Weekly current affairs By Myshort | 06 September 2023 Current Affairs | Daily GK Current News

Current GK 0 Comments
current affairs gk news banking business economics

Weekly current affairs One Liner Current Affairs By Myshort | 06 September 2023 Current Affairs | Daily GK Current News | Technical latest news | Latest technology news | Latest technology in computer science | Daily Current Affairs | Day wise Current Affairs | Today Current Affairs | Monthly current affairs Current Affairs | Monthly GK | world economy news in Hindi | Current GK world economy Current Affairs | banking updates news | MCQ

Weekly current affairs By Myshort | 06 September 2023 Current Affairs | Daily GK Current News

➼ Recently President Draupadi Murmu has unveiled the statue of ‘Mahatma Gandhi’ at Rajghat in New Delhi.
हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी ने नई दिल्ली में राजघाट पर ‘महात्मा गांधी’ की प्रतिमा का अनावरण किया है।

➼ Recently ISRO scientist and Chandrayaan-3’s countdown voice ‘N Valaramathi’ has passed away at the time of its launch.
हाल ही में इसरो वैज्ञानिक और चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग के समय इसके काउंटडाउन को आवाज़ देने वाली ‘एन वलारमथी’ का निधन हो गया है।

Daily Visit GK on myshort.in

➼ Recently ‘Mohun Bagan Super Joint’ has won the 132nd Durand Cup 2023 title.
हाल ही में ‘मोहन बागान सुपर जॉइंट’ ने 132वां डूरंड कप 2023 का खिताब जीता है।

➼ Recently Paytm has launched its new innovation ‘Card Soundbox’ .
हाल ही में Paytm ने अपना नया इनवोवेशन ‘कार्ड साउंडबॉक्स’ लॉन्च किया है।

➼ Recently ‘International Aerospace Conference’ is being organized in the state of Madhya Pradesh.
हाल ही में मध्य प्रदेश राज्य में ‘अंतरराष्ट्रीय एयरोस्पेस सम्मेलन’ का आयोजन किया जा रहा है।

➼ Recently ‘Kathmandu-Kalinga Literature Festival’ has been organized in the state of Uttar Pradesh.
हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य में ‘काठमांडू-कलिंग साहित्य महोत्सव’ का आयोजन किया गया है।

➼ Recently, Chief Minister of Uttarakhand State Government, Pushkar Singh Dhami has launched the logo and website of Global Invest Summit.
हाल ही में ‘उतराखंड’ राज्य सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ग्लोबल इन्वेस्ट समिट का लोगो और वेबसाइट लॉन्च की है।

➼ Recently, the country of Australia is going to hold a ‘referendum’ to recognize the original inhabitants of the country in its constitution.
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया देश अपने संविधान में देश के मूल निवासियों को मान्यता देने के लिए ‘जनमत संग्रह’ कराने जा रहा है।

➼ Recently, Tamil actor and comedian ‘R. S Shivaji’ has passed away at the age of 66.
हाल ही में तमिल अभिनेता और हास्य कलाकार ‘आर. एस शिवाजी’ का 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

➼ Recently, the foundation stone of ‘Shri Ramraja Lok’ has been laid by the state of Madhya Pradesh.
हाल ही में मध्य प्रदेश राज्य ने ‘श्री रामराजा लोक’ की आधारशिला रखी गई है।

➼ Recently, actor ‘R Madhavan’ has been made the new Chairman of the Indian Film and Television Institute and Governing Council.
हाल ही में अभिनेता ‘आर माधवन’ को भारतीय फ़िल्म और टेलीविजन संस्थान और गवर्निंग कॉउंसिल का नया अध्यक्ष बनाया गया है।

➼ Recently, ‘Ramayana Park’ will be constructed by Lucknow in the state of Uttar Pradesh.
हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य के लखनऊ ने ‘रामायण पार्क’ का निर्माण किया जाएगा।

➼ Recently ‘Dr. Vasudha Gupta’ has assumed the charge of Principal Director General in All India Radio and News Services Division.
हाल ही में ‘डॉ वसुधा गुप्ता’ ने आकाशवाणी एवं समाचार सेवा प्रभाग में प्रधान महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया है।

➼ Recently Chief Innovation Officer (CIO) of Telangana ‘Shanta Thottam’ has been honored with the World Innovation Award by the BRICS Innovation Forum.  
हाल ही में तेलंगाना की मुख्य नवाचार अधिकारी (CIO) ‘शांता थोटम’ को BRICS इनोवेशन फोरम ने वर्ल्ड इनोवेशन अवॉर्ड से सम्मानित किया है।

➼ Recently, the state of ‘Madhya Pradesh’ has been at the top position in exemplary performance under the Smart City Mission in the year 2022.
हाल ही में वर्ष 2022 में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत अनुकरणीय प्रदर्शन में ‘मध्य प्रदेश’ राज्य शीर्ष स्थान पर रहा है।

➼ Recently ‘Pravina Anjana’ of Udaipur has won the title of Miss International India 2023.
हाल ही में उदयपुर की ‘प्रवीना आंजना’ ने मिस इंटरनेशनल इंडिया 2023 का खिताब जीता है।

