Current Affairs 25-01-2019 for Banking, SSC, Railways & All competitive Exams

Current GK, Daily quiz , , 0 Comments
Current Affairs Quiz Question & Answers

Welcome to Current Affairs Today. Current Affairs Today update on 25 January 2019 is your source for latest and Best Daily Current Affairs 2019: Current Affairs Q&A for competitive exams UPSC, TNPSC, IAS, RRB and Latest Current Affairs 2019 for banking exams IBPS PO Clerk, SBI and oday updates for Bank PO & Clerk Exams, Insurance, UPSC, SSC, Railway, State PSC.

 

More. Read this beneficial affairs and try free quiz on latest current affairs 2019 question and answers, this Daily Current Affairs 25-01-2019 resource yields the facts about the events of International affairs, National, Sports, Business, Banking Current Affairs of 2019 and more which are betterment for the Government & Private Job aspirants.

Daily Visit GK on myshort.in

Current Affairs – 24 January, 2019 And GK Question & Answers

Question(1).Prime Minister Narendra Modi recently inaugurated a museum built in memory of Netaji Subhash Chandra Bose at which National Memorial site?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस राष्ट्रीय स्मारक स्थल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की याद में बनाये गये संग्रहालय का उद्घाटन किया है?

(A).क़ुतुब मीनार

(B).ताजमहल

(C).इंडिया गेट

(D).लाल किला

Question(2).According to the rating agency Crisil, which state was at the top of the rate of growth rate of 11.3% in the fiscal year 2017-18?

रेटिंग्स एजेंसी क्रिसिल की रिपोर्ट के मुताबिक, कौन सा राज्य 11.3% की दर के साथ वित्त वर्ष 2017-18 में राज्यों के विकास दर के मामले में टॉप पर रहा?

(A).बिहार

(B).उत्तर प्रदेश

(C).मध्य प्रदेश

(D).राजस्थान

Question(3). Which of the following countries will be organized in the 14th session of the UNCCD (United Nations Convention to Fight Desertification) Conference of Parties?

यूएनसीसीडी (मरुस्थलीकरण से लड़ने के लिए सयुक्त राष्ट्र अभिसमय) कांफ्रेंस ऑफ़ पार्टीज के 14वें सत्र का आयोजन निम्नलिखित में से किस देश में किया जायेगा?

(A).स्वीडन

(B).दुबई

(C).भारत

(D).ऑस्ट्रेलिया

Question(4). According to the verdict given by the Supreme Court, what is the percentage of the legal limit of disqualification for the judicial officer to be recruited and seen?

सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गये फैसले के अनुसार न्यायिक अधिकारी पद के लिए सुनाई और देखने में अयोग्यता की वैध सीमा कितना प्रतिशत निर्धारित है?

(A).40%

(B).50%

(C).60%

(D).70%

Question(5). Which scientist honored with Bharat Ratna has been selected for the first Sheikh Sauda International Award recently?

भारत रत्न से सम्मानित किस वैज्ञानिक को हाल ही में प्रथम शेख सौद अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है?

(A).सीएनआर राव

(B).टीएन चंद्रशेखरन

(C).आरके स्वामी

(D).विश्वास राव

Question(6). Which country’s national bank has banned the use of Indian currency worth more than Rs 100 in the country?

किस देश के राष्ट्रीय बैंक ने देश में 100 रुपये से अधिक मूल्य के भारतीय नोटों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है?

(A).नेपाल

(B).चीन

(C).रूस

(D).जापान

Question(7). France and which country have signed a new friendship treaty ‘Ahen’, whose purpose is to defend each other, increase friendship between the two countries and improve the living standards of the two countries?

फ्रांस और किस देश ने एक नई मैत्री संधि ‘आहेन’ पर हस्ताक्षर कर दिए हैं जिसका उद्देश्य एक-दूसरे का बचाव, दोनों देशों में मित्रता बढ़ाना और दोनों देशों के नागरिकों के जीवनस्तर में सुधार करना है?

(A).नेपाल

(B).पाकिस्तान

(C).श्रीलंका

(D).जर्मनी

Question(8). According to a report by Research and Consultancy firm Wood McKenzie, which of the following countries in terms of demand for crude oil can beat China in 2019 and become the world’s second largest oil consumer country?

रिसर्च व कंसल्टेंसी फर्म वुड मैकेंज़ी की रिपोर्ट के मुताबिक, कच्चे तेल की मांग के मामले में निम्न में से कौन सा देश वर्ष 2019 में चीन को पछाड़कर दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा तेल उपभोक्ता देश बन सकता है?

