One Liner Current Affairs | 27 May 2023 News In Short And Brief | Australia has been renamed
Current GK 0 CommentsOne Liner Current Affairs | 27 May 2023 News In Short And Brief | Current Affairs Questions | Technical latest news | Latest technology news | Latest technology in computer science | Daily Current Affairs | Day wise Current Affairs | Today Current Affairs | Monthly current affairs Current Affairs | Monthly GK | world economy news in Hindi | Current GK world economy Current Affairs | banking updates news | MCQ |
Which country has topped the recently released Hanke’s Annual Unhappy Index | Which suburb of Australia has been renamed as ‘Little India’
One Liner Current Affairs | 27 May 2023 News In Short And Brief
Who has recently launched the world’s first ‘Nano DAP’ manufactured by IFFCO?
हाल ही में किसने इफ्को द्वारा निर्मित दुनिया का पहला ‘नैनो DAP’ लांच किया है ?
Answer: — Amit Shah/अमित शाह
Which state government has launched air ambulance service?
किस राज्य सरकार ने एयर एम्बुलेंस सेवा शुरू की है ?
Answer: — Jharkhand/झारखंड
Recently you have written a book titled ‘Collective Spirit, Concrete Action’?
हाल ही में कलेक्टिव स्पिरिट, कंक्रीट एक्शन’ नामक पुस्तक लिखी है ?
Answer: — SS Vempati/शशि शेखर वेम्पति
Which company’s chairman Richard Sharp has resigned recently?
किस कंपनी के चैयरमेन ‘रिचर्ड शार्प’ ने हाल ही में इस्तीफा दिया है ?
Answer: — BBC/बीबीसी
Who became 2nd fastest Asian batsman to score ‘12000 runs’ in intl cricket?
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में ‘12000 रन’ बनाने वाले दूसरे सबसे तेज़ एशियाई बल्लेबाज कौन बने ?
Answer: — Babar Azam/बाबर आजम
Who will host the ‘SCO Summit’ recently?
हाल में ‘SCO शिखर सम्मलेन’ मेजबानी कौन करेगा?
Answer: — New Delhi/नई दिल्ली
Who has recently become the first Indian to climb ‘Mount Annapurna’?
‘माउंट अन्नपूर्णा’ पर चढ़ने वाले हाल ही में पहले भारतीय कौन बने हैं ?
Answer: — Arjun Vajpayee/अर्जुन वाजपेयी
Which suburb of Australia has been renamed as ‘Little India’?
Answer: Harris Park
Explanation :
• For better relations between India and Australia, Prime Minister of Australia Anthony Albanese announced to change the name of Harris Park to Little India due to high population of Indian people in Harris Park of Sydney State. Diwali festival is also celebrated by Indians here.
Q ऑस्ट्रेलिया के किस उपनगर का नाम बदलकर ‘लिटिल इंडिया’ रखा गया है ?
उत्तर : हैरिस पार्क
व्याख्या :
• भारत और ऑस्ट्रेलिया के बेहतर संबंध के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज के द्वारा सिडनी राज्य के हैरिस पार्क में भारतीय लोगों की जनसंख्या अधिक होने के कारण हैरिस पार्क का नाम बदलकर लिटिल इंडिया करने की घोषणा किया गया। यहां पर भारतीयों के द्वारा दीपावली उत्सव भी मनाया जाता है।
Question. Which country has topped the recently released Hanke’s Annual Unhappy Index?
Answer: Zimbabwe
Explanation :
• Index of 157 poorest and unhappy countries was released by Hanke, in which Zimbabwe is at first place and Venezuela at second place and Syria, Lebanon and Sudan are at third, fourth and fifth place respectively in this index. India is ranked 103rd in this index while Pakistan is ranked 35th. Switzerland ranks last in this index.
प्रश्न. हाल ही में जारी हैंके के वार्षिक अनहैप्पी सूचकांक में कौन सा देश सबसे ऊपर है ?
उत्तर : जिंबाब्वे
व्याख्या :
• Hanke के द्वारा सबसे गरीब एवं दुखी 157 देशों का सूचकांक जारी किया गया जिसमें जिंबाब्वे पहले स्थान पर एवं वेनेजुएला दूसरे स्थान पर हैं एवं इस सूचकांक में तीसरे, चौथे एवं पांचवें स्थान पर क्रमशः सीरिया, लेबनान एवं सूडान हैं। इस सूचकांक में भारत 103वें स्थान पर है जबकि पाकिस्तान 35वें स्थान पर है। इस सूचकांक में सबसे अंतिम स्थान स्विट्जरलैंड का है।
प्रश्न. ‘ग्लोबल सुपरकंप्यूटिंग सूची’ में भारत का AI सुपर कंप्यूटर ‘AIRAWAT (ऐरावत)’ को कौन सा स्थान मिला ?
