Current Affairs 07-03-2019 For Banking, SSC, Railways & All Competitive Exams
Current GK, Daily quiz 0 CommentsWelcome to Current Affairs Today. Current Affairs Today update on 07 March 2019 is your source for latest and Best Daily Current Affairs 2019: Current Affairs Q&A for competitive exams UPSC, TNPSC, IAS, RRB and Latest Current Affairs 2019 for banking exams IBPS PO Clerk, SBI and oday updates for Bank PO & Clerk Exams, Insurance, UPSC, SSC, Railway, State PSC.
Current Affairs – 07 March 2019, 2019 And GK Question & Answers
Question(1).What is the name of the program run by ISRO for connecting schoolchildren recently with space related programs?
इसरो द्वारा हाल ही में स्कूली बच्चों को अंतरिक्ष संबंधी कार्यक्रमों के साथ जोड़ने के लिए चलाए गये कार्यक्रम का क्या नाम है?
(A).KAROKA
(B).VATAN
(C).URJA
(D).YUVIKA
Question(2).According to the report released recently by Greenpeace, which of the following cities has been described as the most polluted city in the world?
हाल ही में ग्रीनपीस द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार निम्नलिखित में से किस शहर को विश्व का सबसे प्रदूषित शहर बताया गया है?
(A) Ludhiana
(B). Gurujram
(C). Islamabad
(D). Peaching
(A).लुधियाना
(B).गुरुग्राम
(C).इस्लामाबाद
(D).पेइचिंग
Question(3).which Indian city is the Indo-Russian joint venture of the AK-203 rifle launched?
भारत के किस शहर में AK-203 राइफल बनाए जाने का भारत-रूस संयुक्त उपक्रम आरंभ किया गया है?
(A). Chennai
(B). Kapurthala
(C). Amethi
(D). Ranchi
(A).चेन्नई
(B).कपूरथला
(C).अमेठी
(D).रांची
Question(4).What was the launch of ‘One Nation, One Card’ scheme from Prime Minister Modi recently?
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा हाल ही में किस स्थान से ‘वन नेशन, वन कार्ड’ योजना का शुभारंभ किया गया?
(A). Ahmedabad
(B). Patna
(C). Mumbai
(D).Jhansi (City in Uttar Pradesh)
Question(5).Which of the following has recently been appointed the Chairman of the Tea Board?
निम्नलिखित में से किसे हाल ही में चाय बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया है?
(A). De Silva
(B). P.K. Bezbarua
(C). N. K. Srinivasan
(D). Silver Tokas
(A).आर. डिसिल्वा
(B).पी.के. बेजबरुआ
(C).एन.के.श्रीनिवासन
(D).रजत टोकस
Question(6).Prime Minister Narendra Modi launched ‘Prime Minister Shram Yogi Mannhan Yojana’ from which state on March 05, 2019?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 05 मार्च 2019 को किस राज्य से ‘प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना’ का शुभारंभ किया?
(A) Gujarat
(B). Bihar
(C). Punjab
(D). Jharkhand
Question(7).Reserve Bank of India (RBI) recently imposed a fine of Rs 11 crore on Karnataka Bank, United Bank of India, Indian Overseas Bank and Kisy Bank?
भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने हाल ही में कर्णाटका बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज़ बैंक और किस बैंक पर कुल 11 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया है?
(A) State Bank of India
(B). Karur Vysya Bank
(C). Punjab National Bank
(D). Bank of Baroda
(A).भारतीय स्टेट बैंक
(B).करूर वैश्य बैंक
(C).पंजाब नेशनल बैंक
(D).बैंक ऑफ बड़ौदा
Question(8).Kumbh Mela released in Prayagraj (Uttar Pradesh) How many Guinness World Records are made in one week in 2019?
प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में जारी कुंभ मेला 2019 में एक हफ्ते में कितने गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बने हैं?
(A).10
(B).08
(C).07
(D).03
Question(9).According to the study of the US-based International Food Policy Research Institute, which country has an economic loss of Rs 2 lakh crore annually due to pollution caused by pollution?
अमेरिका स्थित इंटरनैशनल फूड पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्टडी के मुताबिक, पराली जलाने के कारण होने वाले वायु प्रदूषण से किस देश को सालाना 2 लाख करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान होता है?
(A) Nepal
(B). China
(C). India
(D) Russia
Question(10). According to reports, in which state did the Central Government give approval for the Special Economic Zone (SEZ) project of Rs 14,000 crore of Adani Power?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार ने किस राज्य में अडानी पावर की 14,000 करोड़ रुपये की विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज़) परियोजना को मंज़ूरी दे दी है?
(A). Jharkhand
(B). Bihar
(C). Punjab
(D) Gujarat
Check: All Answers
(1).(D) YUVIKA
Details: Indian Space Research Organization (ISRO) has started a special program called “YuviKA” for school children from this year. The objective of this program is to highlight the interest of the students mainly in emerging areas of space operations.
विवरण: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने इस वर्ष से स्कूली बच्चों के लिए “युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम” (YUVIKA) नामक एक विशेष कार्यक्रम शुरू किया है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य मुख्य रूप से अंतरिक्ष कार्यकलापों के उभरते क्षेत्रों में छात्रों की रुचि जगाना है.
(2).(B) गुरुग्राम
Description: Studies jointly organized by IQAIR Aerospace and Greenpeace organizations working on environmental issues have found that Delhi is the most polluted capital in the world. Whereas, Gurujram is the world’s most polluted city.
