Udaipur (उदयपुर) District Information Famous Fort, Lakes,Places,Fairs ,Temples, Pin cord

Rajasthan Districts 0 Comments
udaipur-administration-units

Udaipur (उदयपुर) District Information Famous Fort, Lakes,Places,Fairs ,Temples, Pin cord

We are uploading rajasthan Gk one by one topic  upload important Topic today uploading  about And  Udaipur is a major city, municipal corporation and the administrative headquarters of the Udaipur district in the Udaipur उदयपुर(Hindi) उदैपर (Rajasthani) The Udaipur lake system, arising out of the river Berach (Banas Basin) and its The lakes, temples, huge forts and palaces boast about the rich legacy of this city. and District Information Famous Fort, Places,Fairs And Temples Pin cord · Important Question With Answer Related The Major Rivers And lakes of Rajasthan and  this topice always useful for RAS,IAS,1st.2nd,3rd grad teacher, and gramsevk,patwar,rajasthan police SI, RRB And all Railway exams and other all Competitive Examination..

 

उदयपुर की प्रशासनीक इकाईयां  Udaipur Administration units

udaipur-district-map
udaipur-district-map

स्थिति = 23०56′ से 25० 23′ उत्तरी अक्षांश

Daily Visit GK on myshort.in

72० 59′ से 74० 35′  पूर्वी देशांतर

क्षेत्रफल = 11724 वर्ग किलोमीटर (3.43%)

उपखण्ड = 13

तहसील = 13

पंचायत समिति = 17

संभाग – उदयपुर

स्थापना = उदयपुर नगर की स्थापना महाराणा उदयसिंह ने 1559 . में की। उदयपुर शहर शिशोदिया राजवंश द्वारा शासित मेवाड़ की राजधानी रहा ।

अन्य नाम =  इसेझीलों की नगरी‘, ‘राजस्थान का कश्मीर‘ , ‘पूर्व का वेनिसके नाम से भी जाना जाता है।

 महत्वपुर्ण जानकारी Important information

मेवाड़ Mewar

Guhil descent – from the 6th century until 1303

 Sisodia dynasty – from 1326 to 1947

  Most border with Gujarat seems to Udaipur.

 Most inter-division bordering Udaipur.

 The pristine state of Rajasthan Mewar (Udaipur).

  Ahd civilization – is located in Udaipur district.

  Balathal civilization – is located in Udaipur district.

 Dulimgra civilization – is located in Udaipur district.

  Isbal civilization – is located in Udaipur district.

 गुहिल वंश – 6 वीं शताब्दी से 1303 तक

 सिसोदिया वंश – 1326 से 1947 तक

 गुजरात के साथ सर्वाधिक सीमा उदयपुर की लगती है।

 सर्वाधिक अन्तर्राज्यीय सीमा बनाने वाला संभाग उदयपुर।

 राजस्थान की सबसे प्राचीन रियासत मेवाड़(उदयपुर)

 आहड़ सभ्यताउदयपुर जिले मे स्थित है ।

 बालाथल सभ्यताउदयपुर जिले मे स्थित है ।

 धौलीमगरा सभ्यताउदयपुर जिले मे स्थित है ।

 ईसबाल सभ्यताउदयपुर जिले मे स्थित है ।

Jadol civilization – is located in Udaipur district.

 Bhorat plateau = Kumbhalgarh and Udaipur districts of the central plateau Gogunda comes away.

Bhorath altitude plateau in the third plateau of Rajasthan.

Lasdia plateau = Udaipur district Jaisamanda chopped cracked plateau comes rushing forward.

Girwa = This Udaipur Udaipur district contours of the surrounding hills is like a Tshtrinuma basin, in the local language is called bulldozed.

 झाडोल सभ्यताउदयपुर जिले मे स्थित है ।

भोराट का पठार = उदयपुर जिले के कुम्भलगढ़ व गोगुंदा के मध्य का पठारी भाग आता है 

भोराठ का पठार ऊंचाई में यह राजस्थान का तीसरा पठार है 

लासडिया का पठार = उदयपुर जिले में जयसमंद से आगे कटा फटा पठारी भाग आता है 

गिरवा = यह उदयपुर के चारों ओर की पहाडि़यां होने के कारण उदयपुर जिले की आकृति एक तश्तरीनुमा बेसिन जैसी है, जिसे स्थानिय भाषा में गिरवा कहा जाता हैं।

Deshhro Jrga = Udaipur district and the area between Raga hillsides Deshhro always green due to say.

