Parliament of India भारत की संसद

Indian Political Science, Rajasthan Political Science 0 Comments
Parliament of India

Parliament of India भारत की संसद

Trick = सरल + +

 संसद(अनुच्छेद – 79)

 राज्य सभा(अनुच्छेद – 80)

Daily Visit GK on myshort.in

 लोकसभा(अनुच्छेद – 81)

Note:  भारत की संसद राष्ट्रपति, लोकसभा तथा राज्यसभा से मिलकर बनती है।

Note=If a house without the permission of the House for more than 60 days absent from all meetings of the House may terminate his membership. No bill does not act without the permission of the President, even if it is passed by both Houses of Parliament

यदि कोई सदन की अनुमति के बिना 60 दिन की अवधि से अधिक समय के लिए सदन के सभी अधिवेशनों से अनुपस्थित रहता है तो सदन उसकी सदस्यता समाप्त कर सकता है।  कोई भी विधेयक राष्ट्रपति की अनुमति के बिना अधिनियम नहीं बनता है, भले ही वह संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित कर दिया गया हो।

 संसद की प्रथम बैठक 13 मई 1952 में हुई।

भारत की लोकसभा      (India’s Lok Sabha)

When people in the Parliament of India, India’s Parliament elected Pratinidhitw adult suffrage (citizens above 18 years of age) by the people of the state are based on. In the Lok Sabha, India’s only S.C. And S.T. The reservation has been provided. Nobody. The term of the Lok Sabha of India is 5 years. But it can be dissolved is also former president on the recommendation of the Prime Minister is.

भारत की लोकसभा में जनता का प्रतिनिधीत्व होता है भारत की लोकसभा के सदस्यों का निर्वाचन वयस्क मताधिकार(18 वर्ष से अधिक आयु के भारतीय नागरिकों) के आधार पर राज्य की जनता द्वारा किया जाता है।  भारत की लोकसभा में केवल S.C. व S.T. को आरक्षण प्रदान किया गया है। किसी अन्य को नहीं। भारत की लोकसभा का कार्यकाल 5 वर्ष का है। लेकिन इससे पुर्व भी इसको भंग किया जा सकता है राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्री की सिफारिश पर किया जाता है।

Note: Article 352 Once the term of the Lok Sabha in time of national emergency may be extended for 1 year. It is not in the emergency period can be extended no more than 6 months.

Article  352 के  राष्ट्रीय आपातकाल के समय लोकसभा का कार्यकाल एकबार मेंवर्ष के लिए बढाया जा सकता है। ओर आपातकाल में न रहने पर यह अवधि 6 माह से अधिक नहीं बढाई जा सकती।

Article =  81

लोकसभा उच्च पीठासीन – लोकसभा अध्यक्ष होता है (LS High Chair – Speaker’s)

प्रथम या निम्न सदन           (First the House)

अस्थायि सदन                       (Asthayi House)

गठन 17 अप्रैल 1952          (Set April 17, 1952)

सदस्य अधिकतम 552(530+20+2)  सख्या है।     (Member maximum 552 (530 + 20 + 2) is the number.)

वर्तमान 545(530+13+2)    सख्या है।                      (Current 545 (530 + 13 + 2) is the number.)

अधिकतम 80(U. P.)   सख्या है।                               (Maximum 80 (U. P.) is number.)

राजस्थान 25  सख्या है। (Rajasthan is number 25.)

गणापूर्ती 1/10 या 55 सदस्य    सख्या है।      (Gnapurti is 1/10 or 55 members number.)

At its first meeting after the newly elected parliament of India, headed by the senior member of the Lok Sabha (the president is appointed Protem Spikr-) that chooses its president and vice president. Before the first meeting of the newly elected Lok Sabha Speaker second office until the remains. Vice president and vice president to resign is. No bill funding bill to the president the right to vote is decisive in determining whether the speaker is And his determination are final. Joint meeting of both houses is Speaker.