(A).रूस

(B).नेपाल

(C).भारत

(D).पाकिस्तान

Question(9). Which Indian wicketkeeper-batsman has been selected as the ICC’s Emerging Player of the Year 2018?

किस भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ को आईसीसी के पुरुष इमर्जिंग प्लेयर ऑफ इयर 2018 चुना गया है?

(A).ऋषभ पंत

(B).महेंद्र सिंह धोनी

(C).दिनेश कार्तिक

(D).नमन ओझा

Question(10).According to Andhra Pradesh Chief Minister Chandrababu Naidu, how many percent of the reservation given to the financially backward classes of the general category will be given to the people of Kapus in the state?

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के अनुसार, सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े तबके को दिए गए 10 प्रतिशत के आरक्षण में से कितने प्रतिशत राज्य के कापू जाति के लोगों को दिया जाएगा?

(A).7%

(B).8%

(C).5%

(D).4%

Check: All Answers

(1).(B). लाल किला (Red Fort is a historic fort in the city of Delhi in India.)

विवरण: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 122वीं जयंती के अवसर पर 23 जनवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली में लालकिले में सुभाष चंद्र बोस संग्रहालय का उद्घाटन किया. इस संग्रहालय में सुभाष चंद्र बोस और आजाद हिंद फौज से जुड़ीं चीजों को प्रदर्शित किया गया है.

(2).(A).Bihar Indian state

विवरण: रेटिंग्स एजेंसी क्रिसिल की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार वित्त वर्ष 2017-18 में 11.3% की दर के साथ राज्यों के विकास दर के मामले में टॉप पर रहा. जीडीपी के मामले में आंध्र प्रदेश और गुजरात क्रमशः दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे.

(3).(C). India

विवरण: भारत में UNCCD (मरुस्थलीकरण से लड़ने के लिए सयुक्त राष्ट्र अभिसमय) कांफ्रेंस ऑफ़ पार्टीज के 14वें सत्र का आयोजन किया जायेगा. इस सत्र में मरुस्थलीकरण तथा भूमि के निम्नीकरण के मुद्दे पर चर्चा की जायेगी.

(4).(B). 50%

विवरण: सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले पर फैसला सुनाते हुए कहा है कि न्यायिक अधिकारी पद के लिए सुनाई और देखने में अयोग्यता की वैध सीमा 50 प्रतिशत है. हाल ही में न्यायिक अधिकारी पद के लिए विकलांगता संबंधित एक याचिका दायर की गई थी जिसके तहत यह फैसला सुनाया गया है.

(5).(A). C. N. R. Rao Indian chemist

विवरण: भारत रत्न से सम्मानित प्रसिद्ध वैज्ञानिक सीएनआर राव को प्रथम शेख सौद अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की संस्था सेंटर फॉर एडवांस मैटेरियल द्वारा उन्हें यह पुरस्कार मैटेरियल रिसर्च के लिए दिया जाएगा.

(6).(A).Nepal Country in South Asia

विवरण: नेपाल राष्ट्र बैंक ने देश में 100 रुपये से अधिक मूल्य के भारतीय नोटों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है. नेपाली नागरिकों को भारत के अतिरिक्त किसी अन्य देश में 2,000 रुपये, 500 रुपये और 200 रुपये के नोट ले जाने और लाने की अनुमति नहीं होगी.

(7).(D).Germany

विवरण: फ्रांस और जर्मनी ने एक नई मैत्री संधि ‘आहेन’ पर हस्ताक्षर कर दिए हैं जिसका उद्देश्य एक-दूसरे का बचाव, दोनों देशों में मित्रता बढ़ाना और दोनों देशों के नागरिकों के जीवनस्तर में सुधार करना है.

(8).(C).India

विवरण: रिसर्च व कंसल्टेंसी फर्म वुड मैकेंज़ी की रिपोर्ट के मुताबिक, कच्चे तेल की मांग के मामले में भारत वर्ष 2019 में चीन को पछाड़कर दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा तेल उपभोक्ता देश बन सकता है. फिलहाल, इस मामले में अमेरिका पहले पायदान पर है.

(9).(A). Rishabh Pant (Indian cricketer)

विवरण: भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत आईसीसी के पुरुष इमर्जिंग प्लेयर ऑफ इयर 2018 चुने गए हैं. पिछले साल पंत इंग्लैंड में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने थे.

(10).(C). 5%

विवरण: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े तबके को दिए गए 10% के आरक्षण में से 5% राज्य के कापू जाति के लोगों को दिया जाएगा.

Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book

share..Share on Facebook0Share on Google+0Tweet about this on TwitterShare on LinkedIn0