Information about Ganganagar गंगानगर के बारे मे जानकारी

Rajasthan Districts 0 Comments
information-about-ganganagar

 Information about Ganganagar गंगानगर के बारे मे जानकारी

ganganr-map
ganganr-map

गंगानगर की प्रशासनीक इकाईयां  (Administrative units of Ganganagar)

Tehsil of Ganganagar – 9 and Panchayat Samiti – 9 in the Bikaner division it is

गंगानगर की तहसील – 9 तथा पंचायत समिति – 9 ओर यह   बीकानेर संभाग  मे है

Founded by the ruler of Bikaner Maharaja Gangasinh it. Ganganagar town’s former name was Ram. And Ganganagar in Rajasthan, Rajasthan Hakganganagr called food bowl is the northern most part of the border of Punjab and Pakistan seems.

Daily Visit GK on myshort.in

इसको  बीकानेर के शासक महाराजा गंगासिंह द्वारा बसाया गया। गंगानगर का पूर्व नाम राम नगर था। तथा श्रीगंगानगर को राजस्थान का अन्न का कटोरा भी कहा जाता है।गंगानगर राजस्थान के सबसे उत्तर में स्थित है ओर इसकी सीमा पंजाब व पाकिस्तान से लगती है।

महत्वपूर्ण जानकारी Important Information

Konan northern tip of Rajasthan village (Ganganagar) starts.

Pakistan border in Rajasthan is the north end of Hinduml coat.

Radcliffe Line (border) with that 210 of Ganganagar. M. Border.

Radcliffe Line is near Ganganagar district of Rajasthan.

Note: 2001-2011 minimal population growth during the district – Ganganagar (10.00 percent)

ST population in the decadal growth (2001-2011) was the lowest -ganganagr (-8.6 percentage decadal growth)

राजस्थान की उत्तरी सिरा कोणां गांव (गंगानगर) से शुरू होता है।

हिन्दुमल कोट राजस्थान में पाकिस्तानी सीमा का उत्तरी छोर है।

रेडक्लिफ रेखा(पाक सीमा) के साथ गंगानगर की 210 कि. मी. सीमा लगती है।

रेडक्लिफ रेखा के नजदीक राजस्थान का जिला मुख्यालय गंगानगर है।

Note:2001-2011 के दौरान न्यूनतम जनसंख्या वृद्धि वाला जिला – गंगानगर(10.00 प्रतिशत)

यहां अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या में दशकीय वृद्धि(2001-2011) सबसे कम रही -गंगानगर(-8.6 प्रतिशत दशकीय वृद्धि)

Gangnhr – Sutlej River in 1927 Firozpur (Punjab) near Hussainiwala made to water canal construction built by Maharaja Ganga Singh of Bikaner. It is also called the lifeline of Ganganagar

गंगनहर – 1927 में सतलज नदी से फिरोजपुर(पंजाब) के निकट हुसैनीवाला से पानी के लिए बनी नहर का निमार्ण बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह ने करवाया। इसे गंगानगर की जीवन रेखा भी कहा जाता है।

Ghagghar River – from flood water in river Ghaggar Suratgarh and Ganganagar Anupgdh are irrigated. Ghagghar the internal flow of the river is the biggest river in Rajasthan this river is called the river Hakra in Pakistan

घग्घर नदी – घग्घर नदी में बाढ़ के पानी से गंगानगर के सूरतगढ़ व अनुपगढ़ क्षेत्र सिंचित होते हैं।  ओर  घग्घर नदी राजस्थान की आंतरिक प्रवाह की सबसे बड़ी नदी है ओर इस  नदी को पाकिस्तान मे हकरा नदी के नाम से जाना जाता है

Dada Pmparam tent – Pmparam g mausoleum is located in Vijayanagar While every year the festival fills falgun month.

डाडा पम्पाराम का डेरा – विजयनगर में स्थित पम्पाराम जी का समाधि स्थल है ओर जहां हर साल फाल्गुन माह में मेला भरता है।

Gurudwara johad Buddha – Rajasthan Raisingh the towns of Rajasthan Aetihasik Gurudwara here twice a year Fair fills.

गुरूद्वारा बुड्ढा जोहड़ – राजस्थान के रायसिंह कस्बे के पास राजस्थान का प्रमुख ऐतीहासिक गुरूद्वारा ओर यहा साल मे दो बार मेला भरता है।

Ganganagar Sugar Mills Li. (PSU) of the Ganganagar Tehsil Kminpura Krnpur has been transferred, the Ganganagar Sugar Mills said. First Ckunder been made in getting the Chinese

गंगानगर शुगर मिल्स ली. (सार्वजनिक क्षेत्र) को गंगानगर की करणपुर तहसील के कमीनपुरा में स्थानान्तरित कर दिया गया है,ओर गंगानगर शुगर मिल्स ली. मिल मे सबसे पहले चकुन्दर से चीनी बनाई गयी.

Suratgarh Thermal Power Project – Thermal Power Project located in Ganganagar in Rajasthan Surtgdh first super thermal power plant is installed.

सूरतगढ़ तापीय विधुत परियोजना – गंगानगर के सुरतगढ़ में स्थित ताप विधुत परियोजना राजस्थान का प्रथम सुपर थर्मल पावर प्लांट  स्थापित किया गया है।

This is the sixth dry dock dry dock built in Rajasthan.

Note: Asia’s largest agricultural farm in Suratgarh August 15, 1956 Russia’s economic cooperation has been established.

Gans’s first biomass-based electricity plant in Rajasthan Ganganagar Padmapur is installed.

Most dust storms moving in Ganganagar in Rajasthan.

Most irrigation canals are in Ganganagar in Rajasthan, is the second location of Hanumangarh

शुष्क बंदरगाह -यह राजस्थान का छठा शुष्क बंदरगाह बनाया गया है।

Note:एशिया के सबसे बड़े कृषि फार्म की स्थापना 15 अगस्त 1956 को सूरतगढ़ में रूस के आर्थिक सहयोग  से स्थापित किया गया है।

राजस्थान का प्रथम बायोमास गैंस आधारित विधुत संयंत्र पदमपुर गंगानगर में स्थापित किया गया है।

राजस्थान में सबसे अधिक  धुल भरी आंधियां गंगानगर में चलती है।

राजस्थान में नहरों द्वारा सबसे अधिक सिंचाई गंगानगर में होती है, दुसरा स्थान हनुमानगढ़ का है

Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book

share..Share on Facebook0Share on Google+0Tweet about this on TwitterShare on LinkedIn0