List of Nobel Prize winners major Indians

Current GK, Indian GK 0 Comments
List of Nobel Prize winners

List of Nobel Prize winners – here Nobel Prizes awarded since 1901 and the name of the person has been informed about important facts. India’s Nobel laureate Indian Nobel laureate’s name. Nobel Prize by the Swedish scientist Alfred Nobel Nobel Federation is given in memory of. Peace, literature, physics, medical science, to contribute to the field of economics Indian citizens Year Laureate Subject 1913 Rabindranath Tagore Literature 1930 C. V. Raman Physics 1979 Mother Teresa (born in Skopje, Ottoman Empire) Peace 1998 Amartya Sen Economic studies and useful for RAS, IAS, UPSC, RPSC, 1st, 2nd, 3rd Grade Teacher, REET CTET, LDC, SSC CGL, IBPS, MBA, CAT, MAT, SBI-PO, RBI, IIFT,IIT,ITI, And Railway, Indian Army And all competitive  Exams

नोबेल पुरस्कार विजेताओं भारतीय की सूची

भारत से ताल्लुक रखने वाले दस लोगों को अब तक अलग अलग वर्गों में पुरस्कार मिल चुका है

(1) रविंद्रनाथ टैगोर (Rabindranath Tagore)

India’s first Nobel laureate Rabindranath Tagore is believed to contribute to the literature they were awarded the prize.

टैगोर भारत के पहले नोबेल पुरस्कार विजेता माना जाता है ओर इनको साहित्य के क्षेत्र में योगदान के लिए इस पुरस्कार से नवाज़ा गया था.

Rabindranath Tagore in 1913, when they had the honor to receive this award and he was the first non-European

रविंद्रनाथ टैगोर को 1913 में जब ये सम्मान मिला तब वो ये पुरस्कार पाने वाले पहले गैर यूरोपीय थे.

(2) हरगोविंद खुराना (Har Gobind Khorana)

Indian origin scientist Hargobind Khorana in 1968 was awarded the Nobel Prize in medicine. Hargobind Khurana’s research on the subject of the anti-biotic food is to the body what kind of impact. Born in the Punjab in India Khurana states are further distinguished American Institute of MIT and Americans were studied.

ये भारतीय मूल के वैज्ञानिक हरगोविंद खुराना को 1968 में मेडिसीन के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार दिया गया था. हरगोविंद खुराना का शोध इस विषय पर था कि एंटी बायोटिक खाने का शरीर पर किस तरह का व्यापक असर करता है. ओर भारत के पंजाब राज्ये में जन्मे खुराना ने आगे चलकर अमरीका के जाने माने एमआईटी इंस्टीट्यूट से पढ़ाई की थी और अमरीका के निवासी हो गए थे.

(3) सीवी रमण (C. V. Raman)

Born in 1888 in Madras Huatha Physics concerning the contribution of CV Raman, and he had discovered light effects associated with those whom they have called the Raman effect in 1930. The award was given in the field of physics

मद्रास में 1888 में जन्म हुआथा ओर सीवी रमण का योगदान फिजिक्स विषय में था और उन्होंने प्रकाश से जुड़े उन प्रभावों की खोज की थी जिनको रमन इफेक्ट के नाम से जाना जाता है.और इनको 1930 में फिजिक्स के क्षेत्र में ये पुरस्कार दिया गया था

(4) वीएएस नायपॉल (V.S. Naipaul)

त्रिनिदाद एंड टोबैगो में जन्मे विद्याधर सूरजप्रसाद नायपॉल के पूर्वज गोरखपुर से गिरमिटिया मज़दूर के रुप में त्रिनिदाद आए थे.

नायपॉल के उपन्यासों में भारत को काफी महत्व दिया गया था लेकिन भारत को लेकर उनका नज़रिया काफी विवादित भी रहा.

ब्रिटेन में बसे नायपॉल को 2001 में साहित्य के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए नोबेल से सम्मानित किया गया था.

