One Liner Current Affairs By Myshort | 27 July 2023 Current Affairs | Daily GK Current News
Current GK 0 CommentsOne Liner Current Affairs By Myshort | 27 July 2023 Current Affairs | Daily GK Current News | Current Affairs Questions | Technical latest news | Latest technology news | Latest technology in computer science | Daily Current Affairs | Day wise Current Affairs | Today Current Affairs | Monthly current affairs Current Affairs | Monthly GK | world economy news in Hindi | Current GK world economy Current Affairs | banking updates news | MCQ
One Liner Current Affairs By Myshort | 27 July 2023 Current Affairs | Daily GK Current News
Recently in which country a record 52.2 degree Celsius temperature has been recorded in the middle of July ?
हाल ही में किस देश में जुलाई के मध्य में रिकार्ड 52.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है ?
Answer: — China/चीन
Which IIT has signed MoU with Indian Council of World Affairs recently ?
हाल ही में किस IIT भारतीय विश्व मामलों की परिषद के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं ?
Answer: — IIT Guwahati/IIT गुवाहाटी
When was International Moon Day celebrated recently ?
हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय चन्द्रमा दिवस कब मनाया गया ?
Answer: — July 20/20 जुलाई
Which state has recently introduced a bill to guarantee minimum income ?
हाल ही में किस राज्य ने न्यूनतम आय की गारंटी के लिए विधेयक पेश किया है ?
Answer: — Rajasthan/राजस्थान
Who has been appointed as the 25th Director General of the Indian Coast Guard recently ?
हाल ही में किसे भारतीय तटरक्षक के 25 महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ?
Answer: — Rakesh Pal/राकेश पाल
Recently the Chief Minister of which state has released a book named Raag Prakash ?
हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने राग प्रकाश नामक पुस्तक का विमोचन किया है ?
Answer: — Himachal Pradesh/हिमाचल प्रदेश
Who will host the 69th edition of Filmfare Awards recently ?
हाल ही में कौन फिल्मफेयर पुरस्कारों के 69वें संस्करण की मेजबानी करेगा ?
Answer: — Gujarat/गुजरात
Who has recently won the prestigious International Annie Award ?
हाल ही में किसने प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय एनी पुरस्कार जीता है ?
Answer: — Thalappil Pradeep*/थलप्पिल प्रदीप
Recently who had become th MD & CEO of Invest India ?
हाल ही में इन्वेस्ट इंडिया की MD&CEO कौन बनी हैं ?
Answer: — Nevriti Rai/निवृति राय
Where will the world’s largest office building be built recently ?
हाल ही में दुनिया का सबसे बड़ा कार्यालय भवन कहाँ बनेगा ?
Answer: — India/भारत
Recently which state government will work for beautification of 948 heritage trees ?
हाल ही में कौन सी राज्य सरकार 948 विरासत वृक्षों के सौंदर्यीकरण के लिए कार्य करेगी ?
Answer: — Uttar Pradesh/उत्तर प्रदेश
Which state government has recently announced financial assistance of Rs 56 crore for Tendupatta workers ?
हाल ही में किस राज्य सरकार ने तेंदूपत्ता श्रमिकों के लिए 56 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की है?
Answer: — Odisha/ओडिशा
Recently, which wrestler has been exempted from the trials of the Asian Games by the Indian Olympic Association ?
हाल ही में भारतीय ओलम्पिक संघ ने किस रेसलर की एशियाई खेलों के ट्रायल से छूट दे दी है ?
Answer: — Bajrang Puniya/बजरंग पुनिया
Who has recently won the Hungarian Super GM chess tournament ?
हाल ही में किसने हंगरी के सुपर जीएम शतरंज टूर्नामेंट जीता है ?
Answer: — R. Pragyanand/आर प्रज्ञानंद
Which country has recently passed an anti-corruption bill with a record 190 amendments ?
हाल ही में किस देश ने रिकार्ड 190 संसोधनों के साथ भ्र्ष्टाचार विरोधी विधेयक पारित किया है ?
