Output Device (आउटपुट डिवाइस) Important Chapter in Computer

Computer 0 Comments
out put in computer

Output Device (आउटपुट डिवाइस) Important Chapter in Computer  

Input device User guidelines from which the device is used as the Output Device for taking that device information by which we see PROCESSED by Computer. Mainly these examples. Monitor, printer, screen image, projectors etc.

वह डिवाइस जिसमे Input device User से दिशा निर्देश लेने के लिये काम आती है जिस प्रकार Output Device वो डिवाइस है जिनके द्वारा हम Computer द्वारा PROCESSED सूचना को देखते  हैं. मुख्य रूप से ये उदाहरण . मॉनीटर  प्रिन्टर, स्क्रीन इमेज, प्रोजेक्टर आदि हैं.!

(2) मॉनीटर (Monitor)

Daily Visit GK on myshort.in

We give directions to whichever computer the information that we receive it, we can see it on the main monitor: There are two types of monitors.

जो भी हम कम्प्यूटर को दिशा निर्देश देते हैं उस की जानकारी को हम ग्रहण करते हैं उसे हम मोनीटर पर देख सकते हैं.मुख्य: रूप से दो प्रकार के मॉनीटर होते हैं.

Monitor
Monitor

(1) सी.आर.टी मॉनीटर (Sikarkti Monitor)

works the same way on which the monitor TV’s old house. This is a Cathode ray tube Sikarkti Monitor, for which it is called. This monitor is slightly larger and the screen is bent.!

यह मॉनीटर उसी प्रकार काम करता है जिस पर हमारे घर का पुराना टीवी. इस में एक Cathode ray tube होती है जिस के कारण इसे  Sikarkti Monitor कहा जाता है. यह मॉनीटर थोड़ा बड़ा होता है और इसकी स्क्रीन मुड़ी हुई रहती है.!

(2) टी.एफ.टी मॉनीटर (Ti.afkti Monitor)

Ti.afkti Monitor straight (flat) monitor does. This reduces the weight of the monitor and the monitor is smaller. Ti.afkti monitor is a little expensive.

टी.एफ.टी मॉनीटर  सीधा (फ्लैट) मॉनीटर होता है. इस मॉनीटर का वजन कम होता है तथा यह मॉनीटर छोटा होता है. टी.एफ.टी मॉनीटर  थोडा मँहगा होता है.

(3) प्रिंटर ( Printers)

This is any content that we can print on paper main homes: the three types in the printer, go to work.

इसकी सहायता से किसी भी सामग्री को हम कागज पर प्रिंट कर सकते है घरों में मुख्य: रूप से: तीन तरह के प्रिंटर काम मे लिए जाते हैं.

Printers
Printers

(1) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर (dot matrix printer)

Dot matrix printer ribbon is used. This printer also 80 columns and 132 columns of two types O. But it is cheaper than printing Banki printers print Quality and Speed is slightly lower than other printers. The printer prints a color can be extracted at a time why this printer is also called mono printers.

डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर में रिब्बन का प्रयोग होता है. यह प्रिंटर भी 80 कॉलम और 132 कॉलम दो तरह के होते हे. यह प्रिंटिंग बांकी प्रिंटरों की अपेक्षा सस्‍ता होता है लेकिन प्रिंट की Qualityऔर Speed दूसरे प्रिंटर्स के मुकाबले थोड़ी कम होती है. इस प्रिंटर एक बार में केवल एक रंग का प्रिंट निकाला जा सकता है.इसलिये इस प्रिंटर को मोनो प्रिंटर भी कहते हैं.

(2) इंकजैट प्रिंटर (Inkjat printer)

The printer contains Inkjat Taknolojhi. Mono and color printers in the printer consists of two O Quality and Speed The printer is both better, but it is more than the cost of printing.

यह प्रिंटर इंकजैट टैक्नोलोज़ी का होता है. इस प्रिंटर में मोनो और रंगीन दो तरह के प्रिंटर होते हे इस प्रिंटर Qualityऔर Speed दोनों बेहतर होती है लेकिन इसमें प्रिंटिंग का खर्चा भी अधिक होता है.

(3) लेजरजैट प्रिंटर ( Lejrjat printer)

This printer is a thermal technology ME Printer This printer consists of two mono and color printer Heki Banki Quality and Speed is better than printers. All-in-One printer in the market today are also the printer apart photo copy machine, scanner, and fax can also act as

यह प्रिंटर थर्मल तकनीक का होता है इ इस प्रिंटर में मोनो और रंगीन दो तरह के प्रिंटर होते हे.इ इस प्रिंटर Qualityऔर Speed बांकी प्रिटरों से बेहतर होती है. तथा आजकल बाजार में All-in-One प्रिटर भी आ रहे  हैं जिसे  प्रिंटर के अलावा फोटो कॉपी मशीन, स्कैनर और फैक्स की तरह भी काम ले सकते हैं.

(4) प्रोजेक्टर (Projectors)

Computer Output Device screen, which you see on the big screen can show information.

यह Output Device जो Computer स्क्रीन पर दिखाई देने वाली सूचना को बड़ी स्क्रीन पर दिखा सकती है।

Projectors
Projectors
Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book

share..Share on Facebook0Share on Google+0Tweet about this on TwitterShare on LinkedIn0