The cell structure of the body and their functions Featuresशरीर की कोशिका सरंचना एवं उनके कार्य ओर विशेषताएं

GK Tricks, Science notes 0 Comments
The cell structure stem-cells

The cell structure of the body and their functions Features शरीर की कोशिका सरंचना एवं उनके कार्य ओर विशेषताएं

The cell is the unit of structure of living things Bricks for the construction of the building is required in the same way all of the living world are made from animal cells  But the more complex the structure of the cells in any organism

कोशिका सजीवों की सरंचना की इकाई होती है| जिस तरह  भवन के निर्माण के लिए ईटों जरुरत होती है  उसी तरह से सजीव जगत के सभी जीव-जन्तु कोशिकाओं से बने होते हैं|  किन्तु किसी भी जीव में कोशिकाओं की सरंचना अधिक जटिल होती है

Daily Visit GK on myshort.in

There are two types of cells

कोशिकाएँ दो प्रकार की होती हैं

(1) Prokariotik cell (प्रोकैरियोटिक कोशिका)

(2) Ukariotik cell (यूकैरियोटिक कोशिका)

(1) Prokariotik cell Features (प्रोकैरियोटिक कोशिका की विशेषताएं)

(1)इनका आकार छोटा होता है

(2) इनके केन्द्रक नहीं पाया जाता है

(3) इनके मे केन्द्रक द्रव्य भी नहीं पाया जाता है

(4) इनमे केवल एक क्रोमोसोम पाया जाता है

(5)कोशिकांग भी कोशिका भित्ति से घिरे हुए नहीं पाए जाते हैं

(6)कोशिका विभाजन असूत्री विभाजन द्वारा होता है

(7)जीवाणु व नील-हरित शैवाल जैसे साइनोबैक्टीरिया  प्रोकैरियोटिक जीवों के उदाहरण हैं|

(2) Ukariotik cell Features (यूकैरियोटिक कोशिका की विशेषताएं)

(1)इनमें विकसित और नवीन कोशिकाएं पाई जाती हैं

(2)इनका आकार बड़ा होता है

(3) इनमे केन्द्रक पाया जाता है

(4) इनके केन्द्रक में भी द्रव्य पाया जाता है

(5) इनमे एक से अधिक क्रोमोसोम पाए जाते हैं

(6) इनमे कोशिकांग भी कोशिका भित्ति से घिरे हुए पाए जाते हैं

(7) इनके कोशिका विभाजन समसूत्री विभाजन और अर्धसूत्री विभाजन  होता है

Cell structure (कोशिका की संरचना)

सभी कोशिकाओं में तीन निम्नलिखित कार्यात्मक क्षेत्र  होते हैं :

(1).कोशिका या प्लाज्मा झिल्ली और कोशिका भित्ति

(2).केन्द्रक/न्यूक्लियस

(3).केन्द्रक द्रव्य/साइटोप्लाज्म

Functions of the plasma membrane (प्लाज्मा झिल्ली के कार्य)

Certain substances in and out of the cell plasma membrane controls For this reason, the selective permeable membrane called the plasma membrane

प्लाज्मा झिल्ली कुछ पदार्थों के कोशिका के अन्दर और बाहर जाने पर नियंत्रण रखती है | इसी कारण प्लाज्मा झिल्ली को चयनात्मक पारगम्य झिल्ली भी कहते हैं |

(i) Variance Variance flow toward the more dense material less dense material called | The flow then continues until the concentration of both substances should not equal | The rate of diffusion of gases into liquids and liquids that are high in comparison

प्रसरण  अधिक सघन पदार्थ से कम सघन पदार्थ की ओर प्रवाह प्रसरण कहलाता है| यह प्रवाह तब तक होता रहता है जब तक दोनों पदार्थों की सघनता समान न हो जाये| प्रसरण की दर गैसीय पदार्थों में द्रव व तरल पदार्थों की तुलनात्मक में अधिक होती है |

(ii) Diffusion through a partially permeable membrane from the low aqueous concentrations of high concentrations of aqueous portion is called the runoff osmosis

 परासरण  आंशिक रूप से पारगम्य झिल्ली के सहारे को उच्च जलीय सांद्रता वाले भाग से निम्न जलीय सांद्रता वाले भाग की ओर जल का प्रवाह परासरण कहलाता है |

(iii) Using a cell plasma membrane of endocytosis ingesting substances is known as endocytosis

 एंडोसाइटोसिस  प्लाज्मा झिल्ली के सहारे कोशिका  पदार्थों का अंतर्ग्रहण करना ही एंडोसाइटोसिस कहलाता है |

(iv) Membrane vesicle exocytosis in the process collided with the plasma membrane through their material around all the time is a nickel | ‘It says cell spew

एक्सोसाइटोसिस  इसकी प्रक्रिया में पुटिका झिल्ली प्लाज्मा झिल्ली से टकराकर अपने पदार्थों को आस-पास के माध्यम सारे से बार निकल देती है| इसे ‘कोशिका वमन कहते हैं

human-cell
human-cell
animals-call
animals-call
plant-call
plant-call
bectiriya-call
bectiriya-call
Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book

share..Share on Facebook0Share on Google+0Tweet about this on TwitterShare on LinkedIn0