Notes relating to the Election Commission of India भारत में निर्वाचन आयोग से संबधित नोट्स

Indian Political Science, Rajasthan Political Science 0 Comments
the Election Commission of India

Notes  relating to the Election Commission of India भारत में निर्वाचन आयोग से संबधित नोट्स

EC mentions any part of India – the Article 15 (Anuk324-329) have been in. Commission free, fair and transparent elections in the Article 326 of the Constitution is the right to vote. The Election Commission of India was established on January 25, 1951 because the National Voters Day is celebrated every year on January 25. The president has appointed Election Commissioners

भारत में निर्वाचन आयोग का उलेख  भाग – 15 ओर  अनुच्छेद (अनु.324-329)  में किया गया है। निर्वाचन आयोग  स्वतंत्रत, निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव करवाना होता है इसके लिए सविधान मे अनुच्छेद 326 में मताधिकार का  प्रयोग करने का अधिकार दिया  गया है। ओर भारत में निर्वाचन आयोग की स्थापना 25 जनवरी 1951 को की गई थी इस कारण  हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। ओर निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ती राष्ट्रपति करता है।

(a) भारत  का प्रथम निर्वाचन आयुक्त – सुकुमार सुन थे। मार्च 1950 – 1958

Daily Visit GK on myshort.in

(b)भारत की  एकमात्र महिला मुख्य चुनाव आयुक्त – वी. एस. रमादेवी थी  

(c)भारत  के वर्तमान मुख्य निर्वाचन आयुक्त – वी. एस. सम्पत(18 वें)  है।

(d)भारत  के निर्वाचन आयोग का  कार्यकाल 6 वर्ष या 65 वर्ष आयु(जो भी पहले हो) तक होता है।

(d)निर्वाचन आयोग का त्यागपत्र – राष्ट्रपति को।

(e)निर्वाचन आयोग को हटाने की प्रक्रिया =निर्वाचन आयुक्तों को राष्ट्रपति द्वारा मुख्य निर्वाचन आयुक्त की सिफारिश पर हटाया जा सकता है।

Note :निर्वाचन आयोग के सभी फैसले बहुमत से लिये जाते है।

भारत  के निर्वाचन आयोग के कार्य (The work of the Election Commission of India)

(1)The President and Vice-President of the elections. राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति के चुनाव करवाना।

(2) Parliament, Rajya Sabha, assembly, and members Vidhanprisd elections. लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा, और विधानपरिषद् सदस्यों के चुनाव करवाना।

(3)  monitor election expenses, Achara Code and its crib to ensure fair and transparent elections.

चुनावी खर्चो की निगरानी करना, आचारा सहिता लगाना व उसकी पालना सुनिश्चित करना, निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव करवाना।

प्रमुख तथ्य (Key facts)

निर्वाचन आयोग ने 2013 में राजस्थान में विधायक के उम्मीदवार की चुनावी खर्च सीमा – 16 लाख रखी थी ।

निर्वाचन आयोग ने 2011 में लोक सभा के उम्मीदवारा की चुनावी खर्च सीमा – 40 लाख रखी थी ।

निर्वाचन आयोग ने फरवरी 2014 मं लोकसभा उम्मीदवार की चुनावी खर्च सीमा – 70 लाख (अधिकांश राज्यों में) रखी थी ।

निर्वाचन आयोग ने फरवरी 2014 में विधानसभा सदस्य के उम्मीदवार की चुनावी खर्च सीमा – 28 लाख रखी थी ।

भारत  के निर्वाचन आयोग के कार्य एवं शक्तियां (The functions and powers of the Election Commission of India)

(1) except for local government elections to be held

स्थानिय शासन को छोड़कर सभी चुनाव को सम्पन्न करना।

(2)besides the voter. Article 325 is in the voter list on the basis of gender, religion, names do not discriminate

मतदाता पहचान पत्र तैयार करवाना। अनुच्छेद 325 मतदाता सुची में जाती लिंग धर्म के आधार पर नाम जोड़ने में भेदभाव नहीं करना।

(3) to enforce the code of conduct आचार संहिता का पालन करवाना।

(4) relating to subscribers to advise the president. सदस्यों की सदस्यता से सम्बधित राष्ट्रपति को सलाह देना।

(5)  The delimitation – to Prisimn of constituencies. परिसीमन – चुनाव क्षेत्रों का परिसिमन करना।

(6) to recognized political parties. राजनैतिक दलों को मान्यता प्राप्त करना।

(7) The allocation of election symbols चुनाव चिन्हों का आवंटन करना।

Note: निर्वाचन आयोग ने चुनाव चिन्ह आंवटन एवं सरंक्षण अधिनियम 1968(संशोधित 2005) के अनुसार राष्ट्रीय दल हेतु निम्न आवश्यक शर्ते है

(1).According to the Commission a party in the Lok Sabha elections Knirwacn at least 2% of the total seats to 11 seats, or take 3 states that have achieved the status of the national team will.

निर्वाचन आयोग के अनुसार यदि कोई दल लोकसभा चुनाव में लोकसभा की कम से कम 11 अथवा कुल सीटों की 2 % सीटे 3 राज्यों से प्राप्त कर ले तो वह राष्ट्रीय दल का दर्जा प्राप्त कर लेगा।

(2).According to the Election Commission Laksba a team of at least 4 seats and the total valid votes cast 6% of the vote (at least 4 states) can achieve the status of a national party, even if he will team.

निर्वाचन आयोग के अनुसार यदि कोई दल लाकसभा की कम से कम 4 सीट और डाले गये कुल वैद्य मतों के 6 % मत (कम से कम 4 राज्यों से ) प्राप्त कर ले तो भी वह दल राष्ट्रीय दल का दर्जा प्राप्त कर लेगा।

Note: मूल संविधान में मतदाता का न्यूनतम आयु 21 वर्ष थी।

Prime Minister Rajiv Gandhi’s time, the minimum age of voters from 21 to 18 years was reduced. 61 th Amendment (1988) by the voter’s minimum age of 18.

प्रधानमंत्री राजीव गांधी के समय मतदाता की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गयी। 61 वें संविधान संशोधन(1988) द्वारा मतदाता की न्युनतम आयु 18 वर्ष की गयी।

Note: According to the Election Commission and 48 state parties currently 6 national team

निर्वाचन आयोग के अनुसार वर्तमान में 6 राष्ट्रीय स्तर के दल तथा 48 राज्यस्तरीय दल है।

More Click Here :Mhanyawadi In The Constitution (Article -76) Mention In भारतीय संविधान मे महान्यावादी (अनुच्छेद -76) मे उलेख

 

 

Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book

share..Share on Facebook0Share on Google+0Tweet about this on TwitterShare on LinkedIn0