Current Affairs 10-02-2019 For Banking, SSC, Railways & All Competitive Exams

Current GK, Daily quiz , , , , 0 Comments
Current Affairs Quiz Question & Answers

Welcome to Current Affairs Today. Current Affairs Today update on 10 February 2019 is your source for latest and Best Daily Current Affairs 2019: Current Affairs Q&A for competitive exams UPSC, TNPSC, IAS, RRB and Latest Current Affairs 2019 for banking exams IBPS PO Clerk, SBI and oday updates for Bank PO & Clerk Exams, Insurance, UPSC, SSC, Railway, State PSC.

 

Current Affairs – 10 February, 2019 And GK Question & Answers

Question(1). US President Donald Trump has recently nominated the President of the World Bank for whom?

Daily Visit GK on myshort.in

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में किसे विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किया है?

(A) .Malenia Trump

(B). John Luc

(C). David Malpus

(D). Deaf Daniel

Question(2). which place was the Atomic Tech-2019 conference held?

परमाणु टेक-2019 सम्मेलन निम्नलिखित में से किस स्थान पर आयोजित किया गया?

(A). Bengaluru

(B). Chandigarh

(C).New Delhi

(D).Chennai

Question(3). In the interim budget 2019-20, under the Prime Minister Kisan Award Fund Scheme announced by Finance Minister Piyush Goyal, how much land will the farmers be given the benefit of the scheme?

अंतरिम बजट 2019-20 में वित्त मंत्री पीयूष गोयल द्वारा घोषित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत कितनी भूमि तक के किसान को योजना का लाभ दिया जायेगा?

(A).दो हेक्टेयर अथवा इससे कम

(B).डेढ़ हेक्टेयर अथवा इससे कम

(C).एक हेक्टेयर अथवा इससे कम

(D).उपरोक्त में से कोई नहीं

Question(4).In Uttar Pradesh’s budget 2019-20, how much has been allocated for pipe drinking water scheme in villages battling Bundelkhand, Vindhya region and water crisis?

उत्तर प्रदेश बजट 2019-20 में बुंदेलखंड, विंध्य क्षेत्र और पानी के संकट से जूझ रहे गांवों में पाइप पेयजल योजना के लिए कितनी राशि आवंटित की गई है?

(A).1500 करोड़ रुपये

(B).2000 करोड़ रुपये

(C).2500 करोड़ रुपये

(D).3000 करोड़ रुपये

Question(5). Rajasthan government has announced how many rupees per month to increase the pension of freedom fighters?

राजस्थान सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन बढ़ाकर कितने रुपये प्रति माह करने का घोषणा किया है?

(A).20,000 रुपये प्रति माह

(B).25,000 रुपये प्रति माह

(C).35,000 रुपये प्रति माह

(D).45,000 रुपये प्रति माह

Question(6). Recently, which government has launched 16 bikes ambulances for narrow places?

हाल ही में किस सरकार ने संकरी जगहों के लिए 16 बाइक ऐम्बुलेंस लॉन्च की हैं?

(A). Government of Delhi

(B) .Bihar Government

(C). Government of Jharkhand

(D) None of these

Question(7). How much lakhs of rupees has been made by RBI the limit of agricultural loans without guarantee to small and marginal farmers?

आरबीआई ने छोटे और सीमांत किसानों को बिना गारंटी मिलने वाले कृषि ऋण की सीमा बढ़ाकर कितने लाख रुपये कर दी है?

(A).2.6 लाख रुपये

(B).3.6 लाख रुपये

(C).4.6 लाख रुपये

(D).1.6 लाख रुपये

Question(8). In the central hall of the Parliament House, the deadly statue of the late former Prime Minister will be installed on February 12?

संसद भवन के सेंट्रल हॉल में किस दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री की आदमकद प्रतिमा 12 फरवरी को लगाई जाएगी?

(A).Atal Bihari Vajpayee

(B).Pandit jawaharlal nehru

(C).Indra Kumar Gujral

(D) .Vishwanath Pratap Singh

Question(9). How many places have India reached with the leap of eight places in the International Intellectual Property (IP) Index?अंतरराष्ट्रीय बौद्धि

क संपदा (आईपी) सूचकांक में भारत आठ स्थानों की छलांग के साथ कितने पायदान पर पहुंच गया?

(A).16वें

(B).46वें

(C).36वें

(D).26वें

 

Check: All Answers

(1).(C) डेविड मल्पस

विवरण: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने प्रमुख आर्थिक सलाहकारों में से एक डेविड मल्पस को विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किया है. डेविड मल्पस वर्तमान में कोषागार विभाग में अंडर सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत्त हैं.

(2).(C) नई दिल्ली

विवरण: विदेश मंत्रालय और परमाणु ऊर्जा विभाग (डीएई) द्वारा नई दिल्ली में ‘परमाणु टेक-2019’ सम्मेलन में आयोजित किया गया. इस सम्मेलन में परमाणु ऊर्जा और विकिरण प्रौद्योगिकियों से संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया.

(3).(A) दो हेक्टेयर अथवा इससे कम

विवरण: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के दिशा निर्देशों के अनुसार खेती योग्य भूमि दो हेक्टेयर अथवा इससे कम वाले किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा.

(4).(D) 3000 करोड़ रुपये

विवरण: उत्तर प्रदेश बजट 2019-20 में बुंदेलखंड, विंध्य क्षेत्र और पानी के संकट से जूझ रहे गांवों में पाइप पेयजल योजना के लिए 3,000 करोड़ रुपये प्रस्तावित किया गया है.

(5).(B) 25,000 रुपये प्रति माह

विवरण: राजस्थान सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन बढ़ाकर 25,000 रुपये प्रति माह करने का घोषणा किया है. स्वतंत्रता सेनानियों को अब हर महीने 4,000 रुपये की जगह 5,000 रुपये चिकित्सा भत्ता भी मिलेगा.

(6).(A) दिल्ली सरकार

विवरण: दिल्ली सरकार ने 07 फरवरी 2019 को संकरी जगहों के लिए 16 बाइक ऐम्बुलेंस लॉन्च कर दीं जिनमें ऑक्सीजन सिलिंडर, फर्स्ट ऐड किट, ड्रेसिंग करने के लिए सामान, एयर-स्प्लिन्ट्स और कम्युनिकेशन डिवाइस समेत कई चीजें होंगी.

(7).(D) 1.6 लाख रुपये

विवरण: आरबीआई ने छोटे और सीमांत किसानों को बिना गारंटी मिलने वाले कृषि ऋण की सीमा बढ़ाकर 1.6 लाख रुपये कर दी है. फिलहाल, किसानों को 2010 में निर्धारित सीमा के तहत 1 लाख रुपये तक का कृषि ऋण बिना गारंटी मिलता है.

(8).(A) अटल बिहारी वाजपेयी

विवरण: संसद भवन के सेंट्रल हॉल में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद प्रतिमा 12 फरवरी को लगाई जाएगी. गौरतलब है कि वाजपेयी वर्ष 1996 में 13 दिन, 1998-99 में 13 महीने और 1999-2004 तक देश के प्रधानमंत्री रहे थे.

Current Affairs – 09 February, 2019 And GK Question & Answers

Current Affairs – 08 February, 2019 And GK Question & Answers

Current Affairs – 06 February, 2019 And GK Question & Answers

Current Affairs – 05 February, 2019 And GK Question & Answers

Current Affairs – 04 February, 2019 And GK Question & Answers

Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book

share..Share on Facebook0Share on Google+0Tweet about this on TwitterShare on LinkedIn0