Weekly Current Affairs for SSC Bank PSSSB Exam Police Exam
Current GK 0 CommentsWeekly Current Affairs for SSC Bank PSSSB Exam Police Exam
Recently India and which country have signed MoU to develop semiconductor ecosystem?
हाल ही में भारत और किस देश ने सेमीकंडक्टर पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के लिए MoU पर हस्ताक्षर किये हैं ?
Answer: — Japan/जापान
Recently the Chief Minister of which state has launched the Sashakt Mahila Loan Yojana?
हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने सशक्त महिला ऋण योजना शुरू की है ?
Answer: — Himachal Pradesh/हिमाचल प्रदेश
Which state government has recently launched a portal for processing EV subsidy claims?
हाल ही में किस राज्य सरकार ने EV सब्सिडी दावे के प्रसंस्करण के लिए पोर्टल शुरू किया है ?
Answer: — Uttar Pradesh/उत्तर प्रदेश
Recently which state will get the country’s first satellite network portal site?
हाल ही में किस राज्य को देश की पहली सेटेलाइट नेटवर्क पोर्टल साईट मिलेगी ?
Answer: — Gujarat/गुजरात
Where has Oppo India set up the first PPP based Atal Tinkering Lab recently?
हाल ही में Oppo India ने कहाँ पहली PPP आधारित अटल टिंकरिंग लैब स्थापित की है ?
Answer: — Kerala/केरल
Who has recently won the UK Prime Minister’s Point of Light Award?
हाल ही में किसने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का पॉइंट ऑफ़ लाइट पुरस्कार जीता है ?
Answer: — Moksh Roy/मोक्ष रॉय
Recently India and which country have signed helicopter cooperation for armed forces?
हाल ही में भारत और किस देश ने सशस्त्र बालों के लिए हेलीकॉप्टर सहयोग पर हस्ताक्षर किये हैं ?
Answer: — Argentina/अर्जेंटीना
Recently which state government will provide free sugar to needy families till December 2023?
हाल ही में कौनसी राज्य सरकार दिसम्बर 2023 तक जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त चीनी उपलब्ध कराएगी ?
Answer: — Delhi/दिल्ली
Recently the Chief Minister of which state has approved the Kharag River Basin Project?
हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने खड्ग नदी बेसिन परियोजना को मंजूरी दी है ?
Answer: — Odisha/ओडिशा
Who has recently acquired the TV rights for the FIFA Women’s World Cup 2023?
हाल ही में किसने फीफा महिला विश्वकप 2023 के लिए टीवी अधिकार हासिल किये हैं ?
Answer: — DD Sports/डीडी स्पोर्ट्स
Where was the Hockey Asian Champions Trophy 2023 mascot unveiled recently?
हाल ही मे हॉकी एशियन चैम्पियन ट्राफी 2023 के शुभंकर बोम्मन का अनावरण कहाँ किया गया है ?
Answer: — Chennai/चेन्नई
Who has recently become the youngest swimmer to swim across the North Channel?
हाल ही में तैरकर नार्थ चैनल पार करने वाले सबसे कम उम्र के तैराक कौन बनें हैं ?
Answer: — Anshuman Jhingran/अंशुमन झिंगरन
Who has been appointed as the new coach of the Indian women’s volleyball team recently?
हाल ही में किसे भारतीय महिला वॉलीवॉल टीम का नया कोच नियुक्त किया गया है ?
Answer: — Ravindra Banshatu/रवींद्र बंशटू
Which bank has recently launched Amrit Mahotsav FD scheme?
हाल ही में किस बैंक ने अमृत महोत्सव एफडी योजना की है ?
Answer: — IDBI Bank
Who has been appointed as the Director General of Railway Protection Force recently?
हाल ही में किसे रेलवे सुरक्षा बल का महानिदेशक नियुक्त किया गया है ?
Answer: — Manoj Yadav/मनोज यादव
➼ Recently India has handed over the warship INS Kirpan to the country ‘Vietnam’ .