विवरण: पर्यावरण संबंधी मुद्दों पर काम करने वाले संगठन आईक्यूएयर एयरविज़ुअल और ग्रीनपीस द्वारा संयुक्त रूप से किये गये अध्ययन में पाया गया कि दिल्ली विश्व की सबसे अधिक प्रदूषित राजधानी है. जबकि, गुरुग्राम विश्व के सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में अव्वल है.
(3).(C) अमेठी
Description: Prime Minister Narendra Modi inaugurated the Ordnance Factory of India-Russia in Amethi district of Uttar Pradesh. India-Russia (Indo-Russia) Rifle Pvt. Ltd. is a joint project of the Ordnance Factory of India and the establishment of Russia.
विवरण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में भारत-रूस के आयुध कारखाने का उद्घाटन किया. भारत-रूस (इंडो-रशिया) राइफल प्राइवेट लिमिटेड भारत की आयुध फैक्टरी और रूस के प्रतिष्ठान का जॉइंट प्रोजेक्ट है.
(4).(A) अहमदाबाद
Description: Prime Minister Narendra Modi recently launched the National Common Mobility Card (NCMC) made from home in Ahmedabad. This service has been started to enable people to pay various types of transportation charges including metro services and toll tax across the country.
विवरण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अहमदाबाद से स्वदेश निर्मित नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) का शुभारंभ किया. लोगों को देशभर में मेट्रो सेवाओं और टोल टैक्स समेत कई तरह के परिवहन शुल्क का भुगतान करने में सक्षम बनाने के लिए यह सेवा आरंभ की गई है.
(5).(B) पी.के. बेजबरुआ
Description: The Union Commerce and Industry Ministry recently signed the P.K. Bezbaruah approved the appointment of Chairman of the T Board again. He is the first non-IAS chairman of the board.
विवरण: केन्द्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय ने हाल ही पी.के. बेजबरुआ को पुनः टी बोर्ड के चेयरमैन नियुक्त किये जाने को मंज़ूरी दी. वे टी बोर्ड के पहले गैर-आईएएस चेयरमैन हैं.
(6).(A). गुजरात
Description: Prime Minister Narendra Modi launched ‘Prime Minister Shram Yogi Mannhan Yojana’ from Gandhinagar in Gujarat. Under this scheme, there is a provision to provide monthly pension of Rs 3,000 to the unorganized sector employees after 60 years of age.
विवरण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गांधीनगर से ‘प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना’ का शुभारंभ किया. इस योजना के तहत 60 वर्ष की आयु के बाद असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को 3000 रुपये की मासिक पेंशन प्रदान करने का प्रावधान है.
(7).(B). करूर वैश्य बैंक
Description: The Reserve Bank of India (RBI) has imposed a fine of Rs 11 crore on Karnataka Bank, United Bank of India, Indian Overseas Bank and Karur Vysya Bank. This penalty has been imposed if the guidelines related to the SWIFT system are not followed by the guidelines. Messaging network that safely sends information-instructions using the code system by SWIFT financial institutions
विवरण: भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने कर्णाटका बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज़ बैंक और करूर वैश्य बैंक पर कुल 11 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया है. स्विफ्ट प्रणाली से जुड़े सॉफ्टवेयर को लेकर दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने पर यह जुर्माना लगाया गया है. स्विफ्ट वित्तीय संस्थानों द्वारा कोड प्रणाली का इस्तेमाल करके जानकारी-निर्देशों को सुरक्षित रूप से भेजने वाला मेसेजिंग नेटवर्क है।
(8).(D) 03
Details: Kumbh Mela released in Prayagraj (Uttar Pradesh) has created 3 Guinness World Records in a week in 2019. The most recent record is made of boggling on the ground in most places by most people at several places. Prior to this, the fair had the record for ‘Parade of most buses’ and ‘Most people’s contribution in a hand printed painting in 8 hours’.
विवरण: प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में जारी कुंभ मेला 2019 में एक हफ्ते में 3 गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बने हैं. सबसे ताज़ा रिकॉर्ड एक साथ कई जगहों पर सर्वाधिक लोगों द्वारा ज़मीन पर झाड़ू लगाने का बना है. इससे पहले, मेले में ‘सर्वाधिक बसों की परेड’ और ‘8 घंटे में एक हैंडप्रिंटिंग पेंटिग में सर्वाधिक लोगों का योगदान’ के रिकॉर्ड बने थे.
(9).(C) भारत
Description: According to the study of the US-based International Food Policy Research Institute, India gets financial loss of Rs 2 lakh crore annually due to pollution caused by pollution. At the same time, there is a loss of about 50,000 crore / year from pollution caused by firecrackers.
विवरण: अमेरिका स्थित इंटरनैशनल फूड पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्टडी के मुताबिक, पराली जलाने के कारण होने वाले वायु प्रदूषण से भारत को सालाना 2 लाख करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान होता है. वहीं, पटाखों से होने वाले प्रदूषण से करीब 50,000 करोड़/वर्ष का नुकसान होता है.
(10).(A) झारखंड
Description: According to the reports, the government has approved the Special Economic Zone (SEZ) project of Adani Power of Rs 14,000 crore in Jharkhand. Adani Power of industrialist Gautam Adani had sought approval from the government for setting up this project spread over 425 hectares. Significantly, all the power of this project will be exported to Bangladesh.
विवरण: रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार ने झारखंड में अडानी पावर की 14,000 करोड़ रुपये की विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज़) परियोजना को मंज़ूरी दे दी है. उद्योगपति गौतम अडानी की अदाणी पावर ने 425 हेक्टेयर क्षेत्र में फैली इस परियोजना को लगाने के लिए सरकार से मंज़ूरी मांगी थी. गौरतलब है कि इस परियोजना की सारी बिजली बांग्लादेश को निर्यात की जाएगी।