Current Affairs 22-02-2019 For Banking, SSC, Railways & All Competitive Exams
Current GK, Daily quiz 0 CommentsWelcome to Current Affairs Today. Current Affairs Today update on 22 February 2019 is your source for latest and Best Daily Current Affairs 2019: Current Affairs Q&A for competitive exams UPSC, TNPSC, IAS, RRB and Latest Current Affairs 2019 for banking exams IBPS PO Clerk, SBI and oday updates for Bank PO & Clerk Exams, Insurance, UPSC, SSC, Railway, State PSC.
Current Affairs – 22 February, 2019 And GK Question & Answers
Question(1). The Union Cabinet has set an ambitious plan to develop an electronic manufacturing ecosystem of 20 billion dollars under the electronics policy.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इलेक्ट्रॉनिक्स नीति के तहत 2025 तक कितने अरब डॉलर का इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण पारिस्थतिकी तंत्र विकसित करने का लक्ष्य रखा है?
(A). $ 400 billion
(B) .300 billion dollars
(C). $ 200 billion
(D). $ 100 billion
Question(2). Which famous critics and literary figures of Hindi died on 19th February 2019 in Delhi?
हिंदी के किस विख्यात आलोचक और साहित्यकार का 19 फरवरी 2019 को दिल्ली में निधन हो गया?
(A). Rahul Sachdeva
(B). Namwar Singh
(C). Ravindra Kalia
(D). Kedarnath Singh
(A).राहुल सचदेवा
(B).नामवर सिंह
(C).रवींद्र कालिया
(D).केदारनाथ सिंह
Question(3). Indian Foreign Minister Sushma Swaraj accepted the prestigious award of ‘Grand Cross of Order of Civil Merit’ from which country?
भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारत सरकार की तरफ से किस देश का प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ ऑर्डर ऑफ सिविल मेरिट’ स्वीकार किया?
(A) Nepal
(B). China
(C). Russia
(D). Spain
Question(4). What percentage of the central government and dearness allowances (DA) of central employees and pensioners have been increased so that their DA has increased to 12 percent?
केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (डीए) में कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी की है जिससे उनका डीए बढ़कर 12 प्रतिशत हो गया है?
(A) .5 percent
(B) .8 percent
(C) .3 percent
(D) .4 percent
Question(5). As a report, the Employees State Insurance Corporation (ESIC) has reduced the time limit of minimum contribution for the treatment of employees in the Super Specialty Hospital from 2 years to how many months?
बतौर रिपोर्ट्स, कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में कर्मचारियों के इलाज के लिए न्यूनतम योगदान की समयसीमा 2 साल से घटाकर कितने महीने कर दी है?
(A) .10 months
(B) .8 months
(C) .3 months
(D) .6 months
Question(6). Which of the following scientists, who passed the initial warnings of climate change and popularized the term ‘global warming’, passed away at the age of 87?
जलवायु परिवर्तन की शुरुआती चेतावनियां देने व ‘ग्लोबल वॉर्मिंग’ शब्द को प्रचलित बनाने वाले निम्न में से किस वैज्ञानिक का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है?
(A). Wallace Smith Breaker
(B). Stephen Hawking
(C). Anil Kakodkar
(D) None of these
(A).वालेस स्मिथ ब्रेकर
(B).स्टीफन हॉकिंग
(C).अनिल काकोडकर
(D).इनमें से कोई नहीं
Question(7). purchasing government securities through the Open Market Operation (OMO), RBI has announced how many crores of rupees cash in the market on February 21, 2019?
आरबीआई ने ओपन मार्केट ऑपरेशन (ओएमओ) के ज़रिए सरकारी प्रतिभूतियां खरीदकर 21 फरवरी 2019 को बाज़ार में कितने करोड़ रुपये नकदी डालने की घोषणा की है?
(A).22,500 करोड़
(B).32,500 करोड़
(C).12,500 करोड़
(D).14,500 करोड़
Question(8). As per reports, under the Employees State Insurance Corporation (ESIC), the decision to increase the minimum personal income of the dependents from Rs 5,000 per month to thousands of rupees per month has been decided?
बतौर रिपोर्ट्स, कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के तहत आश्रितों की न्यूनतम व्यक्तिगत आय को 5,000 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर कितने हजार रुपये प्रति माह करने का फैसला किया गया है?
(A).9,000 रुपये
(B).6,000 रुपये
(C).7,000 रुपये
(D).10,000 रुपये
Question(9). On the financial issues, the Cabinet Committee has approved the second phase of the Rooftop Solar Program to achieve the cumulative capacity of how many megawatts of Rooftop Solar (RTS) projects by 2022?
