Teaching And Learning Aptitude Question For REET Exam Set 23

Daily quiz, Teaching Method 0 Comments
the teaching aptitude set 6

We are going to tell you about the teaching aptitude and learning aptitude quiz set 23 and about which you need to be knowledgeable, and Date Wise 17-10-2017 Teaching aptitude and learning aptitude quiz is very useful for UPSC, RPSC, 1st, 2nd, 3rd Grade Teacher, REET CTET and this topic related GK question very important and Always Asking All l competitive Exams and Related Notes, Model Paper GK Important Notes, Questions, Subject Wise Notes Related Study material etc and This is the Education Questions & Answers section on & Teaching Aptitude in Education with explanation for various interview, competitive examination, and entrance test. Solved examples.

 

Teaching aptitude and learning aptitude quiz for RPSC, 1st, 2nd, 3rd Grade Teacher

Daily Visit GK on myshort.in

Question.(1) The selection board be preferred in the selection of teachers?

शिक्षकों के चयन में चयन बोर्ड को प्राथमिकता देनी चाहिए ?

(A) सभी वर्गों के लोगों को उनकी अभियोग्यता एवं अभिवृत्ति के आधार पर

(B) अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को

(C) पिछड़ी जाति के लोगों को

(D) महिलाओं को

Answer – (A) सभी वर्गों के लोगों को उनकी अभियोग्यता एवं अभिवृत्ति के आधार पर

Question.(2) The teaching learning process, the experiments of T.V. computer etc.?

मैं शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में टी. वी. कंप्यूटर आदि के प्रयोगों को ?

(A) अच्छा समझता हूँ

(B) उचित एवं आवश्यक समझता हूँ

(C) ठीक नहीं मानता, इसमें समय बहुत नष्ट होता है

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – (B) उचित एवं आवश्यक समझता हूँ

Question.(3) The teacher have a daily routine?

 अध्यापक की दैनिक दिनचर्या का अंग होता है ?

(A) छुट्टी के दिनों में धार्मिक स्थलों पर समय बिताना

(B) दैनिक रूप से वाचनालय जाना तथा पत्र-पत्रिकाओं का अध्यन करना

(C) छात्रों में अधिगम की दर को बढ़ाने के लिए निरन्तर चिन्तनशील रहना और कक्षा में नए-नए प्रयोग करना

(D) A और C दोनों

Answer – (D) A और C दोनों

Question.(4) When does the teacher’s belief in the classroom stagge?

पढ़ाते समय कक्षा में अध्यापक का विश्वास कब डगमगाता है ?

(A) जब वह पाठ की की पूरी तयारी करके कक्षा में नहीं आता

(B) जब उसकी छात्रों पर पकड़ नहीं होती है

(C) जब वह छात्रों की रूचि को बढ़ाने के लिए युक्तियों का प्रयोग नहीं करता

(D) ये सभी

Answer – (A) जब वह पाठ की की पूरी तयारी करके कक्षा में नहीं आता

Question.(5) Which of the following is inappropriate for a teacher?

निम्न में से कौन-सा काम एक शिक्षक के लिए बिल्कुल अनुपयुक्त है ?

(A) शिक्षक का जन सेवी होना

(B) शिक्षण के महत्व को कम करके उपरोक्त कोई काम करना

(C) शिक्षक का कक्षा में हर सप्ताह टेस्ट लेना और कॉपियों का मूल्यांकन करना

(D) शिक्षक को छात्रों की समस्याओं के हल मात्र से ही रूचि होना

Answer – (B) शिक्षण के महत्व को कम करके उपरोक्त कोई काम करना

Question.(6) It is very important to respect others to get respect, is it necessary?

सम्मान प्राप्त करने के लिए दूसरों को सम्मान देना अति आवश्यक है यह उक्ति लागु होती है ?

(A) कार्यालयों एवं कार्यस्थलों में

(B) केवल सामाजिक परिस्थितियों में

(C) केवल स्कूलों में

(D) स्कूलों सहित सभी स्थानों पर समान रूप से

Answer – (D) स्कूलों सहित सभी स्थानों पर समान रूप से

Question.(7) In addition to adopting the teaching business, can there be any reason except one of the following?

शिक्षण व्यवसाय को अपनाने के पीछे निम्न में से एक को छोड़कर सभी कारण हो सकते हैं ?

(A) स्वयं को एक अच्छे शिक्षक के रूप में स्थापित करने की लालसा

(B) समाज सुधार की भावना

(C) सेवानिवृत्ति के बाद प्राप्त होने वाला लाभ

(D) छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयास करने की इच्छा

Answer – (C) सेवानिवृत्ति के बाद प्राप्त होने वाला लाभ

Question.(8) Nowadays, more emphasis is given in schools?

 आजकल स्कूलों में अधिक बल दिया जाता है ?

(A) विज्ञान विषयों के शिक्षण पर

(B) परीक्षा पास करवाने पर

(C) छात्रों में ज्ञान के संग्रह पर

(D) सूचनाओं को रटवाने पर

Answer – (D) सूचनाओं को रटवाने पर

Question.(9) The present modern education and its form?

वर्तमान आधुनिक शिक्षा एवं उसका स्वरूप है ?

(A) छात्रों के लिए लगभग व्यर्थ

(B) छात्रों को दिशा देने में असमर्थ

(C) अत्यन्त उपयुक्त एवं भिन्नताओं पर आधारित

(D) छात्रों के लिए गलत शेष सब के लिए सही

Answer – (B) छात्रों को दिशा देने में असमर्थ

Question.(10) The field of education, how do you inspire appropriate and qualified person

शिक्षा के क्षेत्र में आप उपयुक्त एवं योग्य व्यक्तियों को किस प्रकार प्रेरित करेंगे ?

(A) शोध प्रोत्साहन एवं पुरस्कार देकर

(B) अच्छे वेतन द्वारा

(C) उन्हें उपयुक्त

(D) पद देकर प्रशंसा द्वारा

Answer – (A) शोध प्रोत्साहन एवं पुरस्कार देकर

Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book

share..Share on Facebook0Share on Google+0Tweet about this on TwitterShare on LinkedIn0