What is quad purpose of Quad and countries
Current GK 0 CommentsQUAD Summit 2024 Hindi | What is the purpose of Quad? | QUAD क्या है | क्वाड का उद्देश्य क्या है? | क्वाड में कितने देश आते हैं? QUAD क्या है | How many countries are included in Quad?
Recently the sixth Quad summit was held in Delaware, United States. This was the fourth in-person Quad Leaders’ summit.
हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका के डेलावेयर में छठा क्वाड शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया। यह चौथा व्यक्तिगत क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन था।
The Quad is leading ambitious projects to help partners respond to pandemics and diseases, address the threat of climate change, strengthen cyber security, and more.
क्वाड द्वारा साझेदारों को महामारी और बीमारी से निपटने, जलवायु परिवर्तन के खतरे का सामना करने, साइबर सुरक्षा को मज़बूत करने आदि में मदद करने के क्रम में महत्त्वाकांक्षी परियोजनाओं का नेतृत्व किया जा रहा है।
What is quad ? and What is purpose of Quad ?
Quad Summit चार देशों का एक समूह है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, भारत, अमेरिका और जापान शामिल हैं. क्वाड चार देशों का एक अनौपचारिक मंच हैं जहां मिलकर रणनीतिक सुरक्षा संवाद होता है. क्वाड ग्रुप का मकसद समुद्री सुरक्षा को मजबूत करना है. यह 2007 में शुरू हुआ था, लेकिन 2008 में ऑस्ट्रेलिया के हटने के बाद यह बंद हो गया था. 2017 में इसे फिर से शुरू किया गया था.
Quad Summit is a group of four countries, which include Australia, India, America and Japan. Quad is an informal platform of four countries where strategic security dialogue takes place together. The objective of the Quad Group is to strengthen maritime security. It started in 2007, but stopped after Australia’s withdrawal in 2008. It was restarted in 2017.
The story of formation of Quad group started from the year 2004. In 2004, when millions of people in many countries including Japan and India died in the tsunami, India, America, Australia and Japan had formed a group to help many countries.
This group later became the Quad. The formation of Quad was initiated by the then Prime Minister of India Manmohan Singh. As the talks took place, Quad was formed in 2007.
क्वाड समूह के बनने की कहानी साल 2004 से शुरू हुई. 2004 में जब सुनामी में जापान और भारत समेत कई देशों में लाखों लोगों की मौत होने के बाद कई देशों की मदद के लिए भारत, अमेरिका, आस्ट्रेलिया और जापान ने एक ग्रुप बनाया था. यही समूह आगे चलकर क्वाड बन गया. क्वाड के गठन की पहल भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने की थी. बातचीत होते-होते साल 2007 में क्वाड का गठन हुआ. यह वह समय था जब चारों देशों की पहली बार औपचारिक रूप से मीटिंग हुई थी. हालांकि बाद में इन देशों के साथ चीन के दोस्ताना रवैये के चलते क्वाड लगभग बंद हो गया.
क्वाड का मकसद चीन के आर्थिक और सामरिक प्रभाव को कम करना है. इसी क्रम में यह भारत को अपनी आर्थिक और सैन्य क्षमताओं को बढ़ाने में मदद करता है, ताकि वह चीन से प्रतिस्पर्धा कर सके.
What is purpose of Quad
इस समूह का मकसद एशिया-प्रशांत क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा को मजबूत करना है. इसकी शुरुआत साल 2007 में हुई थी. लेकिन एक साल बाद ही 2008 में ऑस्ट्रेलिया इससे अलग हो गया. जिससे यह बंद हो गया. इसके बाद साल 2017 में इसे पुनर्जीवित किया गया.
Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book