका जाएगा और शारीरिक दक्षता परीक्षण के आधार पर चयन किया जाएगा।
Agniveer अग्निवीर scheme rally bharti Age Limit
अग्निवीर बनने के लिए उम्मीदवार की आयु साढ़े 17 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
Indian Army Navy Air Force rally bharti job start online form online notification registration start: 24 June 2022 and first batch training start from 30 December
Indian Army online form start and apply form : https://joinindianarmy.nic.in
सेना प्रमुख ने एक बयान में कहा कि सरकार का योजना के तहत भर्ती की प्रवेश आयु को बढ़ाकर 23 वर्ष करने का निर्णय 2022 के भर्ती चक्र के लिए है।
इस योजना के तहत 17.5 वर्ष से 21 वर्ष (एक बार की राहत के तौर पर 25 वर्ष) के उम्मीदवारों को चार साल के लिए सेना में ‘अग्निवीर’ के तौर पर भर्ती किया जाएगा. हर साल भर्ती किए जाने वाले 45,000 से 50,000 जवानों में से 75 फीसदी की सेवाएं चार साल बाद समाप्त हो जाएंगी. इन जवानों को रिटायरमेंट के बाद कोई पेन्शन नहीं मिलेगी. बाकी 25 फीसदी जवानों को 15 साल के लिए फिर से सेना में रखा जाएगा.
शेष 75% के लिए क्या है योजना?
चार साल के बाद सेना की सेवा से बाहर होने वाले 75 फीसदी अग्निवीरों को पेंशन नहीं मिलेगी, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इन्हें कई सरकारी नौकरियों में वरीयता देने की बात कही है.
Agnipath and Agniveer अग्निवीर scheme update Indian Army Navy Air Force rally bharti job start
भारतीय वायुसेना ने (Indian Air Force Agniveer Recruitment 2022) start online form date
भारतीय वायुसेना ने (Indian Air Force Agniveer Recruitment 2022) ने ‘अग्निवीरों’ की भर्ती के लिए विवरण जारी किये. IAF की तरफ से जारी की गई रिलीज में सेवा से संबंधित सभी जानकारी दी गई है
वायुसेना की ओर से चयन प्रक्रिया 24 जून से शुरू हो रही है. योजना के तहत 17.5 से 21 साल के बीच का कोई भी भारतीय आवेदन कर सकता है. इसके लिए उसे सबसे पहले मेडिकल टेस्ट से गुजरना पड़ेगा. हालांकि पहले साल के लिए उम्र की उपरी सीमा 23 साल रखी गई है. ‘अग्निवीरों’ को साल में 30 छुट्टियां मिलेंगी, वहीं, डॉक्टर के परामर्श के हिसाब से मेडिकल लीव भी दिया जाएगा
Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book