REET Level 2 Revised Result Check 2025
Job and Career 0 Comments
REET Level 2 Revised Result Check Revised result of REET level-2 released REET Result 2024: Download Level 1 & 2 Scorecard नोटिफिकेशन के अनुसार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए 9 जून 2023 को रिजल्ट कर दिया गया था। रीट लेवल 2 का रिवाइज्ड रिजल्ट आज 27 जनवरी को जारी कर दिया है जिन अभ्यर्थियों ने रीट लेवल 2 का एग्जाम दिया है वह अपना रिवाइज्ड रिजल्ट चेक कर सकते हैं
रीट लेवल-2 का रिवाइज्ड रिजल्ट हुआ जारी
रीट लेवल-2 परीक्षा के माध्यम से राजस्थान के उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। नोटिफिकेशन के अनुसार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए 9 जून 2023 को रिजल्ट कर दिया गया था। लेकिन उसके बाद हाईकोर्ट में फिर से रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया था। हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार विज्ञापित पदों के वरीयता अनुसार लगभग दो गुना अभ्यर्थियों के रोल नंबर और कटऑफ मार्क्स जारी किए गए हैं। उम्मीदवार रिजल्ट सेक्शन में जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में रीट लेवल-2 2022 का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर दिया है। यह रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है। हाई कोर्ट के आदेश के बाद बोर्ड ने इस रिजल्ट को जारी किया है। आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस रिजल्ट को देखा जा सकता है।
रीट लेवल वन में 21000 पद और रीट लेवल सेकंड में 27000 पद रखे गए हैं इस तरह राजस्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक भर्ती का आयोजन कुल 48000 पदों पर किया जा रहा है रीट लेवल सेकंड में अंग्रेजी नॉन टीएसपी क्षेत्र के लिए 7486 पद और टीएसपी क्षेत्र के लिए 1296 पद रखे गए हैं जबकि हिंदी विषय के नॉन टीएसपी क्षेत्र के लिए ₹2577 पद और टीएसपी क्षेत्र के लिए 599 पद रखे गए हैं।
रीट लेवल सेकंड में विज्ञान और गणित के नॉन टीएसपी क्षेत्र के 6322 पद और टीएसपी क्षेत्र के 113 पद रखे गए हैं जबकि सामाजिक विज्ञान विषय के नॉन टीएसपी क्षेत्र में 4000 पद और टीएसपी क्षेत्र में 712 पद रखे गए हैं इसी तरह संस्कृत नॉन टीएसपी क्षेत्र के 1332 पद और टीएसपी क्षेत्र के 476 पद रखे गए हैं इसके अलावा सिंधी सब्जेक्ट के 9 पद, पंजाबी के 272 पद, उर्दू विषय में नॉन टीएसपी के 792 पद और टीसी के 14 पद रखे गए हैं।
Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book