(हाल ही में भारत ने युद्धपोत INS कृपाण ‘वियतनाम’ देश को सौंपा है।)
➼ Recently ‘Max Verstappen’ has won the Hungarian Grand Prix title for the year 2023.
(हाल ही में ‘मैक्स वेर्स्टाप्पेन’ ने वर्ष 2023 का हंगेरियन ग्रैंड पिक्स का खिताब जीता है।)
➼ Recently Sri Lankan cricketer ‘Lahiru Thirimanne’ has announced his retirement from international cricket.
(हाल ही में श्रीलंका देश के क्रिकेटर ‘लाहिरू थिरिमान’ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है।)
➼ Recently Union Home Minister Amit Shah has laid the foundation stone of 108 feet tallest statue of Lord Shri Ram in the state of ‘Andhra Pradesh’ .
(हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘आंध्र प्रदेश’ राज्य में भगवान श्री राम की 108 फीट की सबसे ऊँची प्रतिमा की आधारशिला रखी है।)
➼ Recently, the country ‘Algeria’ has applied to join the BRICS group.
(हाल ही में ‘अल्जीरिया’ देश ने BRICS समूह में शामिल होने के लिए आवेदन किया है।)
➼ Recently ‘Mukhya Mantri Khet Suraksha Yojana’ will be launched in the state of Uttar Pradesh.
(हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य में ‘मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना’ शुरू की जाएगी।)
➼ Recently the last meeting of ‘G20 Disaster Risk Reduction Working Group’ has been held in Chennai, Tamil Nadu.
(हाल ही में ‘G20 आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्य समूह’ की अंतिम बैठक चेन्नई, तमिलनाडु में हुई है।)
➼ Recently Pakistan-A has won the title of ‘Emerging Asia Cup 2023’ .
(हाल ही में ‘इमर्जिंग एशिया कप 2023’ का खिताब पाकिस्तान-A ने जीता है।)
➼ Recently, the ‘Women’s FIFA World Cup 2023’ has started in the country of New Zealand and Australia.
हाल ही में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया देश में (‘विमेंस फीफा वर्ल्ड कप 2023’ का आयोजन शुरू हुआ है।)
➼ Recently, former Australia wicketkeeper ‘Brian Taber’ has passed away at the age of 83.
(हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर ‘ब्रायन टेबर’ का 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।)
Q.1 राष्ट्रीय प्रसारण दिवस कब मनाया जाता है
उत्तर :- 23 जुलाई
▪️ विस्तारीकरण :- राष्ट्रीय प्रसारण दिवस हर वर्ष 23 जुलाई को मनाया जाता है सबसे पहले भारत में 23 जुलाई 1927 को भारतीय प्रसारण कंपनी ने मुंबई से पूरे देश में पहली बार रेडियो का प्रसारण किया गया था फिर इसे सरकार ने 1 अप्रैल 1930 को अपने अधीन कर लिया
इसी की याद में हर वर्ष 23 जुलाई को राष्ट्रीय प्रसारण दिवस के तोर पर मनाया जाता है
Q.2 हाल ही में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा कौन सी एयरलाइन कंपनी को फिर से संचालन शुरू करने की अनुमति दी है
उत्तर :- गो फास्ट
▪️ विस्तारीकरण :- हाल ही में नगरिक उड्डयन महानिदेशालय ने “गो फास्ट कंपनी” को कुछ शर्तों के साथ वापिस सुचारू करने की अनुमति दे दी है 3 मई को “गो फास्ट” द्वारा नगदी संकट के चलते परिचालन बंद कर दिया था
गो फास्ट 17 सालों से अधिक समय से उड़ान भर रही थी जिसे हाल ही में नगरिक उड्डयन महानिदेशालय द्वारा फिर से कुछ शर्तों पर 15 विमानों और 114 दैनिक उड़ानों के संचालन की अनुमति दी है
Q.3 टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले हाल ही में इग्लैंड के दूसरे गेंदबाज कौन बना है
उत्तर :- स्टुअर्ट ब्रॉड
