Important Questions Related To Indian Constitution For All Examinations Part 26

Daily quiz, Indian Political Science , , , , , , 0 Comments
important questions

This post of Indian Constitution Questions and Answers is very important for SSC,1st Grade Teacher Study Material Notes, Kendriya Vidyalaya Sangathan Notes, And Constitution of India related best GK General GK Question study materail notes in hindi english for competitive Exams Objective and Subjective Notes center level state level competition exam and SSC CGL GD Clerk LDC UP Police Delhi Police Rajasthan Police Patwari exam CTET REET PSTET CTET, TGT, PGT, B.Ed HTET  CSAT NDA CDS RPSC 1st Grade 2nd Grade Teacher railway loco pilot group d group c Exam RPF, RSMSSB WOMAN SUPRVIOR and daily GK Updats 03-03-2019 And Read more All articles of Indian constitution for upcoming exams.

 

Indian Politics GK, राजनीतिक विज्ञान सामान्य ज्ञान, राजनीतिक विज्ञान GK samanya gyan,

बेसिक नॉलेज ऑफ पॉलिटिक्स political science gk hindi me इंडियन पॉलिटिक्स इन हिंदी political science important questions in hindi political awareness polity question answer in hindi पॉलिटिकल साइंस नोट्स इंडियन पॉलिटिक्स जनरल नॉलेज इन हिंदी पॉलिटिकल साइंस नोट्स इन हिंदी PDF

Daily Visit GK on myshort.in

 

Important Questions Related to Indian Constitution part 26

Question(1). The Central Cabinet has approved the ordinance giving the right to cancel the ‘base’ when the age of the child?

केंद्रीय कैबिनेट ने कितने वर्ष की उम्र होने पर बच्चों को ‘आधार’ रद्द करने का अधिकार देने वाले अध्यादेश को मंज़ूरी दे दी है?

(A).18 वर्ष

(B).10 वर्ष

(C).12 वर्ष

(D).15 वर्ष

Question(2). The Union Cabinet has approved the ordinance related to how many percent reservation for the economically weaker sections of general category in the jobs and educational institutions of the Jammu and Kashmir government?

केंद्रीय कैबिनेट ने जम्मू-कश्मीर सरकार की नौकरियों व शैक्षणिक संस्थानों में सामान्य श्रेणी के आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के लिए कितने प्रतिशत आरक्षण से संबंधित अध्यादेश को मंज़ूरी प्रदान की है?

(A).15 प्रतिशत

(B).10 प्रतिशत

(C).20 प्रतिशत

(D).12 प्रतिशत

Question(3). Union Cabinet on March 28, 2019 approved the Metro Rail project in Agra and Kis city in Uttar Pradesh?

केंद्रीय कैबिनेट ने 28 फरवरी 2019 को उत्तर प्रदेश के आगरा और किस शहर में मेट्रो रेल परियोजना को मंज़ूरी प्रदान की?

(A).इलाहाबाद

(B).लखनऊ

(C).कानपुर

(D).फिरोजाबाद

Question(4). which of the following days, Prime Minister Narendra Modi presented the prestigious Swaroop Bhatnagar Award for science and technology for the year 2016, 2017 and 2018 to 34 scientists?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निम्न में से किस दिवस पर साल 2016, 2017 और 2018 के लिए 34 वैज्ञानिकों को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र का प्रतिष्ठित शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार प्रदान किया?

(A). National Science Day

(B) Republic Day

(C). Pravasi Bhartiya Divas

(D). Army Day

(A).राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

(B).गणतंत्र दिवस

(C).प्रवासी भारतीय दिवस

(D).थल सेना दिवस

Question(5). How many highway projects worth Rs 6,943.04 crore have been laid in Central Road Transport Minister Nitin Gadkari in Chhapra and Madhepura of Bihar?

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बिहार के छपरा और मधेपुरा में 6,943.04 करोड़ रुपये मूल्य की कितने राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया?

(A).20

(B).25

(C).10

(D).16

Question(6).Which of the following has recently been honored with the Shanti Swaroop Bhatnagar Award in 2016?

निम्नलिखित में से किसे हाल ही में शांति स्वरुप भटनागर पुरस्कार 2016 से सम्मानित किया गया है?

(A). Anupam Joshi

(B). VS Moily

(C). Rishikesh Narayan

(D). KK Rangaswamy

(A).डॉ. अनुपम जोशी

(B).डॉ. वी एस मोईली

(C).डॉ. ऋषिकेश नारायण

(D).डॉ. के के रंगास्वामी

Question(7). What is the name of the scheme launched by the Union Human Resource Development Ministry on National Science Day?

केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर लॉन्च की गई योजना का क्या नाम है?

(A).MARS

(B).KRISTEL

(C).GOLD

(D).STARS

Question(8). Foreign Minister Sushma Swaraj recently addressed which global conference in Abu Dhabi as a guest of honor?

भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने हाल ही में आबू धाबी में किस वैश्विक सम्मेलन को बतौर सम्मानित अतिथि संबोधित किया?

(A).IOC

(B).DPV

(C).UAEF

(D).OPC

Question(9).order to promote the use of electric vehicles in the country and their rapid use in the country, the second phase of which scheme has been approved?

सरकार द्वारा देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के विनिर्माण और उनके तेजी से इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए किस योजना के दूसरे चरण को मंजूरी दी गई है?

(A).CHANGE इंडिया

(B).FAME इंडिया

(C).RITE भारत

(D).GREEN इंडिया

Question(10).which cabinet has recently approved To promote integrated bio-ethanol projects?

एकीकृत बायो-इथेनॉल परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए मंत्रिमंडल ने हाल ही में किस योजना को मंजूरी प्रदान की?

(A).जी-वन योजना

(B).बायो-फ्यूल योजना

(C).स्वच्छ ईंधन योजना

(D).उपरोक्त में से कोई नहीं

 

Check: All Answers.

(1).(A) 18 वर्ष

विवरण: केंद्रीय कैबिनेट ने 18 वर्ष की उम्र होने पर बच्चों को ‘आधार’ रद्द करने का अधिकार देने वाले अध्यादेश को मंज़ूरी दे दी है. यह अध्यादेश बैंक खाते खोलने और सिम कार्ड लेने के लिए आधार के स्वैच्छिक इस्तेमाल को भी मंज़ूरी देता है.

(2).(B) 10 प्रतिशत

विवरण: केंद्रीय कैबिनेट ने जम्मू-कश्मीर सरकार की नौकरियों व शैक्षणिक संस्थानों में सामान्य श्रेणी के आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण से संबंधित अध्यादेश को मंज़ूरी प्रदान की है.

(3).(C) कानपुर

विवरण: केंद्रीय कैबिनेट ने 28 फरवरी 2019 को उत्तर प्रदेश के आगरा और कानपुर में मेट्रो रेल परियोजना को मंज़ूरी प्रदान की. आगरा में 8,379.62 करोड़ रुपये में 2 लाइन तैयार की जाएंगी जिसमें से एक 14 किलोमीटर लंबी लाइन ताजमहल के पूर्वी गेट से सिकंदरा तक बनाई जाएगी.

(4).(A) राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

विवरण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर साल 2016, 2017 और 2018 के लिए 34 वैज्ञानिकों को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र का प्रतिष्ठित शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार प्रदान किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान नए भारत का रास्ता बनें, इसके लिए ऐसे पुरस्कार अहम हैं.

(5).(D) 16

विवरण: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बिहार के छपरा और मधेपुरा में 6,943.04 करोड़ रुपये मूल्य की 16 राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इसके अलावा उन्होंने ‘नमामि गंगे योजना’ के तहत 2,826 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन भी किया.

(6).(C) डॉ. ऋषिकेश नारायण

विवरण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एम्स बंगलुरु के डॉ. ऋषिकेश नारायण, टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ फंडामेंटल रिसर्च के डॉ अमलेंदु कृष्णा समेत 11 वैज्ञानिकों को शांति स्वरुप भटनागर पुरस्कार 2016 से सम्मानित किया गया.

(7).(D) STARS

विवरण: केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने STARS योजना लांच की, इस योजना को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (28 फरवरी) के अवसर पर लांच किया गया है. STARS का पूरा नाम  Scheme for Translational and Advanced Research in Science है, इसका उद्देश्य वैज्ञानिक शोध प्रोजेक्ट के लिए फण्ड प्रदान करना है.

(8).(A) IOC

विवरण: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस्लामिक देशों के संगठन (IOC) के मंच से आतंकवाद के खिलाफ स्वर मजबूत करते हुए कहा कि ओआईसी समेत विश्व समुदाय को आतंकवादियों के ठिकानों को खत्म करने और उन्हें संरक्षण तथा धन देने पर रोक लगाने के लिए आगे आना चाहिए.

(9).(B) FAME इंडिया

विवरण: प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी की अध्य क्षता में केन्द्री य मंत्रिमंडल ने देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के विनिर्माण और उनके तेजी से इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए FAME इंडिया योजना के दूसरे चरण को मंजूरी दे दी है.

(10).(A) जी-वन योजना

विवरण: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने प्रधानमंत्री जी-वन (जैव ईंधन वातावरण अनुकूल फसल अवशेष निवारण) योजना के लिए वित्तीय मदद को मंजूरी दे दी है.

Important Questions Related to Indian Constitution part 25

Important Questions Related to Indian Constitution part 24

Important Questions Related to Indian Constitution part 23

Important Questions Related to Indian Constitution part 22

Important Questions Related to Indian Constitution part 21

Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book

share..Share on Facebook0Share on Google+0Tweet about this on TwitterShare on LinkedIn0