Current Affairs 19-02-2019 For Banking, SSC, Railways & All Competitive Exams
Current GK, Daily quiz 0 CommentsWelcome to Current Affairs Today. Current Affairs Today update on 19 February 2019 is your source for latest and Best Daily Current Affairs 2019: Current Affairs Q&A for competitive exams UPSC, TNPSC, IAS, RRB and Latest Current Affairs 2019 for banking exams IBPS PO Clerk, SBI and oday updates for Bank PO & Clerk Exams, Insurance, UPSC, SSC, Railway, State PSC.
Current Affairs – 19 February, 2019 And GK Question & Answers
Question(1) The Expert Committee on National Minimum Wage, how much is the minimum wages suggested to keep in the report ?
राष्ट्रीय न्यूनतम मजदूरी पर विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट में न्यूनतम मजदूरी कितना रखने के लिए सुझाव दिया गया है?
(A).9,750 रुपये
(B).10,000 रुपये
(C).10,500 रुपये
(D).11,200 रुपये
Question(2) Which of the following took over as the Chief of Staff of the Eastern Naval Command recently?
निम्नलिखित में से किसने हाल ही में पूर्वी नौसेना कमान के चीफ ऑफ स्टाफ का पदभार संभाला?
(A). Vice Admiral S.N. Screaming
(B). Vice Admiral N.A. More
(C). Vice Admiral Deepak Shah
(D). Vice Admiral Ujjwal Nikam
(A).वाइस एडमिरल एस.एन. घोरमाड़े
(B).वाइस एडमिरल एन.ए. मोरे
(C).वाइस एडमिरल दीपक शाह
(D).वाइस एडमिरल उज्ज्वल निकम
Question(3) Prime Minister Shram Yogi Mann Dhan Yojana has come into effect from 15th February, 2019. Under this, how many rupees have been made to provide monthly pension?
प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना 15 फरवरी 2019 से लागू हो गई है. इसके तहत कितने रुपये मासिक पेंशन देने का प्रावधान किया गया है?
(A).3,000 रुपये
(B).4,000 रुपये
(C).5,000 रुपये
(D).6,000 रुपये
Question(4) Which of the following has recently been appointed as the new Election Commissioner?
निम्नलिखित में से किसे हाल ही में नया चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है?
(A) .Op Kohli
(B) Devendra Singh Rawat
(C). Sushil Chandra
(D). Vivek Kaushik
(A).ओ पी कोहली
(B).देवेन्द्र सिंह रावत
(C).सुशील चंद्रा
(D).विवेक कौशिक
Question(5) Recently, a report released by the Kis International Association states that there is a bad practice of child marriage in Bihar, Bengal and Rajasthan states of India?
हाल ही में किस अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के बिहार, बंगाल और राजस्थान राज्यों में आज भी बाल विवाह की कुप्रथा मौजूद है?
(A). World Bank
(B). UNICEF
(C). CII
(D). ADB
Question(6) Which state government has announced compensation of Rs 5 lakh each to the kin of 52 people who died in the 2002 incident of burning a train in Godhra?
किस राज्य सरकार ने गोधरा में ट्रेन जलाए जाने की 2002 की घटना में मरने वाले 52 लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवज़ा देने का घोषणा किया है?
(A) Gujarat Government
(B). Bihar Government
(C). The Punjab Government
(D). Rajasthan Government
Question(7) Which country’s scientists have claimed to be the first such robot that can go back to its base by inspecting the surroundings without using GPS?
किस देश के वैज्ञानिकों ने पहला ऐसा रोबोट बनाने का दावा किया है जो बिना जीपीएस इस्तेमाल किए आस-पास के वातावरण का निरीक्षण कर अपने बेस पर लौट सकता है?
(A) Nepal
(B). China
(C). Russia
(D). France
Question(8) American Space Agency NASA has said that to find out the origins and evolution of the universe, by which year can the new space telescope launch under the ‘SPHEREx’ mission?
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बताया है कि वह ब्रह्मांड की उत्पति और विकास का पता लगाने हेतु ‘SPHEREx’ मिशन के तहत नया स्पेस टेलीस्कोप किस वर्ष तक लॉन्च कर सकती है?
(A).वर्ष 2030
(B).वर्ष 2033
(C).वर्ष 2023
(D).वर्ष 2053
Question(9) How much percentage has the central government offered to sell Air India’s ground handling company, Air India Air Transport Services (AIATSL), which is struggling with cash crisis?
केंद्र सरकार ने नकदी संकट से जूझ रही एअर इंडिया की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी ‘एअर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज़’ (एआईएटीएसएल) में कितने प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की पेशकश की है?
(A).50 प्रतिशत
(B).100 प्रतिशत
(C).20 प्रतिशत
(D).60 प्रतिशत
Question(10) India has opposed the suicide attack on CRPF personnel in Pulwama, which of the following countries has announced the withdrawal of the Most Favored Nation (MFN) status?
भारत ने पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर आत्मघाती आतंकी हमले के विरोध निम्न में से किस देश से मोस्ट फेवर्ड नेशन (एमएफएन) का दर्जा वापस लेने की घोषणा की है?
(A). Pakistan
(B) Nepal
(C). China
(D) Russia
Check: All Answers
(1).(A) 9750 रुपये
Description: Expert Committee has suggested to fix national minimum wages of Rs 375 per day (Rs 9,750 per month).
विवरण: विशेषज्ञ समिति ने आवश्यकता आधारित राष्ट्रीय न्यूनतम मजदूरी 375 रुपये प्रति दिन (9,750 रुपये प्रति माह) तय करने का सुझाव दिया है.