(5) वेंकट रामाकृष्णन (Venkatraman Ramakrishnan)

Indian Venkat Ramakrishnan was born in Madurai and are currently teaching reading in Cambridge. They structure and function of ribosomes in 2009 for research in chemistry was awarded the Nobel Prize. And he told BBC Hindi that every scientist with the Nobel Prize, saying it will not work

भारतीय मूल के वेंकट रामाकृष्णन मदुरै में जन्म हुआ था और इस समय कैंब्रिज़ में पठन पाठन करते हैं. इनको वर्ष 2009 में राइबोसोम के स्ट्रक्चर और कार्यप्रणाली के क्षेत्र में शोध के लिए केमिस्ट्री का नोबेल पुरस्कार सम्मानित किया गया था. और बीबीसी हिंदी के साथ बातचीत में उन्होंने कहा था कि हर वैज्ञानिक ये सोचकर काम नहीं करता कि उसे नोबेल पुरस्कार मिलेगा.

(6) मदर टेरेसा (Mother Teresa)

Albania-born Mother Teresa of Calcutta did for the poor and those suffering from diseases that are considered to be unprecedented in the world. Mother Teresa in Kolkata remained until his death and today his organization is working for the poor.

अल्बानिया मूल की मदर टेरेसा ने कोलकाता में गरीबों और बीमारियो से पीड़ित लोगों के लिए जो किया वो दुनिया में अभूतपूर्व माना जाता है. मदर टेरेसा अपनी मृत्यु तक कोलकाता में ही रही और आज भी उनकी संस्था गरीबों के लिए काम कर रही है.

(7) सुब्रहमण्यम चंद्रशेखर (Subrahmanyan Chandrasekhar)

Chandrasekhar was born in 1910 in Lahore (Pakistan) was born in the United States and in their studies. Astrophysics and their subject and the shape of the stars and how they starred in 1983 the Nobel Prize was given its theoretical research

Daily Visit GK on myshort.in

चंद्रशेखर का जन्म 1910 में लाहौर(पाक) में हुआ था और उनकी पढ़ाई अमरीका में हुई. तथा इनका विषय एस्ट्रोफिजिक्स था और उन्हें 1983 में सितारों की आकृति और कैसे सितारे बने इसके सैद्धांतिक शोध के लिए उन्हें नोबेल पुरस्कार दिया गया था

(8) आर के पचौरी (Rajendra K. Pachauri)

 राजेंद्र पचौरी का काम पर्यावरण के क्षेत्र मेंमाना जाता है और वो लंबे समय तक टेरी (टाटा एनर्जी रिसर्च इंस्टीट्यूट) से जुड़े रहे.

ओर उनके शोध पत्र जलवायु परिवर्तन पर थे और उन्हें वर्ष 2007 में संयुक्त राष्ट्र की जलवायु परिवर्तन के लिए बनी कमिटी के साथ संयुक्त रुप से शांति के लिए नोबेल दिया गया था.

(9) अमर्त्य सेन (Amartya Sen)

Indian economist Amartya Sen for his book, The argumentative Indian were very well received, but his work in economics has been remarkable. Therefore, he was awarded the Nobel Prize in 1998

भारतीय मूल के अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन अपनी पुस्तक द आरग्यूमेंटेटिव इंडियन के लिए काफी चर्चित रहे थे लेकिन अर्थशास्त्र में उनका काम उल्लेखनीय रहा है. इस कारण उनको सन1998 में नोबेल पुरस्कार दिया गया था

(10) कैलाश सत्यार्थी (Kailash Satyarthi)

The 2014 Nobel Peace Prize was awarded to Kailash Satyarthi. Kailash The children were given the award for his work is.

वर्ष 2014 का शांति का नोबेल पुरस्कार कैलाश सत्यार्थी को दिया गया था. ओर कैलाश को बच्चों के लिए किए गए उनके काम को देखते हुए ये पुरस्कार मिला  है.

Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book

share..Share on Facebook0Share on Google+0Tweet about this on TwitterShare on LinkedIn0