Hindi Grammar Related Topic Wise GK Question With Answers Part-14
Hindi Notes 0 CommentsHindi Grammar GK questions and answers Daily Date wise 19-02-2019 related to Hindi grammar. Here for the various competitive examinations, we have published general knowledge questions and answers related to topic wise Hindi grammar. All questions are answered Question answers are asked according to important topics related to Hindi grammar in the examination of the Rajesthan Mahila Supervisor and Latest Updates LDC Clark and RRS, Railway Group D, Rajesthan PTET, 1St Grad and 2nd grad Teacher.
Hindi Grammar GK questions and answers Daily Date wise 19-02-2019 related to Hindi grammar. Here for the various competitive examinations, we have published general knowledge questions and answers related to topic wise Hindi grammar. All questions are answered Question answers are asked according to important topics related to Hindi grammar in the examination of the Rajesthan Mahila Supervisor and Latest Updates LDC Clark and RRS, Railway Group D, Rajesthan PTET, 1St Grad and 2nd grad Teacher.
लोकोक्ति और मुहावरे संबन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर 19-02-2019
Question(1). किस वाक्य में लोकोक्ति का सही प्रयोग नहीं हुआ है –
(अ) उसे इन्टरनेट और ई-मेल समझाकर क्या करोगी; उसके लिए तो काला अक्षर भैंस बराबर है।
(ब) पिता ने बेटे को समझाया कि अपने भ्रष्ट अधिकारी के विरूद्ध जब तक प्रमाण न हो उससे झगड़ा मोल न लेना; जल में रहकर मगर से बैर नहीं करते।
(स) नीम के पेड़ के नीचे बैठकर इलाज करने वाले डाॅक्टर से बचना चाहिए; नीम हकीम खतरे जान होता है।
(द) भ्रष्ट और स्वार्थी राजनेता राष्ट्रीय हितों को भूलकर अपनी-अपनी ढपली अपना-अपना राग अलापने में लगे हुए हैं।
Question(2).किस वाक्य में लोकोक्ति का सही प्रयोग नहीं हुआ है?
(अ) सेठजी तो चमड़ी जाए पर दमड़ी न जाए पर विश्वास करते हैं ; उनसे दान की उम्मीद न रखो।
(ब) बुजुर्गों ने ठीक ही कहा है कि विवाह ऐसी मिठाई है जो खाए तो पछताए, न खाए तो पछताए।
(स) बहू ने भी कुछ कहा होगा, तभी तो सास ने झगड़ा किया ; एक हाथ से तो ताली नहीं बजती।
(द) गेहूँ हमेशा साफ़ करके पिसवाना चाहिए; नहीं तो गेहूँ के साथ घुन भी पिस जाते हैं।
Question(3).किस वाक्य में मुहावरे का सही प्रयोग हुआ है?
(अ) वह कई वर्षों से जगह-जगह की खाक छान रहा है; परंतु कहीं नौकरी नहीं मिली।
(ब) कच्चे काम खाने से दाँत खट्टे हो जाते हैं।
(स) बाढ़ के कारण चारों ओर पानी-पानी हो गया।
(द) यज्ञ करते समय हवन-सामग्री के साथ-साथ आग में घी भी डालना पड़ता है।
Question(4).किस वाक्य में मुहावरे का सही प्रयोग नहीं हुआ है?
(अ) चुनाव के दिनों में नेता एक – दुसरे पर कीचड़ उछालते रहते हैं।
(ब) घाव पर नमक छिड़कने से बहुत जलन होती है।
(स) पुलिस की गाड़ी देखते ही दंगाई दुम दबाकर भाग गए।
(द) चौकीदार के शोर मचाते ही चोर नौ-दो ग्यारह हो गए।
Question(5).किस वाक्य में लोकोक्ति का सही प्रयोग नहीं हुआ है?
(अ) उस जैसे मक्कारों पर समझाने का असर नहीं होता ; लातों के भूत बातों से नहीं मानते।
(ब) चन्द्रमोहन मकान बनाकर क्या करेगा ; वह तो बहता पानी रमता जोगी है।
(स) अनुभवी पशुपालक भी नहीं बता पाएगा कि ऊंट किस करवट बैठता है।
(द) संदीप ने बीमार भाई को समझाया ‘सब काम छोड़कर पहले अपना इलाज कराओ ; जान है तो जहान है।’
Question(6).निम्नांकित में से किस विकल्प में मुहावरे का सही प्रयोग हुआ है?