उत्तर : 75 वां
व्याख्या :
• ‘इंटरनेशनल सुपरकंप्यूटिंग लीग‘ के द्वारा जारी ग्लोबल सुपरकंप्यूटिंग सूची में विश्व के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करने वाले कंप्यूट की सूची जारी किया जाता है जिसमें भारत का ऐरावत (Airawat) कुल 500 सुपर कंप्यूटर के सूची में 75 वें स्थान पर रहा।
प्रश्न. हाल ही में ‘अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2023’ से किसे सम्मानित किया गया ?
उत्तर : जॉर्जी गोस्पोडिनोव
व्याख्या :
• बुल्गारिया के जॉर्जी गोस्पोडिनोव द्वारा लिखित टाइम शेल्टर को अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया इस किताब को एंजेला रोडेल द्वारा अंग्रेजी में अनुवाद किया गया है।
• पहला अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार इस्माइल कादरे को दिया गया था।
प्रश्न. मुंबई एवं नवी मुंबई की यात्रा 20 मिनट में तय कम करने के लिए किस प्रोजेक्ट को चलाया गया ?
उत्तर : ट्रांस हार्बर लिंक प्रोजेक्ट
व्याख्या :
• महाराष्ट्र में प्रोजेक्ट ट्रांस हार्बर लिंक के द्वारा मुंबई से नवी मुंबई तक भारत का सबसे लंबा समुंद्री ब्रिज बनाया गया जिससे मुंबई से नवी मुंबई तक की यात्रा मात्र 20 मिनट में पूरा कर सकते हैं। मुंबई से पुणे तक 90 मिनट में यात्रा पूरा करने के लिए ट्रांस हार्बर लिंक प्रोजेक्ट 26 मई 2023 को लॉन्च किया जाएगा एवं दिसंबर 2023 तक इस प्रोजेक्ट को पूरा कर दिया जाएगा।
प्रश्न. किस योजना में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने 307 करोड़ रुपए दिए ?
उत्तर : जगन्ना विद्या दीवेना
व्याख्या :
• गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा मुहैया कराने के लिए आंध्र प्रदेश में 24 फरवरी 2020 को जगन्ना विद्या दीवेना योजना को लॉन्च किया गया था अभी हाल ही में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगमोहन रेड्डी जी के द्वारा इस योजना में 307 करोड रुपए दिए गए ।
प्रश्न. किस संगठन के द्वारा ‘सारथी‘ नामक कार्यक्रम को शुरू किया गया ?
उत्तर : UGC (University Grants Commission)
व्याख्या :
• नए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत विद्यार्थियों का महाविद्यालयों में 100% दाखिले के लिए UGC ने नीति आयोग के साथ मिलकर सारथी नामक कार्यक्रम को लॉन्च किया है।
• सर्व प्रथम वर्ष 1968 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लाया गया था पहली बार इसमें 1986 में बदलाव किया गया एवं अंतिम बार कस्तूरीरंगन समिति के सिफारिश पर वर्ष 2020 में इस नियमावली में बदलाव किया गया।
प्रश्न. IPL के एक सीजन में 700 रन बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी कौन बने ?
उत्तर : शुभमन गिल
व्याख्या :
• हाल ही में IPL के इस सीजन में 700 रन बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी है शुभमन गिल बने।
• IPL के 2016 में 900 से अधिक रन बनाने वाले विराट कोहली थे जो अभी तक सर्वाधिक है।
प्रश्न भारत का कौन सा राज्य पूर्ण रूप से ई-गवर्नेंस प्राप्त करने वाला एवं पूरी तरह से ई-शासित राज्य बन गया है ?
उत्तर : केरल
व्याख्या :
• भारत के केरल राज्य को पूर्ण रूप से डिजिटल होने का गौरव प्राप्त हुआ है एवं यहां अधिकांश सेवाएं ऑनलाइन मौजूद हैं इस कारण केरल भारत का पहला ई गवर्नेंस राज्य बना।
Join telegram channel : Click and Join My Telegram Channel
Current Affairs for Patwari exam, PSSSB Exam, CTET Exam, PSTET Exam GK, Clerk Exam Current Affairs, Constable Bharti Exam GK Rajasthan Police Exam GK SI, Punjab police Exam GK, UP police exam General Science, Bihar police constable General Awareness, and Current Affairs, Madhya Pradesh constable exam General Knowledge MP SI Exam, Chhattisgarh sub inspector CG Police Constable Exam Current Affairs, Technology, Science, Sports Business, Economy & Banking Market News GK one liner current affairs in Hindi and English | Current Affairs Questions | Constable Bharti Exam Current Affairs General Knowledge
DELHI POLICE HEAD CONSTABLE GK GS PREVIOUS YEAR | Delhi police paper samanya gyan | Chandigarh Police Constable SI General Knowledge, Current Affairs | Andhra Pradesh police constable General Science GK AP police constable SI Current Affairs | Karnataka police constable General Science GK General Knowledge, Current Affairs Assam, Telangana, Orissa
Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book