Current Affairs 14-02-2019 For Banking, SSC, Railways & All Competitive Exams

Current GK, Daily quiz , , , 0 Comments
Current Affairs Quiz Question & Answers

Welcome to Current Affairs Today. Current Affairs Today update on 14 February 2019 is your source for latest and Best Daily Current Affairs 2019: Current Affairs Q&A for competitive exams UPSC, TNPSC, IAS, RRB and Latest Current Affairs 2019 for banking exams IBPS PO Clerk, SBI and oday updates for Bank PO & Clerk Exams, Insurance, UPSC, SSC, Railway, State PSC.

 

Current Affairs – 14 February, 2019 And GK Question & Answers

 

Daily Visit GK on myshort.in

Question(1).Prime Minister Narendra Modi recently participated in the Clean Energy-2009 program held in which state and provided clean power prizes?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस राज्य में आयोजित स्वच्छ शक्ति-2019 कार्यक्रम में भाग लिया और स्वच्छ शक्ति पुरस्कार प्रदान किये?

(A) Haryana

(B). Jharkhand

(C). Odisha

(D). Sikkim

Question(2). In which government building was the unveiling of the life-threatening oil painting of former Prime Minister late Atal Bihari Vajpayee recently?

हाल ही में किस सरकारी इमारत में पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद ऑयल पेंटिंग का अनावरण किया गया?

(A). Court of the Red Fort

(B). Central Hall of Parliament

(C). National Museum

(D) Delhi Secretariat

(A).लाल किले का प्रांगण

(B).संसद का केंद्रीय कक्ष

(C).राष्ट्रीय संग्रहालय

(D).दिल्ली सचिवालय

Question(3). Which of the following countries has announced the scholarships to 20,000 Pakistani students each year?

निम्नलिखित में से किस देश द्वारा प्रत्येक वर्ष 20,000 पाकिस्तानी छात्रों को स्कॉलरशिप दिये जाने की घोषणा की गई है?

(A) India

(B) America

(C). Russia

(D). China

Question(4).Which state government has recently announced a financial assistance of Rs 2,000 to 60 lakh BPL families in the coming financial year?

हाल ही में किस राज्य सरकार ने आगामी वित्त वर्ष में राज्य के 60 लाख बीपीएल परिवारों को 2,000 रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है?

(A) Kerala

(B). Telangana

(C). Tamil Nadu

(D). Maharashtra

Question(5). Which place visited by Prime Minister Narendra Modi and served the 300 millionth plate under the Akshaya Natha Foundation?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस स्थान का दौरा किया और अक्षयपात्र फाउंडेशन के तहत 300 करोड़वीं थाली में खाना परोसा?

(A). Agra

(B) Lucknow

(C). Vrindavan

(D). Meerut

Question(6).According to the order issued by the Ministry of Personnel Affairs Ministry of Central Government, who among the following has been made Executive Director of Canara Bank of the public sector?

केंद्र सरकार के कार्मिक मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, निम्नलिखित में से किसे सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक का कार्यकारी निदेशक बनाया गया है?

(A). Manimakhalai A.

(B). Krishnan

(C) .Jewai Writer

(D). Arun Govilikar

(A).मणिमेखलई ए.

(B).आर. कृष्णन

(C).जेवई लेखराजन

(D).अरुण गोवलिकर

Question(7).Which of the following Indian historians has been selected for Israel’s famous Den David Award?

निम्नलिखित में से किस भारतीय इतिहासकार को इज़राइल के प्रसिद्ध डेन डेविड पुरस्कार के लिए चुना गया है?

(A) Manish Goswami

(B). Arvind Gaikwad

(C). Vipin Narayanadas

(D). Sanjay Subramaniam

(A).मनीष गोस्वामी

(B).अरविन्द गायकवाड़

(C).विपिन नारायणदास

(D).संजय सुब्रमण्यम

Question(8). A recent study by the Massachusetts Institute of Technology has suggested changing the color of the oceans. According to this research, what will be the color of the ‘polar oceans’ in the coming time?

हाल ही में मेसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी द्वारा किये गये अध्ययन में समुद्रों के रंग बदलने की बात कही गई है. इस शोध के अनुसार आने वाले समय में ‘ध्रुवीय समुद्रों’ का रंग क्या हो जायेगा?

(A) Green

(B). Dark green

(C). Pink

(D). Dark pink

(A).हरा

(B).गहरा हरा

(C).गुलाबी

(D).गहरा गुलाबी

Question(9). Recently, the Ministry of Human Resource Development has announced the establishment of a manuscript center for the protection of mithila cinemas?

हाल ही में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने मिथिलाक्षर के संरक्षण हेतु किस स्थान पर पांडुलिपि केंद्र की स्थापना करने की घोषणा की है?

(A). Patna

(B). Chhapra

(C). Darbhanga

(D). Muzaffarpur

(A).पटना

(B).छपरा

(C).दरभंगा

(D).मुजफ्फरपुर

Question(10). Under the scheme ‘Kisan Adhiman Nidhi Yojana’ announced in 2019, how much income will be given to small farmers in a year?

बजट 2019 में घोषित किसान सम्मान निधि योजना के तहत छोटे किसानों को सालभर में कितनी राशि का आय समर्थन दिया जायेगा?

(A).6000 रुपये

(B).8000 रुपये

(C).9000 रुपये

(A).10,000 रुपये

 

Check: All Answers

(1).(A) हरियाणा

Description: Prime Minister Narendra Modi visited Kurukshetra in Haryana on February 12, 2019. He participated in Clean Power-2011 and inaugurated several development projects in Haryana.