 Magra Magra = Udaipur district, north-western hilly part is called.

 Shivi / Medwat / Pragwat – Udaipur and Chittorgarh districts comes in.

Chavnd = Maharana Pratap had set up his capital.

Rajygeet = ‘saffron Balam’ = The song was first sung by Bai sought Udaipur district

देशहरो = उदयपुर जिले में जरगा व रागा पहाड़ीयों के बीच का क्षेत्र सदा हरा भरा रहने के कारण देशहरो कहते है।

मगरा = उदयपुर जिले का उत्तरी पश्चिमी पर्वतीय भाग मगरा कहा जाता है।

शिवी/मेदवाट/प्राग्वाट – उदयपुर व चित्तौड़गढ़ जिलो मे आता है 

चावण्ड = महाराणा प्रताप ने अपनी राजधानी स्थापित की थी 

राज्यगीत = ‘केसरिया बालम’ = इस गीत को सर्वप्रथम उदयपुर जिले की मांगी बाई द्वारा गाया गया था।

Somndi, near Udaipur district Rishabhdev Bicamedha originates from the hill.

 The dam is located in Somkagdr = Udaipur district.

 Sabarmati, Kotdha Tehsil of Udaipur district is located in the Aravalli mountain passes.

 Bedhc River, Udaipur district Gogunda originates from the hillsides.

 Mansi-Wakl project is located in Udaipur district =.

Aravali mountain range has expanded most in Udaipur district.

 Maximum width of the Aravalli mountain range is in the southwest of Udaipur district..

सोमनदी, उदयपुर जिले के ऋषभदेव के पास बीछामेड़ा की पहाड़ी से निकलती है।

सोमकागदर बांध = उदयपुर जिले में स्थित है।

साबरमती, उदयपुर जिले के कोटड़ा तहसील में स्थित अरावली की पहाड़ी से निकलती है।

बेड़च नदी, उदयपुर जिले के गोगुंदा की पहाड़ीयों से निकलती है।

मानसी-वाकल परियोजना = उदयपुर जिले मे स्थित है 

अरावली पर्वत माला का विस्तार सर्वाधिक उदयपुर जिले में है।

Maximum width of the Aravalli mountain range is in the southwest of Udaipur district.

 Jrga Aravalli mountain ranges (1431 m.) Is located in Udaipur.

 Jaisamand Lake (Debr) = by Maharaja Jai Singh of Rajasthan, the biggest artificial lake of freshwater.

 The lake Pichola Lake Maharana Lakha Cadhvin century was built by the time Bnjare Pichcu named.

 Jag Mandir in Lake Pichola = built this palace built in 1651 by the first Jagjitsingh

अरावली पर्वत माला की सर्वाधिक चौड़ाई उदयपुर जिले के दक्षिण पश्चिम में है।

अरावली पर्वतमाला का जरगा पर्वत(1431 मी.) उदयपुर जिले में स्थित है।

जयसमंद झील(ढेबर) = महाराणा जयसिंह द्वारा निर्मित मीठे पानी की राजस्थान की सबसे बड़ी कृत्रिम झील।

पिछोला झील = इस झील का निर्माण चैदहवीं शताब्दी में महाराणा लाखा के समय पिच्छू नाम के एक बनजारे ने करवाया था।

जगमंदिर = पिछोला झील में स्थित इस महल का निर्माण जगतसिंह प्रथम ने 1651 में करवाया।

जगनिवास = पिछोला झिल में स्थित इस महल का निर्माण जगतसिंह द्वितिय ने 1746 में करवाया। ओर वर्तमान में इसे लैक पैलेस होटल बना दिया गया है।

नटनी का चबूतरा = पिछोला झील में नटनी की स्मृति (याद) में बनाया गया चबूतरा है।

फतहसागर झील = इसका निर्माण जयसिंह ने 1678 में करवाया था। ओर तब इसका नाम देवाली तालाब था। बाड़ के कारण देवाली तालाब के टुट जाने पर फतहसिंह ने इसका पुनःनिर्माण करवाया था ओर इसका शिलान्यास ड्यूक आॅफ कनाॅट ने किया था। तब से इसका नाम फतहसागर झील हो गया।