➼ Recently Russia will start ‘Islamic Banking’ . It will initially be launched in four Muslim-majority republics as a pilot project. 
हाल ही में रूस ‘इस्लामिक बैंकिंग’ शुरू करेगा। इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरूआत में चार मुस्लिम बहुल गणराज्यों में लॉन्च किया जाएगा।

➼ Recently, India and America have started   a ‘ Task Force’ to increase electronics trade.
हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक्स व्यापार को बढ़ाने हेतु भारत और अमेरिका देश ने ‘टास्क फ़ोर्स’ की शुरुआत की है।

➼ Recently ‘ Gai Jatra festival’ has been celebrated in the country of Nepal. 
हाल ही में नेपाल देश में ‘गाई जात्रा उत्सव’ मनाया गया है।

➼ Recently the Asian Development Bank (ADB) has approved a loan of $30 million to improve the Technical and Vocational Education and Training (TVET) system in the country of ‘Bhutan’ .
हाल ही में एशियाई विकास बैंक (ADB) ने ‘भूटान’ देश में तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण (TVET) प्रणाली में सुधार के लिए 30 मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है।

➼ Recently, the Indian team has won the title of ‘5-A Side Hockey Asia Cup 2023’ with five players.
हाल ही में भारतीय टीम ने पांच खिलाड़ियों वाला ‘5-A साइड हॉकी एशिया कप 2023’ का खिताब जीता है।

➼ Recently, ‘ Tharman Shanmugaratnam’ of Indian origin has won the presidential election of Singapore. 
हाल ही में भारतीय मूल के ‘थर्मन शनमुगरत्नम’ ने सिंगापुर के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता है।

➼ Recently, the second ‘Navy Commanders’ Conference’ of the year 2023 has started in New Delhi.
हाल ही में वर्ष 2023 का दूसरा ‘नौसेना कमांडर्स सम्मेलन’ नई दिल्ली में शुरू हुआ है।

➼ Recently, Zimbabwe’s former veteran cricketer ‘Heath Streak’ has passed away at the age of 49.
हाल ही में जिम्बाब्वे देश के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ‘हीथ स्ट्रीक’ का 49 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

➼ Recently Haryana State Chief Minister Manohar Lal Khattar has announced ‘Car Free Day’ on every Tuesday of the week.
हाल ही में हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सप्ताह के हर मंगलवार को ‘कार फ्री डे’ की घोषणा की है।

➼ Recently Unified Payments Interface (UPI) has created a historical record of ’10 million’ monthly transactions in India.
हाल ही में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) ने भारत में ’10 मिलियन’ मासिक ट्रांजेक्शन का ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है।

➼ Recently India has built the world’s first portable hospital ‘Arogya Maitri Cube’ .
हाल ही में भारत ने दुनिया का पहला पोट्रेबल अस्पताल ‘आरोग्य मैत्री क्यूब’ का निर्माण किया है।

➼ Recently, Reserve Bank of India Governor Shaktikanta Das has been awarded the top central banker globally by the US-based magazine ‘Global Finance’ .
हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को अमेरिका स्थित पत्रिका ‘ग्लोबल फाइनेंस’ ने वैश्विक स्तर पर शीर्ष केंद्रीय बैंकर का सम्मान दिया है।

➼ Recently the state of Kerala will host the ‘Zayed Charity Marathon’ for the first time in the year 2024.
हाल ही में केरल राज्य वर्ष 2024 में पहली बार ‘जायद चैरिटी मैराथन’ की मेजबानी करेगा।

➼ Recently ‘Deepak Gupta’ has been appointed as the new CEO of Kotak Mahindra Bank.
हाल ही ‘दीपक गुप्ता’ को कोटक महिंद्रा बैंक का नया CEO नियुक्ति किया गया है।

➼ ‘Aditya L1 Mission’ will be launched by the Indian Space Research Organization (ISRO) on 02 September .
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा 02 सितंबर को ‘आदित्य L1 मिशन’ लॉन्च किया जाएगा।

➼ Recently ‘Praveena Anjana’ of Udaipur has won the title of Miss International India 2023.
हाल ही में उदयपुर की ‘प्रवीना आंजना’ ने मिस इंटरनेशनल इंडिया 2023 का खिताब जीता है।

➼ Recently ‘Neeraj Chopra’ has won silver medal in Zurich Diamond League.
हाल ही में ‘नीरज चोपड़ा’ ने ज्यूरिख डायमंड लीग में सिल्वर मेडल जीता है।

➼ Recently, former President Ramnath Kovind has been made the chairman of the Central Government’s ‘One Nation One Election Committee’ .
हाल ही में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी को केंद्र सरकार की ‘वन नेशन वन इलेक्शन कमेटी’ का अध्यक्ष बनाया गया है।

➼ Recently, ‘Grant Shopes’ has been appointed as the new Defense Secretary of Britain.
हाल ही में ‘ग्रांट शॉप्स’ को ब्रिटेन देश का नया डिफेंस सेकेटरी नियुक्त किया गया है।