(2).(A) वाइस एडमिरल एस.एन. घोरमाड़े
Description: Vice Admiral S.N. Ghoramad, AVSM, NM took charge of the Chief of Staff of Eastern Naval Command at Visakhapatnam on February 14, 2019. He has expertise in the field of Navigation and direction within the Navy.
विवरण: वाइस एडमिरल एस.एन. घोरमाड़े, एवीएसएम, एनएम ने 14 फरवरी, 2019 को विशाखापट्टनम में पूर्वी नौसेना कमान के चीफ ऑफ स्टाफ का पदभार ग्रहण किया. उनके पास नौसेना के अंदर नेवीगेशन तथा दिशा के क्षेत्र में विशेषज्ञता है.
(3).(A) 3,000 रुपये
Description: Central Government’s ‘Prime Minister Shram Yogi Man-Dhan’ scheme, which ensures the pension of 3000 rupees per month to the workers of the unorganized sector, domestic workers, head-back workers and welfare schemes of the government, 15 Will be formally implemented from February 2019.
विवरण: भारत में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों, घरेलू कामगारों, सिर-पीठ पर बोझा ढोने वाले मजदूरों तथा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के कार्यकर्ताओं को 3000 रुपये प्रति माह की पेंशन सुनिश्चित करने वाली केंद्र सरकार की ‘प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन’ योजना 15 फरवरी 2019 से औपचारिक रुप से लागू हो जाएगी.
(4).(C) सुशील चंद्रा
Details: Sushil Chandra, former Indian Revenue Service (IRS) officer, has been appointed as the Election Commissioner. He was also the chief of the Central Board of Direct Taxation (CBDT).
विवरण: भारतीय राजस्व सेवा (आई आर एस) के पूर्व अधिकारी सुशील चंद्रा को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है. वे सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेशन (सीबीडीटी) प्रमुख पद पर भी थे.
(5).(B) यूनिसेफ
Description: According to UNICEF’s report, this malady of child marriage in Bihar, Bengal and Rajasthan is prevalent among tribal communities and certain castes including Scheduled Castes.
विवरण: यूनिसेफ की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार, बंगाल और राजस्थान में बाल विवाह की यह कुप्रथा आदिवासी समुदायों और अनुसूचित जातियों सहित कुछ विशेष जातियों के बीच प्रचलित है.
(6).(A) गुजरात सरकार
Description: The Gujarat government has announced compensation of Rs 5 lakh each to the kin of 52 people who died in the 2002 incident of burning a train in Godhra. In the year 2017, the Gujarat High Court had ordered the state government and Railways to pay compensation of Rs 5 lakh each to the families of the victims.
विवरण: गुजरात सरकार ने गोधरा में ट्रेन जलाए जाने की 2002 की घटना में मरने वाले 52 लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवज़ा देने का घोषणा किया है. गुजरात हाईकोर्ट ने वर्ष 2017 में राज्य सरकार और रेलवे को पीड़ितों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवज़ा देने का आदेश दिया था.
(7).(D) फ्रांस
Description: French scientists have claimed to create the first robot which can return to its base by inspecting the surroundings without using GPS. This robot determines the distance traveled with the help of direction and optical movement sensor via optical compass.
विवरण: फ्रेंच वैज्ञानिकों ने पहला ऐसा रोबोट बनाने का दावा किया है जो बिना जीपीएस इस्तेमाल किए आस-पास के वातावरण का निरीक्षण कर अपने बेस पर लौट सकता है. यह रोबोट ऑप्टिकल कम्पास के ज़रिए दिशा और ऑप्टिकल मूवमेंट सेंसर की मदद से तय की गई दूरी निर्धारित करता है.
(8).(C) वर्ष 2023
Description: American space agency NASA has told that it can launch the new space telescope under the ‘SPHEREx’ mission to explore the origin and evolution of the universe by 2023. The duration of this mission, costing approximately Rs 1,700 crore (excluding the launch cost) will be 2 years.
विवरण: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बताया है कि वह ब्रह्मांड की उत्पति और विकास का पता लगाने के लिए ‘SPHEREx’ मिशन के तहत नया स्पेस टेलीस्कोप वर्ष 2023 तक लॉन्च कर सकती है. करीब 1,700 करोड़ रुपये (लॉन्च कॉस्ट छोड़कर) की लागत वाले इस मिशन की अवधि 2 साल होगी.
(9).(B)100 प्रतिशत
Description: The Central Government has offered to sell 100% stake in Air India’s ground handling company, Air India Air Transport Services (AIATSL), which is facing a cash crunch. Under this, it is proposed to sell 98% of the stake under strategic sale and 2% to the company’s employees.
विवरण: केंद्र सरकार ने नकदी संकट से जूझ रही एअर इंडिया की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी ‘एअर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज़’ (एआईएटीएसएल) में 100% हिस्सेदारी बेचने की पेशकश की है. इसके अंतर्गत रणनीतिक बिक्री के तहत 98% हिस्सेदारी बेचने जबकि 2% हिस्सेदारी कंपनी के कर्मचारियों को देने का प्रस्ताव है.
(10).(A) पाकिस्तान
Description: India has announced the withdrawal of the status of Most Favored Nation (MFN) status from Pakistan by taking tough action against Pakistan in protest against the suicide attack on CRPF personnel in Pulwama.
विवरण: भारत ने पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर आत्मघाती आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन (एमएफएन) का दर्जा वापस लेने की घोषणा की है.