Current Affairs 08-02-2019 For Banking, SSC, Railways & All Competitive Exams

Current GK, Daily quiz , , , , , , 0 Comments
Current Affairs Quiz Question & Answers

Welcome to Current Affairs Today. Current Affairs Today update on 08 February 2019 is your source for latest and Best Daily Current Affairs 2019: Current Affairs Q&A for competitive exams UPSC, TNPSC, IAS, RRB and Latest Current Affairs 2019 for banking exams IBPS PO Clerk, SBI and oday updates for Bank PO & Clerk Exams, Insurance, UPSC, SSC, Railway, State PSC.

 

Current Affairs – 08 February, 2019 And GK Question & Answers

Question(1). To avoid U.S. sanctions, which European countries have announced the formation of a new payment channel for trade with Iran?

Daily Visit GK on myshort.in

अमेरिकी प्रतिबंधों से बचने के लिए यूरोपियन देशों ने ईरान के साथ व्यापार हेतु किस नये पेमेंट चैनल के गठन की घोषणा की है?

(A).RITMEX

(B).UKTV

(C).EUPGX

(D).INSTEX

Question(2). What name has been recently given to the Dwarf galaxy discovered by NASA’s Hubble telescope?

हाल ही में नासा की हबल दूरबीन द्वारा खोजी गई बौनी (Dwarf) आकाशगंगा को क्या नाम दिया गया है?

(A). BD-1

(B) .inigna-11

(C). Robe-1

(D) .Kiro-23

Question(3).Which Hindu female candidate of the American Democratic Party has recently announced to contest the presidential election of 2020?

अमेरिकी डेमोक्रेटिक पार्टी की किस हिन्दू महिला उम्मीदवार ने हाल ही में वर्ष 2020 के राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की घोषणा की है?

(A). Kamala Harris

(B). Nutan Ghosh

(C). Tulsi Gebard

(D) .Ranjana Desai

Question(4). In what state has the announcement of the endosulfan movement going on in the recent past?

किस राज्य में चल रहे एंडोसल्फान आंदोलन को हाल ही में समाप्त करने की घोषणा कर दी गई है?

(A).Bihar

(B) .Tamilnadu

(C).Kerala

(D).Andra Pradesh

Question(5). World Wide Day is celebrated on which day in the whole world?

पूरी दुनिया में किस दिन विश्व आर्द्रभूमि दिवस मनाया जाता है?

(A) 02.February

(B) .03 February

(C) .04 February

(D) .05 February

Question(6).President Ramnath Kovind will confer the Music Drama Academy Award for the year 2017 to many known artists of the country on 06 February 2019?

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 06 फरवरी 2019 को देश के जाने माने कितने कलाकारों को वर्ष 2017 के संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार प्रदान करेंगे?

(A).42

(B).50

(C).60

(D).55

Question(7). According to official figures, during the April-December period of FY 2018-19, the country’s fiscal deficit was worth Rs. 50 lakh crore, which is 112.4% of the target set in the budget?

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2018-19 की अप्रैल-दिसंबर अवधि के दौरान देश का राजकोषीय घाटा कितने लाख करोड़ रुपये रहा जो बजट में निर्धारित लक्ष्य का 112.4% है?

(A) .5.01 lakh crores)

(B) .4.01 lakh crores

(C) .7.01 lakh crores

(D) .8.01 lakh crores

Question(8). By changing the rules, the central government has allowed women to work in the mines till 6.00 am till the evening till the evening?

केंद्र सरकार ने नियमों में बदलाव कर महिलाओं को खदानों में ज़मीन के नीचे सुबह 6 बजे से शाम कितने बजे तक नौकरी करने की अनुमति दी है?

(A).8 बजे तक

(B).10 बजे तक

(C).9 बजे तक

(D).7 बजे तक

Question(9). According to Chief Minister Kamal Nath of Madhya Pradesh, while implementing the promises of the ‘Letter’, how many percent of the employment in the state-funded industries has made it mandatory to the local people to give it?

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के अनुसार, ‘वचन-पत्र’ के वादों पर अमल करते हुए उन्होंने राज्य सरकार द्वारा पोषित उद्योगों में कितने प्रतिशत रोज़गार स्थानीय लोगों को देना अनिवार्य कर दिया है?

(A).70%

(B).50%

(C).40%

(D).30%

Question(10). Canadian Prime Minister Justin Trudeau has announced the help of millions of rupees for Venezuela, who is suffering from political, economic and humanitarian crises?

कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने राजनीतिक, आर्थिक व मानवीय संकट से ग्रस्त वेनेज़ुएला को कितने करोड़ रुपये की मदद का घोषणा किया है?

(A).186 करोड़ रुपये

(B).386 करोड़ रुपये

(C).286 करोड़ रुपये

(D).206 करोड़ रुपये

 

Check: All Answers

(1).(D).INSTEX

विवरण: जर्मनी, फ्रांस और इंग्लैंड ने ईरान के साथ एक अलग पेमेंट चैनल बनाने की घोषणा की है. यह पेमेंट चैनल INSTEX के नाम से बनाया गया है जिसका उद्देश्य अमेरिकी प्रतिबंधों को बाईपास करके ईरान के साथ व्यापार जारी रखना है.

(2).(A).बेदिन-1

विवरण:  नासा की हबल दूरबीन द्वारा खोजी गई बौनी आकाशगंगा को बेदिन-1 (Bedin-1) नाम दिया गया है. यह तीन करोड़ प्रकाश वर्ष दूर बताई जा रही है.

(3).(C).तुलसी गेबार्ड

विवरण: अमेरिका में वर्ष 2020 में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों के लिए अमेरिकी कांग्रेस की पहली हिन्दू महिला सांसद तुलसी गेबार्ड ने अधिकारिक रूप से 2020 का राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की घोषणा की है.

(4).(C).केरल

विवरण: एंडोसल्फान एक प्रतिबंधित कीटनाशक है.  बच्चों में इसी कीटनाशक के संपर्क में आने की वज़ह से स्वास्थ्य संबंधी जटिलताएँ पाई गई हैं, साथ ही कुछ बच्चों में जन्मजात विकृति/विकलांगता पाई गई है.

(5).(A).02 फरवरी

विवरण: पूरी दुनिया में 2 फरवरी को विश्व आर्द्रभूमि दिवस के रूप में मनाया गया. आर्द्रभूमि दिवस का आयोजन आर्द्रभूमि की महत्त्वपूर्ण भूमिका के बारे में वैश्विक जागरूकता बढ़ाने के लिये किया जाता है.

(6).(A).42

विवरण: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 06 फरवरी 2019 को देश के जाने माने 42 कलाकारों को वर्ष 2017 के संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार प्रदान करेंगे. इन कलाकारों को पुरस्कार में एक लाख रुपये का चेक प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिह्न प्रदान किया जाएगा.

(7).(C).7.01 लाख करोड़ रुपये

विवरण: सरकारी आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2018-19 की अप्रैल-दिसंबर अवधि के दौरान देश का राजकोषीय घाटा 7.01 लाख करोड़ रुपये रहा जो बजट में निर्धारित लक्ष्य का 112.4% है. इससे पहले अप्रैल-नवंबर अवधि के दौरान यह आंकड़ा बजटीय लक्ष्य का 115% था.

(8).(D).7 बजे तक

विवरण: केंद्र सरकार ने नियमों में बदलाव कर महिलाओं को खदानों में ज़मीन के नीचे सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक नौकरी करने की अनुमति दी है. हालांकि, महिलाओं को सिर्फ तकनीक, सुपरवाइज़री और प्रबंधन से जुड़ी ज़िम्मेदारी दी जा सकेगी.

(9).(A). 70%

विवरण: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के अनुसार, ‘वचन-पत्र’ के वादों पर अमल करते हुए उन्होंने राज्य सरकार द्वारा पोषित उद्योगों में 70% रोज़गार स्थानीय लोगों को देना अनिवार्य कर दिया है.

(10).(C).286 करोड़ रुपये

विवरण: कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने राजनीतिक, आर्थिक व मानवीय संकट से ग्रस्त वेनेज़ुएला को 286 करोड़ रुपये की मदद का घोषणा किया है. गौरतलब है, वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और विपक्ष के बीच सत्ता को लेकर गतिरोध चल रहा है.

Current Affairs – 06 February, 2019 And GK Question & Answers

Current Affairs – 05 February, 2019 And GK Question & Answers

Current Affairs – 04 February, 2019 And GK Question & Answers

Current Affairs – 03 February, 2019 And GK Question & Answers

Current Affairs – 02 February2019 And GK Question & Answers

Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book

share..Share on Facebook0Share on Google+0Tweet about this on TwitterShare on LinkedIn0