▪️ विस्तारीकरण :- हाल ही में “स्टुअर्ट ब्रॉड” ने ओल्ड ट्रेडर्स के मैदान पर चौथे एशेज टेस्ट मैच में पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड को आउट करके इस खिताब को अपने नाम किया स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने टेस्ट मैच में 600 विकेट हासिल किए हैं इनसे पहले जेम्स एंडरसन ने यह खिताब हासिल किया था
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मुथैया मुरलीधरन हैं इन्होंने 133 मैच खेले है और 800 विकेट अपने नाम किए है
दूसरे नंबर पर शेन वॉर्न ने कुल 143 मैच खेले है जिनमे 708 विकेट अपने नाम किये
तीसरे नंबर पर जेम्स एंडरसन ने 182 मैच खेले है और 688 विकेट अपने नाम किये है और अभी भी इस खिलाडी ने सन्यास नहीं लिया है
चौथा खिलाडी अनिल कुंबले ने 132 मैच खेले है जिनमे 619 विकेट अपने नाम किये
पाचवे खिलाडी खुद स्टुअर्ट ब्रॉड है जिसने 166 मैच खेले है जिनमे 600 विकेट अपने नाम किये और अभी भी इस खिलाडी ने सन्यास नहीं लिया है
Q.4 हाल ही में “दूरसंचार विभाग” आपातकालीन संचार बढ़ाने के लिए कौन से सिस्टम का परीक्षण करेगा
उत्तर :- सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम
▪️ विस्तारीकरण :- हाल ही में “दूरसंचार विभाग” आपातकालीन संचार के लिए सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम का परीक्षण करने जा रहा है इसके बारे में दूरसंचार विभाग ने बताया है की सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम का उपयोग कठिन से कठिन परिस्थितियों में किया जायेगा जैसा कि भूकंप, भूस्खलन, चक्रवात, आदि विकट परिस्थितियों उपुक्त होगा
इस का उपयोग उस समय किया जायेगा जिस समय नॉर्मल नेटवर्क काम नहीं कर पायेगा उस समय दूरसंचार विभाग आपातकाल संचार सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम द्वारा व्यक्तियों के मोबाइल तक मैसेज फॉरवर्ड करेगा
इसका परीक्षण अलग-अलग राज्यों में कभी भी किया जा सकता है और दूरसंचार विभाग ने बताया की कोई भी व्यक्ति आपातकालीन मैसेज को देखकर भ्रमित ना हो इसमें नमूना आपातकालीन मैसेज के तौर पर टाइटल लिखा होगा इसे ध्यान से पढ़े मतलब की यह टेस्टिंग के दौरान भेजा गया मैसेज है
Q.5 हाल ही में होने वाली वायु सेना दिवस परेड का आयोजन कहाँ पर किया जायेगा
उत्तर :- प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)
▪️ विस्तारीकरण :- 8 अक्टूबर 1932 को भारतीय वायुसेना की आधिकारिक स्थापना की गई थी इसकी 91वी वर्ष घाट पर वायु सेना परेड और वायु सेना शो का आयोजन प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में किया जाएगा पिछली बार इसका आयोजन पंजाब के “चंडीगढ़” में किया गया था इस आयोजन के बारे में वायु सेना द्वारा बताया जा रहा है कि इस प्रकार से अलग-अलग जगह आयोजन कराने का मुख्य उद्देश्य वायु सेना के लिए लोगों को प्रेरित करना है
वायुसेना समारोह की शुरुआत लगभग 8 दिन पहले ही शुरू कर दी जाएगी इसी के चलते हैं 30 सितंबर को भोपाल में एयर शो शुरू कर दिया जायेगा और 8 अक्टूबर को प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में वायु सेना परेड और एयर का आयोजन किया जायेगा
Who has topped the recently released Henley Passport Index?
हाल ही में जारी हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में कौन शीर्ष पर रहा है ?
Answer: — Singapore/सिंगापुर
When has World Chess Day been celebrated recently?
हाल ही में विश्व शतरंज दिवस कब मनाया गया है ?
Answer: — July 20/20 जुलाई
Where has the three-day Amrita Uva Kalotsav been inaugurated recently?