➼ Recently Nehru Memorial Museum and Library (NMML) has been renamed as ‘Prime Minister’s Museum’ .
हाल ही में नेहरू मेमोरियल संग्रहालय और पुस्तकालय (NMML) का नाम बदलकर ‘प्रधानमंत्री संग्रहालय’ किया गया है।

➼ Recently, Union Textiles Minister Piyush Goyal met the first Finance Minister of independent India ‘R. The statue of K Shanmugam Chetty has been unveiled in Coimbatore.
हाल ही में केंद्रीय कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने स्वतंत्र भारत के पहले वित्त मंत्री ‘आर. के षनमुगम चेट्टी’ की प्रतिमा का अनावरण कोयम्बटूर में किया है।

➼ Recently Mahendra Singh Dhoni has been made the brand ambassador of ‘Swaraj Tractors’ .
हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी को ‘स्वराज ट्रैक्टर्स’ का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।

➼ Recently the state of Nagaland has become the first state in the North East to start Aadhaar linked birth registration.
हाल ही में ‘नागालैंड’ राज्य आधार से जुड़ा बर्थ रजिस्ट्रेशन शुरू करने वाला नॉर्थ ईस्ट का पहला राज्य बना है।

➼ Recently ‘Bhaderwah Rajma’ of Jammu and Kashmir has received GI tag.
हाल ही में जम्मू कश्मीर के ‘भद्रवाह राजमा’ को GI टैंग प्राप्त हुआ है।

प्रश्न 2:- किस देश में भारतीय दूतावास ने खेल समारोह ‘आओ खेल खेलो’ का आयोजन किया गया था?
उत्तर :- नेपाल में।

प्रश्न 5:- 5 सितंबर 2023 को पूरे विश्व भर में कौन-सा दिवस मनाया जाता है?
उत्तर :- चैरिटी का अंतर्रष्ट्रीय दिवस।

प्रश्न 6:- 19वें एशियाई खेल 23 सितंबर से किस देश के हांगझू में आयोजित किए जाएंगे?
उत्तर :- चीन देश के।

प्रश्न 7:- रेलवे ने मौजूदा वर्ष में अप्रैल से अगस्‍त के बीच कितना टन माल ढुलाई की है?
उत्तर :- 63 करोड़ 40 लाख टन।

प्रश्न 8:- दिल्ली मुद्रा उत्सव-2023 किस शहर में आयोजित किया गया था?
उत्तर :- कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में।

प्रश्न 9:- CCI के अनुसार विस्तारा एयरलाइन का विलय किस एयरलाइन में किया जाएगा?
उत्तर :- एयर इंडिया में।

प्रश्न 10:- विशेष PMLA अदालत ने किसे 11 सितम्‍बर तक ED की हिरासत में भेज दिया है?
उत्तर :- जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को।

प्रश्न 11:- ISRO ने भारत के पहले सौर मिशन Aditya L-1 की कक्षा बढ़ाने के लिए किस ग्रह से जुड़ी पहली प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की है?
उत्तर :- पृथ्वी से।

प्रश्न 12:- किस मंत्रालय ने विद्यार्थियों, शिक्षकों और उद्यमियों को डिजिटल और मार्केटिंग कौशल उपलब्‍ध कराने के लिए मेटा के साथ साझेदारी की शुरूआत की है?
उत्तर :- शिक्षा मंत्रालय ने।

प्रश्न 13:- किस राज्य सरकार ने गलत और पक्षपाती रिपोर्टिंग के लिए एडिटर्स गिल्‍ड ऑफ इंडिया के अध्‍यक्ष और अन्‍य सदस्‍यों के खिलाफ FIR दायर की है?
उत्तर :- मणिपुर राज्य सरकार ने।

प्रश्न 14:- किसने Rashtriya Chemicals & Fertilizers (RCF) को ‘नवरत्न स्टेटस’ दिया है?
उत्तर :- Department of Public Enterprises (DPE) ने।

प्रश्न 15:- किसने डूरंड कप 2023 की ट्रॉफी अपने नाम की है?
उत्तर :- मोहन बागान ने।

Join telegram channel : Click and Join My Telegram Channel

Current Affairs for Patwari exam, PSSSB Exam, CTET Exam, PSTET Exam GK, Clerk Exam Current Affairs, Constable Bharti Exam GK Rajasthan Police Exam GK SI, Punjab police Exam GK, UP police exam General Science, Bihar police constable General Awareness, and Current Affairs, Madhya Pradesh constable exam General Knowledge MP SI Exam, Chhattisgarh sub inspector CG Police Constable Exam Current Affairs, Technology, Science, Sports Business, Economy & Banking Market News GK one liner current affairs in Hindi and English | Current Affairs Questions | Constable Bharti Exam Current Affairs General Knowledge

DELHI POLICE HEAD CONSTABLE GK GS PREVIOUS YEAR | Delhi police paper samanya gyan | Chandigarh Police Constable SI General Knowledge, Current Affairs | Andhra Pradesh police constable General Science GK AP police constable SI Current Affairs | Karnataka police constable General Science GK General Knowledge, Current Affairs Assam, Telangana, Orissa

Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book

share..Share on Facebook0Share on Google+0Tweet about this on TwitterShare on LinkedIn0