सौर वेधशाला = फतहसागर झील में स्थित वेधशाला है 

उदयसागर झील = इस झील का निर्माण महाराणा उदयसिंह ने 1559-65 के मध्य करवाया।

राजमहल(सिटी पैलेस) = पिछोला झीले के किनारे बने भव्य महल, तथा जिन्हें इतिहासकार फग्र्यूसन ने राजस्थान के विण्डसर महलों की संज्ञा दी। ओर इन महलों में मानक महल, दिलखुश महल, मोती महल, प्रताप कक्ष, बाडी महल आदि प्रसिद्ध महल स्थित हैं।

सहेलियों की बाड़ी = यहां राजकुमारियां अपनी सहेलियों के साथ मनोरंजन के लिए आती थी। ओर इस कारण इसे सलेलियों की बाड़ी कहा जाता है। तथा इसका निर्माण महाराणा संग्रामसिंह द्वितिय ने करवाया ओर इसका पुनःनिर्माण फतहसिंह ने करवाया।

जगत अम्बिका मंदिर = उदयपुर जिले के पास जगत गांव में स्थित अम्बिका माता का मंदिर स्थापित किया 

फुलवाड़ी की नाल अभयारण्य = इसमें स्थित मानसी = वाकल जल सुरंग भारत की अपनी तरह की सबसे लम्बी जल सुरंग मानी जाती है।

गुलाब बाग = इसका निर्माण महाराणा सज्जनसिंह ने करवाया। ओर इसे सज्जननिवास उद्यान भी कहा जाता हैं।

कुम्भलगढ़ अभ्यारण्य = उदयपुर, पाली, राजसमंद जिलो मे स्थित है 

आरक्षित वन सर्वाधिक उदयपुर में है, ओर जिन पर पुरा नियंत्रण सरकार का है।

सज्जनगढ़ जैविक उद्यान = उदयपुर जिले मे स्थित है 

जयसमंद अभ्यारण्य = उदयपुर जिले मे स्थित है 

फुलवारी की नाल = उदयपुर जिले मे स्थित है 

सज्जनगढ़ अभ्यारण्य = उदयपुर, क्षेत्रफल की दृष्टि से यह राजस्थान का दुसरा छोटा अभ्यारण्य है 

उदयपुर जिले का चिड़ीयाघर उदयपुर शहर के गुलाब बाग के निकट स्थित है।

राजस्थान में उदयपुर जिले की कोटड़ा तहसील में पाये जाने वाली कैथोड़ी जनजाति द्वारा खेर वृक्ष के तने से हाण्ड़ी प्रणाली द्वारा कत्था तैयार किया जाता है।

वर्तमान में राजस्थान में सर्वाधिक वन उदयपुर जिले में पाए जाते है।

राजस्थान पर्यटन विकास की दृष्टि से यह मेवाड़ सर्किट में आता है।

धींगा गौर का मेला = उदयपुर जिले में बैसाख कृष्ण तृतिया को भरता है।

राजस्थान में सर्वाधिक बायो गैंस प्लांट उदयपुर जिले में स्थापित है।

Hindustan Zinc Limited (Central units) = Debary, Udaipur is located in the district.

Zinc smelter (the industry) – Debary, Udaipur is located in the district.

Udaipur Mewar Festival (APR) is being celebrated.

Vllbnagr buffalo breeding center, is located in Udaipur district.

Udaipur district are famous jewelery million.

Hathi teeth are famous objects of Udaipur district.

Udaipur district is famous puppet.

Udaipur district is famous sword..

हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड(केन्द्रीय उपक्रम) = देबारी, उदयपुर जिले मे स्थित है 

जिंक स्मेल्टर(उर्वरक उद्योग) – देबारी, उदयपुर जिले मे स्थित है 

मेवाड़ महोत्सव = उदयपुर(अप्रैल) मे मनाया जाता है 

भैंस प्रजनन केन्द्र = वल्लभनगर, उदयपुर जिले मे स्थित है 

लाख के आभूषण उदयपुर जिले के प्रसिद्ध हैं 

हाथि दांत की वस्तुएं उदयपुर जिले की प्रसिद्ध हैं 

कठपुतली उदयपुर जिले की प्रसिद्ध है 

तलवार उदयपुर जिले की प्रसिद्ध है।

Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book

share..Share on Facebook0Share on Google+0Tweet about this on TwitterShare on LinkedIn0