भारत की  लोकसभा नव निर्वाचन के पश्चात् अपनी पहली बैठक में जिसकी अध्यक्षता लोकसभा का वरिष्ठतम सदस्य(प्रोटेम स्पीकर- नियुक्त राष्ट्रपति करता है) करता है अपना अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष चुन लेती है।  अध्यक्ष दुसरी नव निर्वाचित लोक सभा की प्रथम बैठक के पूर्व तक अपने पद पर बना रहता है। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष को तथा उपाध्यक्ष अध्यक्ष को त्यागपत्र देता है। अध्यक्ष को निर्णायक मत देने का अधिकार है।कोई विधेयक धन विधेयक है इसका निश्चय लोकसभा अध्यक्ष करता है तथा उसका निश्चय अन्तिम होता है। दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता लोक सभा अध्यक्ष करता है।

भारत की राज्यसभा (India’s Rajya Sabha)

The Council of the Union of India in the Indian states is represented. Each side is given equal representation in the states of the Council

भारत की  राज्य सभा में भारत के संघ के राज्यों का प्रतिनिधित्व होता है। ओर प्रत्येक  राज्यों में राज्य सभा का  समान प्रतिनिधित्व नहीं दिया जाता है।

Article= 80

राज्यसभा उच्च पीठासीन  – उपराष्ट्रपति होता है 

द्वितिय या उच्च सदन

स्थायी सदन

गठन 3 अप्रैल 1952

सदस्य अधिकतम 250(238+12) सख्या है।

वर्तमान 245(233+12)  सख्या है। 

अधिकतम 31 (U. P.)  सख्या है। 

राजस्थान 10  सख्या है।

गणापूर्ती 1/10 या 25 सदस्य  सख्या है।

Note: Members elected by the Assembly of each state of India, according to the system of proportional representation by single vote Snkramniy elected their representatives to the Council are

भारत के प्रत्येक राज्य की विधानसभा का निर्वाचन सदस्यों द्वारा आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति के अनुसार एकल संक्रमणिय मत द्वारा राज्य सभा के लिए अपने प्रतिनिधियों का निर्वाचन किया जाता है।

India’s Rajya Sabha members are elected for 6 years 1/3 Hakor members are changed every 2 years. The qualification or disqualification of a member of Parliament’s final contention is definitely the president in consultation with the Election Commission. And a Bill in the Rajya Sabha on 14 days, is back with its recommendations

भारत की  राज्यसभा के सदस्य 6 वर्ष के लिए निर्वाचित किये जाते है।ओर 1/3 सदस्य प्रत्येक 2 वर्ष बाद बदल दिये जाते है। किसी संसद सदस्य कि योग्यता अथवा अयोग्यता से संबंधित विवाद का अन्तिम निश्चिय चुनाव आयोग के परामर्श से राष्ट्रपति करता है। तथा किसी  विधेयक को राज्य सभा 14 दिन में अपनी सिफारिशों के साथ वापस कर देती है।

 

 भारत की संसद में अभी तक तीन संयुक्त अधिवेशन पारित हुए है। India’s Parliament has yet to pass a joint session three.

1961 -दहेज निषेध अधिनियम पर पारित किया गया था (-dhej Prohibition Act 1961 was passed on)

1978 – बैकिंग संशोधन विधेयक पर पारित किया गया था (-dhej Prohibition Act 1961 was passed on 1978 – Banking Amendment Bill was passed)

2002 – पोटा आन्तकवादी विध्वंसक निरोधक कानून पर पारित किया गया था (2002 – pout Antkwadi destroyer Act was passed on)

भारत की संसद  की कार्यवाही

Parliament begins to question संसद की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होती है।

संसद  में सामान्यतः तीन  प्रकार के प्रश्न पुछे जाते है। Puce are generally three types of questions in Parliament.

(a)अल्प-सुचना वाले प्रश्न (Short-notice questions)

These questions concerned an urgent matter of public importance is. The question for oral answer in less than 10 clear days notice may be the

इन प्रश्नों का सम्बन्ध लोक महत्व के किसी तात्कालिक मामले से होता है। प्रश्न के मौखिक उत्तर के लिए सुचना पूरे 10 दिन से कम अवधि में दि जा सकती है।

(b)तारांकित वाले प्रश्न (Starred Questions)

Starred questions are the questions whose answers are given orally in the House. These questions are identified asterisk is Biseshankit, so they called the starred question. It also can be asked supplementary questions.

