Current Affairs 10-03-2019 For Banking, SSC, Railways & All Competitive Exams

Current GK, Daily quiz , , , , , , , 0 Comments
Current Affairs Quiz Question & Answers

Welcome to Current Affairs Today. Current Affairs Today update on 10 March 2019  is your source for latest and Best Daily Current Affairs 2019: Current Affairs Q&A for competitive exams UPSC, TNPSC, IAS, RRB and Latest Current Affairs 2019 for banking exams IBPS PO Clerk, SBI and oday updates for Bank PO & Clerk Exams, Insurance, UPSC, SSC, Railway, State PSC.

 

Current Affairs – 10 March 2019, 2019 And GK Question & Answers

Question(1).In view of the success in the prevention of infectious diseases AIDS in the country, for which year, 6434 crores have been sanctioned for the continuance of the AIDS control program?

Daily Visit GK on myshort.in

देश में संक्रामक रोग एड्स की रोकथाम में मिली सफलता को देखते हुए एड्स नियंत्रण कार्यक्रम को किस वर्ष तक जारी रखने के लिए 6434 करोड़ रुपये मंजूर किये गये हैं?

(A).वर्ष 2020

(B).वर्ष 2021

(C).वर्ष 2022

(D).वर्ष 2023

Question(2). Which Yojshishri Yogi Yojana scheme has been launched recently by the State Government for encouraging youth to start private enterprise?

हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा युवाओं को निजी उद्यम शुरू करने के लिए प्रोत्साहन हेतु ‘युवाश्री अर्पण’ योजना आरंभ की गई है?

(A) Punjab

(B) Kerala

(C). Haryana

(D) West Bengal

Question(3). Which state has recently approved the investment in the Kiero hydroelectric project in which state?

कैबिनेट ने हाल ही में किस राज्य में कीरू पनबिजली परियोजना में निवेश को मंजूरी दी है?

(A). Odisha

(B). Jammu and Kashmir

(C). Himachal Pradesh

(D). Uttarakhand

Question(4). Which of the following has been selected for the pritzker prize for the year 2019?

वर्ष 2019 के प्रित्जकर पुरस्कार के लिए निम्नलिखित में से किसे चुना गया है?

(A).केविन एंड्रयूज़

(B).जाहा हदीद

(C).अराता इसोजाकी

(D).बालकृष्ण दोषी

Question(5). which country has a $ 3 billion deal with which country to lease the attacker submarine with nuclear capacity for the Indian Navy for a period of 10 years?

भारत ने 10 साल की अवधि के लिए भारतीय नौसेना के लिए परमाणु क्षमता से संपन्न हमलावर पनडुब्बी पट्टे पर लेने के लिए किस देश के साथ तीन अरब डॉलर का समझौता किया है?

(A) France

(B). Israel

(C). Russia

(D). Germany

Question(6). Uttarakhand Chief Minister Trivendra Singh Rawat appointed Anant Ambani, younger son of industrialist Mukesh Ambani as a member of which temple committee?

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी को किस मंदिर समिति का सदस्य नियुक्त किया है?

(A).काशी विश्वनाथ मंदिर

(B).वैष्णो देवी मंदिर

(C).बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर

(D).जगन्नाथ मंदिर

Question(7). How many member panel has been constituted by the Supreme Court on March 8, 2019, to grant the arbitration to resolve the Ayodhya matter with mutual talk?

सुप्रीम कोर्ट ने 08 मार्च 2019 को अयोध्या मामले को आपसी बातचीत से सुलझाने के लिए मध्यस्थता को मंज़ूरी देते हुए कितने सदस्यीय पैनल का गठन किया है?

(A). Three

(B) Four

(C). Seven

(D). Eight

Question(8).Which state’s governor Rajasekharan resigned from his post on March 08, 2019 after his nine-month tenure?

किस राज्य के राज्यपाल के. राजशेखरन ने अपने 9 महीने के कार्यकाल के बाद 08 मार्च 2019 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया?

(A).पंजाब

(B).मिज़ोरम

(C).कर्नाटक

(D).तमिलनाडु

Question(9). How many lakh rupees have the gratuity tax free of the employees who have not come under the Public Undertaking (PSU) and Payment of Gratuity Act?

वित्त मंत्रालय ने सार्वजनिक उपक्रमों (पीएसयू) और पेमेंट ऑफ ग्रैच्युटी ऐक्ट के तहत ना आने वाले कर्मचारियों की कितने लाख रुपये तक की ग्रैच्युटी टैक्स फ्री कर दी है?

(A).20 लाख रुपये

(B).50 लाख रुपये

(C).80 लाख रुपये

(D).30 लाख रुपये

Question(10). n the meeting of the Cabinet Committee on Economic Affairs (CCEA) headed by the Prime Minister, how many thermal power plants of 660-660 MW were approved in Chausa of Buxar (Bihar)?

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति (सीसीईए) की बैठक में बक्सर (बिहार) के चौसा में 660-660 मेगावाट के कितने ताप विद्युत संयंत्रों को मंज़ूरी दे दी गई?

(A).तीन

(B).चार

(C).सात

(D).दो

 

Check: All Answers

(1).(A).  वर्ष 2020

Description: In view of the success in the prevention of infectious diseases AIDS in the country, it has been decided to continue the AIDS control program by 2020 and for this the central government will sanction Rs. 6434 crore.

विवरण: देश में संक्रामक रोग एड्स की रोकथाम में मिली सफलता को देखते हुए एड्स नियंत्रण कार्यक्रम को 2020 तक जारी रखने तथा इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा 6434 करोड़ रुपये मंजूर करने का निर्णय लिया गया है.

