India to host IIAS Annual Conference 2025 at Kochi Kerala | IIAS वार्षिक सम्मेलन 2025

Current GK 0 Comments
current affairs gk news banking business economics

India to host IIAS Annual Conference 2025 at Kochi, Kerala

India will host the 2025 International Institute of Administrative Sciences (IIAS) Annual Conference at Kochi, Kerala in February 2025.
(भारत फरवरी 2025 में कोच्चि, केरल में 2025 अंतर्राष्ट्रीय प्रशासनिक विज्ञान संस्थान (IIAS) वार्षिक सम्मेलन की मेजबानी करेगा।)

वर्ष 1930 में स्थापित आईआईएएस– सदस्य देशों, राष्ट्रीय अनुभागों और शैक्षणिक अनुसंधान केंद्रों का एक संघ है जिसका मुख्यालय बेल्जियम के ब्रसेल्स में स्थित है। यह दैनिक नीतिगत चुनौतियों के लिए लोक प्रशासन समाधानों पर काम करता है।

Daily Visit GK on myshort.in

प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग के सचिव वी. श्रीनिवास ने बुधवार को एक वर्चुअल बैठक में प्रशासनिक परिषद की बैठक के दौरान भारत सरकार के इस निर्णय की जानकारी दी।

बयान के अनुसार, आईआईएएस के 2025 वार्षिक सम्मेलन में 30 सदस्य देशों, 18 राष्ट्रीय अनुभागों और सदस्य राष्ट्रों के 50 से अधिक आईआईएएस विश्वविद्यालयों/सार्वजनिक प्रशासन संस्थानों के भाग लेने की संभावना है।


• Theme: Next Generation Administrative Reforms – Empowering Citizens and Reaching the Last Mile
(थीम: नेक्स्ट जनरेशन एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म्स – एम्पावरिंग सिटिजन्स एंड रीचिंग द लास्ट माइल।)
• IIAS was established in 1930; HQ: Brussels
(IIAS की स्थापना 1930 में हुई थी; मुख्यालय: ब्रसेल्स)
• Aim: To elaborate the public administration solutions to the policy challenges of the day
(उद्देश्य: दिन की नीतिगत चुनौतियों के लिए लोक प्रशासन समाधानों को विस्तृत करना।)

Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book

share..Share on Facebook0Share on Google+0Tweet about this on TwitterShare on LinkedIn0