(अ) बेटे ने संदूक में पगड़ी रख ली।
(ब) मां मेरे लिए पराठा बनाती है तब उसकी पांचों उंगलियां घी में भरी हुई होती हैं।
(स) भूखा कुत्ता दरवाजे पर रखे जूते चाटने लगा।
(द) धन के आगे ईमान का भी आसन डोल जाता है।
Question(7).कौनसे वाक्य में लोकोक्ति का सही प्रयोग नहीं हुआ है?
(अ) बेईमान साझेदार से जितना मिल रहा है ले लो ; भागते भूत की लंगोटी ही भली।
(ब) ढोंगी बाबाओं के तो मुंह में राम बगल में छूरी होती है।
(स) हथेली पर सरसों थोड़े ही उगती है ; वह तो खेतों में उगाई जाती है।
(द) गुमराह युवाओं को रोजगार मिल जाए तो देश में शांति हो जाए ; खाली दिमाग शैतान का घर होता है।
Question(8).इनमें से किस वाक्य में मुहावरे का सही प्रयोग हुआ है?
(अ) उसने मेरा हाथ जोर से खींच दिया।
(ब) शादी के कारण उसके हाथों में मेहंदी लगी हुई है।
(स) वह जिस काम के पीछे हाथ धोकर पड़ जाता है उसे पूरा करके रहता है।
(द) होम करते समय उसके हाथ जल गए।
Question(9).किस विकल्प में मुहावरे का भावार्थ गलत है?
(अ) कन्नी काटना – पेंच लड़ाकर पतंग काटना
(ब) कान खड़े होना – सतर्क हो जाना
(स) पत्थर की लकीर – अमिट या पक्की बात
(द) सिर धुनना – पश्चात्ताप करना
Question(10). ‘नौ दिन चले अढ़ाई कोस’ लोकोक्ति का भावार्थ है?
(अ) काम करने की बहुत धीमी गति
(ब) पैदल चलने की आदत होनी चाहिए चाहे बहुत धीर-धीरे ही चलें
(स) व्यक्ति को नौ दिन तक प्रतिदिन अढ़ाई कोस पैदल चलना चाहिए
(द) पैदल चलने में बहुत समय लगता है, इसलिए पैदल न चलें, समय की बचत करें
Check: All Answers
(1).नीम के पेड़ के नीचे बैठकर इलाज करने वाले डाॅक्टर से बचना चाहिए; नीम हकीम खतरे जान होता है।
(2).गेहूँ हमेशा साफ़ करके पिसवाना चाहिए; नहीं तो गेहूँ के साथ घुन भी पिस जाते हैं।
(3).वह कई वर्षों से जगह-जगह की खाक छान रहा है; परंतु कहीं नौकरी नहीं मिली।
(4).घाव पर नमक छिड़कने से बहुत जलन होती है।
(5).अनुभवी पशुपालक भी नहीं बता पाएगा कि ऊंट किस करवट बैठता है।
(6).धन के आगे ईमान का भी आसन डोल जाता है।
(7).हथेली पर सरसों थोड़े ही उगती है ; वह तो खेतों में उगाई जाती है।
(8).वह जिस काम के पीछे हाथ धोकर पड़ जाता है उसे पूरा करके रहता है।
(9).कन्नी काटना – पेंच लड़ाकर पतंग काटना
(10).काम करने की बहुत धीमी गति
Hindi Grammar GK Questions and Answers Daily Date wise 18-02-2019
Hindi Grammar GK questions and answers Daily Date wise 17-02-2019
हिन्दी साहित्य के प्रसिद्ध लेखक (Famous writers of Hindi literature)
संज्ञा संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (08-02-2019)
युग्म शब्द से संबन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर भाग=(3) (24-01-2019)
युग्म शब्द से संबन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर भाग=(2) (23-01-2019)
युग्म शब्द से संबन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर भाग=(1) (22-01-2019)
Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book