हाल ही में कहाँ तीन दिवसीय अमृता उवा कलोत्सव का उद्घाटन किया गया है ?
Answer: — Srinagar/श्रीनगर
Which state’s former Chief Minister Oommen Chandy passed away recently?
हाल ही में किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी का निधन हुआ है ?
Answer: — Kerala/केरल
Who has recently become the Chief of SBI Capital Markets Limited?
हाल ही में SBI कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड के चीफ कौन बनें हैं ?
Answer: — Rajay Kumar Sinha/राजय कुमार सिन्हा
Who will host the Global Summit of Food Safety Regulators recently?
हाल ही में कौन खाद्य सुरक्षा नियामकों के वैश्विक शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा ?
Answer: — India/भारत
Recently which country has handed over 105 ancient artefacts to India?
हाल ही में किस देश ने भारत को 105 प्राचीन कलाकृतियां सौंपी है ?
Answer: — America/अमेरिका
Where will Tata Group set up EV Battery Cell Giga Factory recently?
हाल ही में टाटा समूह कहाँ EV बैटरी सेल गीगा फैक्टरी स्थापित करेगा?
Answer: — UK
Who has topped the recently released Export Preparedness Index of NITI Aayog?
हाल ही में जारी नीति आयोग के निर्यात तैयारी सूचकांक में कौन शीर्ष पर रहा है ?
Answer: — Tamil Nadu/तमिलनाडु
Which Indian musician has recently been awarded the Chevalier Award by the French government?
हाल ही में फ्रांसीसी सरकार द्वारा किस भारतीय संगीतकार को शेवेलियर अवॉर्ड प्रदान किया गया है ?
Answer: — Aruna Sairam and Shashank Subramaniam/अरुणा साईंराम और शशांक सुब्रमण्यम
Which company has recently launched the world’s first Generative AI tool for insurance?
हाल ही में किस कम्पनी ने बीमा के लिए दुनिया का पहला जेनरेटिव AI टूल लॉन्च किया है?
Answer: — Simplify/सिपंलीफाई
Who has recently broken the Guinness World Record for the fastest performance in badminton?
हाल ही में किसने बैडमिंटन में सबसे तेज प्रदर्शन कर गिनीज वल्ड रिकॉर्ड तोडा है ?
Answer: — Satvik Sairaj/सात्विक साईराज
Recently ADB has estimated what percent of India’s growth rate in the current financial year?
हाल ही में ADB ने चालू वित्त वर्ष में भारत की वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
Answer: — 6.4%
Recently India and which country’s naval ships will conduct joint exercise MPX?
हाल ही में भारत और किस देश के नौसैनिक जहाज MPX सयुंक्त अभ्यास करेंगे ?
Answer: — Indonesia/इंडोनेशिया
➼ Recently, Satwik Sairaj and Chirag Shetty have won the men’s doubles title in ‘Korea Open Badminton 2023’ .
(हाल ही में ‘कोरिया ओपन बैटमिंटन 2023’ में पुरूष युगल का खिताब सात्विक साईंराज और चिराग शेट्टी ने जीता है।)
➼ Recently Sri Lankan President ‘Ranil Wickremesinghe’ has come on a two-day official visit to India.
(हाल ही में श्रीलंका के राष्ट्रपति ‘रानिल विक्रमसिंघे’ भारत की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आए है।)
➼ Recently, the Chief Minister of Chhattisgarh State has started ‘Gramin Awas Nyay Yojana’ .
(हाल ही में छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘ग्रामीण आवास न्याय योजना’ की शुरुआत की है।)
➼ Recently America will give a military aid package of 400 billion dollars to the country ‘Ukraine’ .
(हाल ही में अमेरिका ‘यूक्रेन’ देश को 400 बिलियन डॉलर का सैन्य सहायता पैकेज देगा।)
➼ Recently, the ‘Women’s FIFA World Cup 2023’ has started in the country of New Zealand and Australia.
