Important Common Knowledge Quiz Based on Kumbh Mela
Current GK, Daily quiz 0 CommentsKumbh Mela or Kumbha Mela is a mass Hindu pilgrimage of faith in which Hindus gather to take a holy or holy river. Traditionally, four fairs are widely recognized as the Kumbh Melas: The Prayagraj Kumbh Mela, Haridwar Kumbh Mela, the Nashik-Trimbakeshwar Simhastha, and Ujjain Simhastha.(Kumbh fair has been organized in Prayagraj from January 15, 2019 and will run till March 4, 2019)
India is one of the oldest civilizations in the world and confluence of various cultural heritage. Here every festive festival is celebrated with great faith. Kumbh Mela is also one of those events. In Hinduism, Kumbh Mela is of great importance. Many people come from all over the world. Kumbh Mela has been organized in Prayagraj in 2019. Do you know why Kumbh Mela is celebrated, why are it organized in only four places of India,Since when it started to celebrate, etc. Let us study about Kumbh Mela through this quiz.
भारत देश विश्व में सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक है और विभिन्न सांस्कृतिक विरासत का संगम है. यहां पर हर तीज त्यौहार काफी आस्था के साथ मनाए जाते हैं. कुंभ मेला भी इन्हीं आयोजनों में से एक है. हिंदू धर्म में कुंभ मेले का बड़ा ही महत्व है. सम्पूर्ण दुनिया से बहुत से लोग आते हैं. कुंभ मेला 2019 में प्रयागराज में आयोजित किया गया है. क्या आप जानते हैं कि कुंभ मेला क्यों मनाया जाता है, भारत के सिर्फ चार स्थानों में ही इसका आयोजन क्यों किया जाता है, कब से इसको मनाने की शुरुआत हुई, इत्यादि. आइये इस प्रश्नोत्तरी के माध्यम से कुंभ मेले के बारे में अध्ययन करते हैं.(15 जनवरी, 2019 से प्रयागराज में कुंभ मेले का आयोजन किया गया है और यह 4 मार्च, 2019 तक चलेगा.)
कुंभ मेले पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Question(1).When can Mahakumbh fair be held in one place?
महाकुंभ मेला एक ही जगह कब आयोजित किया जा सकता है?
(A). 3 साल
(B). 6 साल
(C). 12 साल
(D). 144 साल
Question(2).What does Aquarius mean?
कुंभ का क्या अर्थ होता है?
(A). कलश
(B). अमृत
(C). देव
(D). मेला
Question(3).what basis is it decided that Kumbh Mela will be organized?
किस आधार पर तय किया जाता है कि कुंभ मेले का आयोजन कहां किया जाएगा?
(A). राशि
(B). सूर्य
(C). चंद्रमा
(D). पृथ्वी
Question(4).Kumbh Mela can not be held in which city?
कुंभ मेला किस शहर में आयोजित नहीं किया जा सकता है?
(A). हरिद्वार
(B). प्रयागराज
(C). वाराणसी
(D). नासिक
Question(5).When the Guru is in Aquarius and the Sun enters Aries, then where does Aquarius feel?
जब गुरु कुंभ राशि में होता है और सूर्य मेष राशि में प्रवेश करता है तब कुंभ कहां लगता है?
(A). हरिद्वार
(B).प्रयागराज
(C). नासिक
(D). उज्जैन
Question(6).Which of the planets from the Navagraha is considered to be important in organizing the Aquarius?
कुंभ के आयोजन में नवग्रहों में से किन ग्रहों की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जाती है?
(A). सूर्य
(B). चन्द्र
(C). शनि
(D). इनमें से सब
Question(7).What does Simhastha mean?
सिंहस्थ का क्या अर्थ होता है?
(A). कुंभ मेले से
(B). सिंह राशि से
(C). उज्जैन से
(D). इनमें से सब
Question(8).Where is the Kumbh Mela organized in 2019?
2019 में कुंभ मेले का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(A). हरिद्वार
(B). उज्जैन
(C). प्रयागराज
(D). नासिक
Question(9).which river is the Kumbh Mela organized in Ujjain?
उज्जैन में किस नदी पर कुंभ मेले का आयोजन किया जाता है?
(A). सरस्वती
(B). गोदावरी
(C). क्षिप्रा
(D). गंगा
Question(10).How many Kumbhs do they come in?
प्रत्येक कितने वर्षों में कुंभ आता है?
(A). 3 वर्ष
(B). 6 वर्ष
(C). 12 वर्ष
(D). 144 वर्ष
Check: All Answers
Ans. (D)
Ans. (A )
Ans. (A)
Ans. (C)
Ans. (A)
Ans. (D)
Ans. (D)
Ans. (C)
व्याख्या: 15 जनवरी, 2019 से प्रयागराज में कुंभ मेले का आयोजन किया गया है और यह 4 मार्च, 2019 तक चलेगा.
Ans. (C)
व्याख्या: अमृत की बूंदें चार जगहों पर गिरी थी:- गंगा नदी (प्रयाग, हरिद्वार), गोदावरी नदी (नासिक), क्षिप्रा नदी (उज्जैन). इसलिए इन नदियों पे कुंभ मेले का आयोजन किया जाता है.
Ans. (A)
Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book