तारांकित प्रश्न  वैसे प्रश्न होते हैं जिनका उत्तर सदन में मौखिक रूप से दिया जाता हैं। इन प्रश्नों पर तारांक लगाकर इन्हें विशेषांकित किया जाता हैं, अतः इन्हें तारांकित प्रश्न कहा जाता है। इसमें पूरक प्रश्न भी पूछे जा सकते हैं।

(c)अतारांकित वाले प्रश्न (Q. Questions)

Q. Well, there are questions by the asterisk is not Biseshankit unstarred questions they are asked. The answer to these questions is given in written form, so it can not ask a supplementary question

अतारांकित प्रश्न वैसे प्रश्न होते हैं जिन्हें तारांक लगाकर विशेषांकित नहीं किया जाता है उन्हें अतारांकित प्रशन कहा जाता है। इन प्रशनों का उत्तर लिखित रूप में दिया जाता है, अतः इसमें कोई पूरक प्रश्न नहीं पूछा जा सकता।

(2)शुन्य काल वाले प्रश्न (Zero hour Questions)

Was implemented in 1961 by the then Speaker Rabi Ray.

1961 में तत्कालिक लोकसभा अध्यक्ष रवि राय द्वारा लागु किया गया ।

That half hour discussion आधे घण्टे कि चर्चा

The question in question relating to them can not be Puce Pitasn officer of the House, Lok Sabha and Rajya Sabha on Monday, Wednesday and Friday could ever get discussed.

जो प्रश्न प्रश्नकाल में नहीं पुछे जा सकते उनके लिए सम्बधित सदन का पीठासन अधिकारी लोकसभा में सोमवार बुधवार व शुक्रवार को तथा राज्य सभा में कभी भी चर्चा करवा सकता है।

भारत की संसदीय समितियां (India’s parliamentary committees)

India’s parliamentary committees to conduct work that has been arranged for. भारत की संसदीय समितियां  कार्यो के संचालन देने हेतु इसकी  व्यवस्था कि गई है।

India is divided into two parts of the parliamentary committees. भारत की संसदीय समितियां सामान्यतः दो भागों में विभाजित किया गया है।

(1).स्थायी समिति (2).तदर्थ समिति

(1).स्थायी समिति (standing Committee)

Standing committees and their nature is such that formation is a year or for a certain time. The committees work continuously moves   इस प्रकार की  समितियां स्थाई प्रकृति कि होती है तथा इनका गठन प्रतिवर्ष या एक निश्चित समय के लिए होता है। इन समितियों का कार्य अनवरत रूप से चलता है।

(a)लोक लेखा समिति (Public Accounts Committee)

इसकी सदस्य संख्या – 22(15 लोकसभा से + 7 राज्य सभा से)

कोई भी मंत्री इसका सदस्य नहीं होता है।

Note=प्राक्कलन समीति की जुडवा बहन

इसका अध्यक्ष – विपक्ष का कोई सदस्य।

(b)प्राक्कलन समिति (Estimates Committee)

इसकी सदस्य संख्या – 30 (केवल लोकसभा से)

इसका अध्यक्ष  का चुनाव सदस्यों में से किया जाता है।

(c)सार्वजनिक उपक्रम समिति (PSE Committee)

इसकी सदस्य सदस्य संख्या – 15(लोकसभा)+7(राज्य सभा) = 22

इसका अध्यक्ष – चुनाव किया जाता है सदस्यों में से किया जाता है।

कार्य – सार्वजनिक उपक्रमों में मितव्यता से संम्ब्धित सिफारिश सरकार से करना।

(2).तदर्थ समिति (Ad Hoc Committee)

इन समितियों का गठन विशिष्ट उद्देश्यों के लिए किया जाता है तथा उन उद्देश्यों कि पूर्ति के उपरान्त ये समितियां समाप्त हो जाती है।

More click Here:

important questions
important questions
Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book

share..Share on Facebook0Share on Google+0Tweet about this on TwitterShare on LinkedIn0