विवरण: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12 फरवरी 2019 को हरियाणा में कुरुक्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने स्वच्छ शक्ति-2019 में हिस्सा लिया तथा हरियाणा में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया.

(2).(B) संसद का केंद्रीय कक्ष

Description: President Ramnath Kovind unveiled the autumnal oil painting of late Prime Minister Atal Bihari Vajpayee in the central chamber of the Parliament. The President also honored the painter Krishna Kanhai who made this painting.

विवरण: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद के केंद्रीय कक्ष में पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद ऑयल पेंटिंग का अनावरण किया. राष्ट्रपति ने यह चित्र बनाने वाले चित्रकार कृष्ण कन्हाई को सम्मानित भी किया.

(3).(D) चीन

Details: According to information released by China, about 20,000 students from Pakistan will get scholarships every year. China’s Ambassador to Pakistan Yao Jing said that this will increase communication and communication between the people of the two countries and the relationship between the two countries will be stronger.

विवरण: चीन द्वारा जारी जानकारी के अनुसार हर साल पाकिस्तान के करीब 20,000 छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी. पाकिस्तान में चीन के राजदूत याओ जिंग ने कहा कि इससे दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क व संचार बढ़ेगा और पीढ़ी दर पीढ़ी दोनों देशों के रिश्ते अधिक मज़बूत होंगे.

(4).(C) तमिलनाडु
Description: The Tamil Nadu government has announced a grant of Rs 2,000 to the 60 lakh BPL families of the state in the coming financial year. Chief Minister E.K. Palnisamy said that special assistance will be given in the wake of cyclone ‘Gaja’ and Drought, for which Rs 1,200 crore will be allocated.

विवरण: तमिलनाडु सरकार ने आगामी वित्त वर्ष में राज्य के 60 लाख बीपीएल परिवारों को 2,000 रूपये देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ई.के. पलनीसामी ने कहा कि चक्रवाती तूफान ‘गज’ व सूखे के मद्देनज़र यह विशेष सहायता दी जाएगी जिसके लिए 1,200 रुपये करोड़ आवंटित किए जाएंगे.

(5).(C) वृंदावन

Description: Prime Minister Narendra Modi visited Vrindavan (Uttar Pradesh) on 11th February, 2019 and served food at the 300 millionth plate under the Akshaya Natha Foundation. The Akshaya Natha Foundation provides Mid Day Meals to millions of children in the country.

विवरण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 फरवरी 2019 को वृंदावन (उत्तर प्रदेश) का दौरा किया और अक्षयपात्र फाउंडेशन के तहत 300 करोड़वीं थाली में खाना परोसा. अक्षयपात्र फाउंडेशन देश में लाखों बच्चों को मिड डे मील मुहैया कराता है.

(6).(A) मणिमेखलई ए.

Details: According to the order issued by the Ministry of Personnel Affairs of the Central Government, Manimakhlai A. Has been made Executive Director of Canara Bank Public Sector According to this order, Manimakhlai has been appointed for three years now.

विवरण: केंद्र सरकार के कार्मिक मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, मणिमेखलई ए. को सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक का कार्यकारी निदेशक बनाया गया है. इस आदेश के मुताबिक, मणिमेखलई की नियुक्ति फिलहाल तीन साल के लिए की गई है.

(7).(D) संजय सुब्रमण्यम

विवरण: भारतीय इतिहासकार संजय सुब्रमण्यम को इज़राइल के प्रतिष्ठित डेन डेविड पुरस्कार के लिए चुना गया है. उन्होंने वृहत इतिहास में अपने काम के लिए ‘अतीतकालीन आयाम’ श्रेणी में यह अवॉर्ड जीता है.

(8).(D) गहरा हरा

विवरण: अमेरिका की मेसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार ग्लोबल वार्मिंग के कारण विश्व भर में समुद्रों का रंग बदल रहा है. उपोष्णकटिबंधीय (सबट्रॉपिक्स) जैसे इलाकों में पड़ने वाले समुद्रों का रंग ‘गहरा नीला’ और ध्रुवीय समुद्रों का रंग ‘गहरा हरा’ हो जाएगा.

(9).(C) दरभंगा

विवरण: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा जारी जानकारी के अनुसार मैथिली भाषा अथवा मिथिलाक्षर के संरक्षण, संवर्धन और विकास के लिए दरभंगा में पांडुलिपि केंद्र की स्थापना होगी.

(10).(A) 6000 रुपये

विवरण: लोकसभा ने वित्त वर्ष 2019-20 के पहले चार महीने के लिए लेखानुदान माँगों तथा उनसे जुड़े विनियोग विधेयक को 11 फरवरी 2019 को ध्वनिमत से पारित कर दिया. इसमें घोषित किसान सम्मान निधि योजना के तहत छोटे किसानों को सालभर में 6000 रुपये आय समर्थन भी शामिल है।

 

 

Current Affairs – 13 February, 2019 And GK Question & Answers

Current Affairs – 12 February, 2019 And GK Question & Answers

Current Affairs – 10 February, 2019 And GK Question & Answers

Current Affairs – 09 February, 2019 And GK Question & Answers

Current Affairs – 08 February, 2019 And GK Question & Answers

Current Affairs – 06 February, 2019 And GK Question & Answers

Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book

share..Share on Facebook0Share on Google+0Tweet about this on TwitterShare on LinkedIn0