One Liner Current Affairs | 28 May 2023 News In Short And Brief | Recently which country successfully tested a Ballistic Missile

Current GK 0 Comments
Current affairs 2019

One Liner Current Affairs | 28 May 2023 News In Short And Brief | Recently which country successfully tested a ‘Ballistic Missile’? | Between which two cities will the first Vande Bharat Express train of Uttarakhand run?

Current Affairs Questions | Technical latest news | Latest technology news | Latest technology in computer science | Daily Current Affairs | Day wise Current Affairs | Today Current Affairs | Monthly current affairs Current Affairs | Monthly GK | world economy news in Hindi | Current GK world economy Current Affairs | banking updates news | MCQ |

One Liner Current Affairs | 28 May 2023 News In Short And Brief

Daily Visit GK on myshort.in

Question. Recently which country successfully tested a ‘Ballistic Missile’?
Answer: Iran
Explanation :
• Iran has recently successfully tested a ballistic missile, this missile has been named Khorramshahr-4 and Khyber. The range of this missile is 2000 km.
• The capital of Iran is Tehran.
• Iran has become a new member of SCO.

प्रश्न. हाल ही में किस देश के द्वारा एक ‘बैलिस्टिक मिसाइल’ का सफल परीक्षण किया गया ?
उत्तर : ईरान
व्याख्या :
• ईरान ने हाल ही में एक बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया इस मिसाइल का नाम खोर्रमशहर-4 और खैबर रखा गया है। इस मिसाइल का रेंज 2000 किलोमीटर का है।
• ईरान की राजधानी तेहरान है।
• SCO का नया सदस्य ईरान बना है।

Question. Between which two cities will the first Vande Bharat Express train of Uttarakhand run?
Answer: Dehradun and Delhi
Explanation :
• Uttarakhand’s first and India’s 17th Vande Bharat Express train will run between Anand Vihar (Delhi) and Dehradun (Devbhoomi) under the Make in India scheme at a cost of 100 crores. Launched through This train will work on armor system so that two trains will not collide with each other.

प्रश्न. उत्तराखंड की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन किन दो शहरों के बीच चलाई जाएगी ?
उत्तर : देहरादून और दिल्ली
व्याख्या :
• उत्तराखंड की पहली एवं भारत की 17वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 100 करोड़ की लागत से मेक इन इंडिया योजना के अंतर्गत आनंद विहार (दिल्ली) एवं देहरादून (देवभूमि) के बीच चलाई जाएगी इस ट्रेन को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा ऑनलाइन वीडियो के माध्यम से लांच किया गया। यह ट्रेन कवच प्रणाली पर कार्य करेगी जिससे दो ट्रेनें आपस में नहीं टकराएंगी।
• वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेमी हाई स्पीड से चलने वाले ट्रेन है जिसकी कोचों को चेन्नई में बनाया जाता है एवं इस ट्रेन की शुरुआत 2019 से किया गया।
• भारत में 400 वंदे भारत ट्रेन चलाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
• पहली और दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन क्रमशाह दिल्ली से वाराणसी एवं दिल्ली से कटरा के बीच चलाई गई।

प्रश्न. झारखंड में देश का सबसे बड़ा उच्च न्यायालय का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया ?
उत्तर : भारत के राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू जी के द्वारा
व्याख्या :
• झारखंड राज्य में क्षेत्रफल की दृष्टि से देश के सबसे बड़े उच्च न्यायालय का उद्घाटन भारत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ जी के उपस्थिति में भारत के राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू जी के द्वारा किया गया, द्रोपति मुर्मू जी झारखंड के राज्यपाल भी रह चुकी हैं।
• बेंच की दृष्टि से इलाहाबाद उच्च न्यायालय भारत का सबसे बड़ा उच्च न्यायालय है।
• सिक्किम में देश का सबसे छोटा उच्च न्यायालय है।
• भारत में कुल 25 उच्च न्यायालय है जिसमें कोलकाता उच्च न्यायालय सबसे पुराना है।
• भारतीय संविधान का अनुच्छेद 214 उच्च न्यायालय की व्याख्या करता है।

प्रश्न. ‘हमार सुघ्घर लाइका अभियान’ किस राज्य में शुरू किया गया ?
उत्तर : छत्तीसगढ़
व्याख्या :
• छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में ‘भरोसे का सम्मेलन’ एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था इसी कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा ‘हमार सुघघर लाइका’ अभियान को शुरू किया गया।
• इस अभियान के अंतर्गत 1800 कुपोषित बच्चों को पोषण प्रदान करना है।

प्रश्न. किस राज्य के सरकार द्वारा ‘शासन अपल्या दरी पहल’ को शुरू किया गया ?
उत्तर : महाराष्ट्र सरकार द्वारा
व्याख्या :
• सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा अपल्या दरी पहल को महाराष्ट्र के सतारा जिले से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी के द्वारा शुरू किया गया जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम 75,000 लोगों को शामिल किया जाएगा और उन्हें सरकार के योजनाओं से अवगत कराया जाएगा।

प्रश्न. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गोवा ने किस राज्य के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है ?
उत्तर : उत्तराखंड
व्याख्या :
• पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गोवा एवं उत्तराखंड के बीच एक ज्ञापन समझौता (MoU) पर हस्ताक्षर किया गया।
• पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्वदेश दर्शन के अंतर्गत देखो अपना देश योजना को लांच किया गया और इस योजना के अंतर्गत एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना को भी लांच किया गया  जिसमें कई राज्य मिलकर पर्यटन के लिए कार्य करते हैं।
• अक्टूबर 2023 में नेशनल गेम का आयोजन गोवा में किया जाएगा।

प्रश्न. हाल ही में ‘सामर्थ्य’ मिशन की शुरुआत कहांँ से किया गया ?
उत्तर : उत्तर प्रदेश के लखनऊ से
व्याख्या :
• ग्राम पंचायतों के लिए पंचायत मंत्रालय के द्वारा सामर्थ मिशन की शुरुआत आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में उत्तर प्रदेश के लखनऊ से शुरू किया गया इस मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया जाएगा। यह मिशन 15 अगस्त 2023 तक चलेगा।

Join telegram channel : Click and Join My Telegram Channel

Current Affairs for Patwari exam, PSSSB Exam, CTET Exam, PSTET Exam GK, Clerk Exam Current Affairs, Constable Bharti Exam GK Rajasthan Police Exam GK SI, Punjab police Exam GK, UP police exam General Science, Bihar police constable General Awareness, and Current Affairs, Madhya Pradesh constable exam General Knowledge MP SI Exam, Chhattisgarh sub inspector CG Police Constable Exam Current Affairs, Technology, Science, Sports Business, Economy & Banking Market News GK one liner current affairs in Hindi and English | Current Affairs Questions | Constable Bharti Exam Current Affairs General Knowledge

DELHI POLICE HEAD CONSTABLE GK GS PREVIOUS YEAR | Delhi police paper samanya gyan | Chandigarh Police Constable SI General Knowledge, Current Affairs | Andhra Pradesh police constable General Science GK AP police constable SI Current Affairs | Karnataka police constable General Science GK General Knowledge, Current Affairs Assam, Telangana, Orissa

Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book

share..Share on Facebook0Share on Google+0Tweet about this on TwitterShare on LinkedIn0