Rajasthan’s folk arts राजस्थान की प्रमुख लोक कलाएं part2

Rajasthan Culture 0 Comments
festive-procession-of-rajasthan-

Rajasthan’s folk arts राजस्थान की प्रमुख लोक कलाएं part2

(1) काष्ठ कला (Wood Art)

(a) कठपुतली (Puppet)

An individual’s character as to render the wooden structure built primarily Kktputli Udaipur and Chittorgarh, puppet city (Jaipur) are in districts. Puppet staged the race is made by nuts or minstrel. Indian folk art of puppetry development organization working for the Board – Udaipur district. And the establishment of this institution in 1952 by Devi Lal sambar.

किसी व्यक्ति विशेष के पात्र को लकड़ी के ढांचे के रूप में प्रस्तुत करना ।कठपुतली का प्रमुख रूप से निर्माण उदयपुर चित्तौडगढ़, कठपुतली नगर (जयपुर) जिलो में किया जाता है। ओर कठपुतली नाटक का मंचन नट अथवा भाट जाति द्वारा किया जाता है। कठपुतली कला के विकास के लिए कार्यरत संस्था भारतीय लोक कला मण्डल – उदयपुर जिले है। तथा इस संस्था की स्थापना सन् 1952 में देवीलाल सांभर ने की।

Daily Visit GK on myshort.in

(b) बेवाण (Bewan)

Bewan throne built of wood on which is seated by Thakur and Dev Ji statue Srngarit Jhulni Ekadashi (Badr Shukla Ekadashi) of the day, for instance by moving the edge of a pond. Bewan built in Rajasthan Bassi (Chittorgarh) is in

बेवाण लकड़ी से निर्मित सिंहासन जिस पर ठाकुर जी की मूर्ति को श्रंगारित करके बैठाया जाता है तथा देव झुलनी एकादशी (भाद्र शुक्ल एकादशी) के दिन किसी तालाब के किनारे ले जाकर नहलाया जाता है। राजस्थान मे बेवाण का निर्माण बस्सी (चित्तौड़गढ) में होता है।

(c) चैपड़ा (Capdha)

Capdha built of wood spices containing 4 or 6 entitled to dinner, which is called Htdi in western Rajasthan.

चैपड़ा लकड़ी से निर्मित 4 अथवा 6 खाने युक्त मसाले रखने का पात्र है, जिसे पश्चिमी राजस्थान में हटड़ी कहा जाता है।

(d) कावड़ (Kavd)

Made from wood containing valves called devdhar Hakrajsthan Mndirnuma shape moving in the minstrel Kavdiye Kawacn these valves open to the mythology built Kavd in Hakrajsthan Bassi (Chittorgarh) in Hakrajsthan Kavd building in Karad Missri Hakmangeelal by caste people – famous Kavd manufacturer.

कपाटों युक्त लकड़ी से निर्मित मंदिरनुमा आकृति जिसे चलता फिरता देवधर भी कहा जाता है।राजस्थान मे कावडिये भाट इन कपाटों को खोलते हुए पौराणिक कथाओं कावाचन करते है।राजस्थान मे कावड़ का निर्माण बस्सी (चित्तौडगढ़) में होता है।राजस्थान मे कावड़ का निर्माण खैराद जाति के लोगों द्वारा किया जाता है।मांगीलाल मिस्श्री – प्रसिद्ध कावड़ निर्माता है।

(e) तौरण (Turn)

Turn on the occasion of the marriage by the groom to the bride’s house at the main entrance of the timber is dropped artistic shape, it is called Turn. Turn on the general shape of the face is Hakturn Peacock sword or green twig touch is provided by the VAR Hakmarna gallantry or is considered a symbol of victory.

तौरण विवाह के अवसर पर वर द्वारा वधु के घर के मुख्य प्रवेश द्वार पर जो लकड़ी की कलात्मक आकृति लटकाई जाती है, उसे तौरण कहते है। तौरण पर सामान्यतः मयूर की आकृति अंकित होती है।तौरण को वर द्वारा तलवार अथवा हरी टहनी से स्पर्श करवाया जाता है।मारना शौर्य अथवा विजय का प्रतीक माना जाता है।

(f) बाजौट (Bajut)

Jackie Bajut wood or shot the meal times or during the time of worship Hakviwah used groom and bride have a tradition of working on Bajut. बाजौट लकड़ी की चैकी अथवा शाट जिसे भोजन के समय अथवा पूजा के समय प्रयुक्त किया जाता है।विवाह के समय वर व वधू को बाजौट पर बैठाने की परम्परा होती है।

 

(2) माण्डणा (Mandna)

Mandna auspicious occasions through different colors painted artistic Mandna called exaggerated. माण्डणा मांगलिक अवसरों पर विभिन्न रंगो के माध्यम से उकेरी गई कलात्मक आकृतियां को माण्डणा कहा जाता है।

(a) पगल्या (Pglya)

At the time of Diwali Pooja Lakshmi Devi’s house before arrival as Pglye is made.

दीपावली के समय लक्ष्मी पूजन से पूर्व देवी के घर में आगमन के रूप में पगल्ये बनाए जाते है।

(b) ताम (Tam)

The pavilion was built at the time of marriage Mandana Tam Tam is called passion. Tam is considered a symbol of happiness in married life.

ताम विवाह के समय लगन मंडप में तैयार किया गया मांडणा ताम कहलाता है। ताम दाम्पत्य जीवन में खुशहाली का प्रतीक माना जाता है।

(c) चैकड़ी (Cakdi)

Made on the occasion of Holi which Mmandne Cakdi four angles in all four directions, which is considered a symbol of prosperity.

चैकड़ी होली के अवसर पर बनाए गए मांडणे जिसमे चार कोण होते है जो चारों दिशाओं में खुशहाली का प्रतीक माना जाता है।

(d) थापा (Thapa)

Thapa on auspicious occasions Cakt kumkum and turmeric by women from home framed handprints called Thapae.  थापा मांगलिक अवसरों पर महिलाओं द्वारा घर की चैखट पर कुमकुम तथा हल्दी से बनाए गये हाथों के निशान थापे कहा जाता है।

(e) मोरड़ी माण्डणा (Mordi Mandna)

Meena tribe in the southern and eastern parts of Rajasthan in houses made by the women of the peacock is called Mordi Mandna. The beauty of the peacock, a symbol of happiness and prosperity is supposed

राजस्थान  के दक्षिणी तथा पूर्वी  भागो में मीणा जनजाति की महिलाओं द्वारा घरों में बनाई गई मोर की आकृति मोरड़ी माण्डणा कहलाती है। ओर मोर को सुन्दरता, खुशहाली तथा समृद्धि का प्रतीक माना जाता है।

(f) स्वास्तिक/सातिया/सांखिया (Swastik / Satia / Sankia)

In northern and western Rajasthan Sankia, and eastern Rajasthan is called Satia. By Brahanon on auspicious occasions before Mntrochar place of worship is marking swastika.

उत्तरी व पश्चिमी राजस्थान में सांखिया, तथा पूर्वी राजस्थान में सातिया कहते है। मांगलिक अवसरों पर ब्राहाणों के द्वारा मन्त्रोचार से पूर्व पूजा के स्थान पर स्वास्तिक का अंकन किया जाता है।

Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book

share..Share on Facebook0Share on Google+0Tweet about this on TwitterShare on LinkedIn0