(2).(D).  पश्चिम बंगाल

Description: The scheme of ‘Yuva Shree Yogar’ was recently announced by West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee. Under this scheme, 50 thousand youths of the state will be given a one lakh rupees for starting a private enterprise on behalf of the government.

विवरण: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी द्वारा हाल ही में ‘युवाश्री अर्पण’ योजना की घोषणा की गई. इस योजना के तहत राज्य के 50 हजार युवाओं को सरकार की ओर से निजी उद्यम शुरू करने के लिए एक-एक लाख रुपए की धनराशि दी जाएगी.

(3).(B).जम्मू-कश्मीर

Description: The Cabinet Committee on Economic Affairs (CCEA), under the chairmanship of Prime Minister Narendra Modi, has approved the construction of Kisan hydroelectric project (624 MW) by M / s Chenab Valley Power Projects Pvt. Ltd. in Jammu and Kashmir.

विवरण: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों पर कैबिनेट समिति (सीसीईए) ने जम्मू-कश्मीर में मेसर्स चिनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कीरू पनबिजली परियोजना (624 मेगावाट) के निर्माण के लिए निवेश करने को मंजूरी दे दी है.

(4).(C). अराता इसोजाकी

Details: Japanese architect Arata Isozaki has been selected for the prestigious Pritzker Award-2013. He is the 46th person to win this award and the eighth Japanese architect.

विवरण: जापानी आर्किटेक्ट अराता इसोजाकी को प्रतिष्ठित प्रित्जकर पुरस्कार-2019 के लिए चयनित किया गया है. वे इस पुरस्कार को जीतने वाले 46वें व्यक्ति तथा आठवें जापानी आर्किटेक्ट हैं.

(5).(C). रूस

Description: India has signed a $ 3 billion deal with Russia to lease the attacker submarine with nuclear capacity for the Indian Navy for a period of 10 years.

विवरण: भारत ने 10 साल की अवधि के लिए भारतीय नौसेना के लिए परमाणु क्षमता से संपन्न हमलावर पनडुब्बी पट्टे पर लेने के लिए रूस के साथ तीन अरब डॉलर का समझौता किया है.

(6).(C). बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर

Description: Uttarakhand Chief Minister Trivendra Singh Rawat appointed Anant Ambani, younger son of industrialist Mukesh Ambani as a member of Badrinath Kedarnath Temple Committee. This committee handles the management and administration of these temples.

विवरण: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी को बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति का सदस्य नियुक्त किया है. इन मंदिरों का प्रबंधन और प्रशासन यह समिति ही संभालती है.

(7).(A).तीन

Description: The constitution bench of the five judges of the Supreme Court, constituted a three-member panel on March 08, 2019, granting the arbitration to resolve the Ayodhya issue with mutual negotiations.

विवरण: सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संविधान पीठ ने 08 मार्च 2019 को अयोध्या मामले को आपसी बातचीत से सुलझाने के लिए मध्यस्थता को मंज़ूरी देते हुए तीन सदस्यीय पैनल का गठन कर दिया.

(8).(B). मिज़ोरम

Description: The constitution bench of the five judges of the Supreme Court, constituted a three-member panel on March 08, 2019, granting the arbitration to resolve the Ayodhya issue with mutual negotiations.

विवरण: मिज़ोरम के राज्यपाल के. राजशेखरन ने अपने 9 महीने के कार्यकाल के बाद 08 मार्च 2019 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. फिलहाल, असम के राज्यपाल प्रोफेसर जगदीश मुखी के पास मिज़ोरम का अतिरिक्त कार्यभार होगा.

(9).(A). 20 लाख रुपये

Description: The Finance Ministry has made a gratuity tax free up to Rs 20 lakhs of unpaid employees under Public Enterprises (PSU) and Payment of Gratuity Act. Earlier, in March 2018, the gratuity amount was increased from Rs 10 lakh to Rs 20 lakhs.

विवरण: वित्त मंत्रालय ने सार्वजनिक उपक्रमों (पीएसयू) और पेमेंट ऑफ ग्रैच्युटी ऐक्ट के तहत ना आने वाले कर्मचारियों की 20 लाख रुपये तक की ग्रैच्युटी टैक्स फ्री कर दी है. इससे पहले मार्च 2018 में ग्रैच्युटी राशि 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये की गई थी.

(10).(D). दो

Description: Two thermal power plants of 660-660 MW were approved in Chausa of Buxar (Bihar) in the meeting of the Cabinet Committee on Economic Affairs (CCEA) headed by the Prime Minister. As a report, Bihar State Power Holding Company Limited will purchase 85 percent of the electricity generated from these thermal power projects of Rs 10,439.09 crore.

विवरण: प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति (सीसीईए) की बैठक में बक्सर (बिहार) के चौसा में 660-660 मेगावाट के दो ताप विद्युत संयंत्रों को मंज़ूरी दे दी गई. बतौर रिपोर्ट्स, 10,439.09 करोड़ रुपये की इन ताप विद्युत परियोजनाओं से उत्पादित होने वाली बिजली का 85 फीसदी हिस्सा बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड खरीदेगी।

Current Affairs – 08 March 2019, 2019 And GK Question & Answers

Current Affairs – 07 March 2019, 2019 And GK Question & Answers

Current Affairs – 06 March 2019, 2019 And GK Question & Answers

Current Affairs – 04 March 2019, 2019 And GK Question & Answers

Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book

share..Share on Facebook0Share on Google+0Tweet about this on TwitterShare on LinkedIn0