(हाल ही में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया देश में ‘विमेंस फीफा वर्ल्ड कप 2023’ का आयोजन शुरू हुआ है।)
➼ Recently 5th Helicopter and Small Aircraft Summit will be held in ‘Khajuraho’ , Madhya Pradesh.
(हाल ही में 5वां हेलीकॉप्टर और लधु विमान शिखर सम्मेलन ‘खजुराहो’, मध्य प्रदेश में आयोजित किया जाएगा।)
➼ Recently 351 ‘Nagar Vatika’ will be developed in 14 cities by the state government of Uttar Pradesh.
(हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा 14 शहरों में 351 ‘नगर वाटिका’ विकसित की जाएगी।)
➼ Recently Jharkhand State Government has released ‘Vision Document’ to achieve Net Zero target.
(हाल ही में झारखंड राज्य सरकार ने नेट जीरो लक्ष्य हासिल करने के लिए ‘विजन डॉक्यूमेंट’ जारी किया है।)
➼ Recently ‘Asia Surfing Championship 2023’ will be organized in Maldives.
(हाल ही में मालदीव में ‘एशिया सर्फ़िंग चैम्पियनशिप 2023’ का आयोजन किया जाएगा।)
➼ Recently Indian-origin Moksha Roy has been honored with the ‘Points of Light’ of Britain.
(हाल ही में भारतीय मूल की मोक्षा रॉय को ब्रिटेन देश के ‘पॉइंट्स ऑफ लाइट’ से सम्मानित किया गया है।)
➼ Recently in the year 2023, the Indian Air Force Day Parade and Air Show will be organized in the state of ‘Uttar Pradesh’ .
(हाल ही में वर्ष 2023 में ‘उत्तर प्रदेश’ राज्य में भारतीय वायु सेना दिवस परेड और एयर शो का आयोजन किया जाएगा।)
➼ Recently ‘Namgya Khampa’ has been appointed as the Ambassador of India to the country of Somalia.
(हाल ही में ‘नामग्या खम्पा’ को सोमालिया देश में भारत देश की एंबेसडर नियुक्त किया गया है।)
➼ Recently ‘Sandeep Chakraborty’ has been appointed as the Ambassador of India to the country of Indonesia.
(हाल ही में ‘संदीप चक्रवर्ती’ को इंडोनेशिया देश में भारत देश की एंबेसडर नियुक्त किया गया है।)
➼ Recently, the ‘Rajasthan’ government has become the first state in India to pass the Minimum Income Guarantee Bill.
(हाल ही में ‘राजस्थान’ सरकार न्यूनतम आय की गारंटी विधेयक पारित करने वाला भारत का पहला राज्य बना है।)
➼ Recently ‘Virat Kohli’ has become the 10th player to play 500 matches in international cricket.
(हाल ही में ‘विराट कोहली’ इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 मैच खेलने वाले 10वें खिलाड़ी बन गए है।)
➼ Recently ‘Satpal Banu’ has been appointed as the Managing Director of LIC.
(हाल ही में ‘सतपाल बानु’ को LIC का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।)
➼ ‘London’ has been ranked first in the recently released QS Best Student Cities 2024 rankings.
(हाल ही में जारी QS बेस्ट स्टूडेंट्स सिटीज 2024 की रैंकिंग में ‘लंदन’ को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।)
➼ Recently, a sports university and academy will be established to promote sports in the state of ‘Bihar’ .
(हाल ही में ‘बिहार’ राज्य में खेल को बढ़ावा देने के लिए खेल विश्वविधालय और अकादमी की स्थापना की जाएगी।)
➼ Recently Madhya Pradesh state government has announced to set up ‘CM Rise School’ .
(हाल ही में मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने ‘CM राइज स्कूल’ स्थापित करने की घोषणा की है।)
➼ Recently Finance Minister ‘Nirmala Sitharaman’ has inaugurated GST Bhawan in Agartala, West Bengal.
(हाल ही में वित्तमंत्री ‘निर्मला सीतारमण’ ने अगरतला, पश्चिम बंगाल में GST भवन का उद्घाटन किया है।)