Answer: — Sri Lanka/श्रीलंका
Q. हाल ही में त्रिपुरा के अगरतला में जीएसटी भवन का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया ?
Ans :- निर्मला सीतारमण
• केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अगरतला, त्रिपुरा में ‘जीएसटी भवन’ का उद्घाटन किया।
• यह जीएसटी भवन अगरतला शहर के मध्य में स्थित एक कार्यालय परिसर है।
• सीजीएसटी भवन के प्रस्ताव को जुलाई 2019 में सीपीडब्ल्यूडी द्वारा निर्माण के लिए मंजूरी दी गई थी।
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ’ थीम के साथ एक मेगा वृक्षारोपण अभियान शुरू किया है ?
Ans :- उत्तरप्रदेश
• उत्तरप्रदेश राज्य सरकार ने ‘पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ’ थीम के साथ एक मेगा वृक्षारोपण अभियान शुरू किया है।
• मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर के विदुर कुटी आश्रम में पौधारोपण कर अभियान की शुरुआत की। उत्तर प्रदेश सरकार ने 35 करोड़ से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है।
• वर्ष 2023 के वृक्षारोपण अभियान को दो भागों में विभाजित किया गया है। पहले चरण के दौरान 30 करोड़ पौधे लगाए गए हैं जबकि दूसरे चरण में 15 अगस्त को 35 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे।
Q. हाल ही में संस्कृति मंत्रालय ने अनुभवी कलाकारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए किस बैंक के साथ समझौता किया है ?
Ans :- केनरा बैंक
• अनुभवी कलाकारों को वित्तीय सहायता के प्रावधान की सुविधा के लिए संस्कृति मंत्रालय और केनरा बैंक के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए है।
• एमओयू के अनुसार, लाभार्थियों के डेटा को केनरा बैंक द्वारा विकसित किए जाने वाले ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा।
• केनरा बैंक की स्थापना :- 1 जुलाई 1906
• केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ :- के. सत्यनारायण राजू
• केनरा बैंक का मुख्यालय :- बैंगलोर
Q. हाल ही में अमेरिकी नौसेना की पहली महिला प्रमुख के तौर पर किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans :- लीसा फ्रेंकेटी
• अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एडमिरल लीसा फ्रेंकेटी को अमेरिकी नौसेना के प्रमुख के तौर पर नियुक्त किया है।
• इसके साथ ही लीसा फ्रेंकेटी नौसेना की प्रमुख और जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ की सदस्य बनने वाली पहली महिला भी बन गयी है।
• लीसा फ्रेंकेटी वर्तमान में नौसेना के संचालन की उप प्रमुख हैं, उनके पास अमेरिकी नौसेना में 38 वर्षों का अनुभव है।
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने मिशन शक्ति स्कूटर योजना को मंजूरी दे दी हैं ?
Ans :- ओडिशा
• ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मिशन शक्ति स्कूटर योजना को मंजूरी दे दी।
• इस योजना का उद्देश्य लाभार्थियों को 1,00,000 रुपये तक के बैंक ऋण पर ब्याज छूट प्रदान करना है।
• इस योजना से एसएचजी के लगभग 75,000 सामुदायिक सहायता स्टाफ सदस्यों और एसएचजी से जुड़े लगभग 1,25,000 फेडरेशन लीडर्स को लाभ होने की उम्मीद है।
• ओडिशा के राज्यपाल :- गणेशी लाल
• ओडिशा के मुख्यमंत्री :- नवीन पटनायक
Join telegram channel : Click and Join My Telegram Channel
Current Affairs for Patwari exam, PSSSB Exam, CTET Exam, PSTET Exam GK, Clerk Exam Current Affairs, Constable Bharti Exam GK Rajasthan Police Exam GK SI, Punjab police Exam GK, UP police exam General Science, Bihar police constable General Awareness, and Current Affairs, Madhya Pradesh constable exam General Knowledge MP SI Exam, Chhattisgarh sub inspector CG Police Constable Exam Current Affairs, Technology, Science, Sports Business, Economy & Banking Market News GK one liner current affairs in Hindi and English | Current Affairs Questions | Constable Bharti Exam Current Affairs General Knowledge
DELHI POLICE HEAD CONSTABLE GK GS PREVIOUS YEAR | Delhi police paper samanya gyan | Chandigarh Police Constable SI General Knowledge, Current Affairs | Andhra Pradesh police constable General Science GK AP police constable SI Current Affairs | Karnataka police constable General Science GK General Knowledge, Current Affairs Assam, Telangana, Orissa
Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book