आर्थिक मामलों पर कैबिनेट समिति ने वर्ष 2022 तक रूफटॉप सोलर (आरटीएस) परियोजनाओं से कितने मेगावाट की संचयी क्षमता हासिल करने के लिए ग्रिड से जुड़े रूफटॉप सोलर कार्यक्रम के दूसरे चरण को मंजूरी दे दी है?
(A).30,000 मेगावाट
(B).40,000 मेगावाट
(C).50,000 मेगावाट
(D).60,000 मेगावाट
Question(10). How many years has the International Cricket Council (ICC), coached Irfan Ansari, who lives in the UAE on February 20, 2019?
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 20 फरवरी 2019 को यूएई में रहने वाले कोच इरफान अंसारी को कितने साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है?
(A).10 साल
(B).15 साल
(C).20 साल
(D).12 साल
Check: All Answers
(1).(A). 400 अरब डॉलर
Description: The Union Cabinet has set a target to develop an electronic manufacturing ecosystem of $ 400 billion and create one million employment opportunities under 2025 under the electronics policy.
विवरण: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इलेक्ट्रॉनिक्स नीति के तहत 2025 तक 400 अरब डॉलर का इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण पारिस्थतिकी तंत्र विकसित करने और एक करोड़ रोजगार के अवसरों का सृजन करने का लक्ष्य रखा है.
(2).(B). नामवर सिंह
Description: Renowned critic and literary name of Hindi, Namver Singh died in Delhi on February 19, 2019. He breathed his last in Delhi’s AIIMS. Namwar Singh was 93 years old.
विवरण: हिंदी के विख्यात आलोचक और साहित्यकार नामवर सिंह का 19 फरवरी 2019 को दिल्ली में निधन हो गया. उन्होंने दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली. नामवर सिंह 93 वर्ष के थे.
(3).(D). स्पेन
Description: Indian Foreign Minister Sushma Swaraj accepted the prestigious award of ‘Grand Cross of Order of Civil Merit’ by the Government of India on behalf of the Government of India. This award has been given to India to save 71 Spanish nationals in the earthquake in Nepal in 2015.
विवरण: भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारत सरकार की तरफ से स्पेन का प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ ऑर्डर ऑफ सिविल मेरिट’ स्वीकार किया. भारत को यह पुरस्कार नेपाल में 2015 में आए भूकंप में 71 स्पैनिश नागरिकों को बचाने के लिए दिया गया है.
(4).(C). 3 प्रतिशत
Description: The Central Government has increased the dearness allowance (DA) of central employees and pensioners by 3 percent, which has increased their DA to 12 percent. This will be effective from January 1, 2019.
विवरण: केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है जिससे उनका डीए बढ़कर 12 प्रतिशत हो गया है. यह 1 जनवरी 2019 से प्रभावी होगा.
(5).(D). 6 महीने
Description: As a report, the Employees State Insurance Corporation (ESIC) has reduced the time limit of minimum contribution for the treatment of employees in the Super Specialty Hospital from 2 years to 6 months.
विवरण: बतौर रिपोर्ट्स, कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में कर्मचारियों के इलाज के लिए न्यूनतम योगदान की समयसीमा 2 साल से घटाकर 6 महीने कर दी है.
(6).(A). वालेस स्मिथ ब्रेकर
Description: Wallace Smith Breaker, who gave early warnings of climate change and popularizing the term ‘global warming’, died at 87 years of age. Breaker used ‘Global Warming’ in an article in the year 1975. In this, he had guessed the impact of rising atmospheric carbon dioxide levels on global warming.
विवरण: जलवायु परिवर्तन की शुरुआती चेतावनियां देने व ‘ग्लोबल वॉर्मिंग’ शब्द को प्रचलित बनाने वाले वैज्ञानिक वालेस स्मिथ ब्रेकर का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है. ब्रेकर ने वर्ष 1975 में एक लेख में ‘ग्लोबल वॉर्मिंग’ का इस्तेमाल किया था. इसमें उन्होंने वातावरण में बढ़ते कार्बन डाइऑक्साइड के स्तर से ग्लोबल वॉर्मिंग पर असर का सही अनुमान लगाया था.
(7).(C).12,500 करोड़
Description: RBI has announced to lend Rs 12,500 crore in the market on February 21, 2019 by buying government securities through open market operations (OMOs). As the RBI, this decision has been taken after estimating the current situation of cash. Significantly, the money is put into the market through the purchase of government securities due to the shortage of cash.
विवरण: आरबीआई ने ओपन मार्केट ऑपरेशन (ओएमओ) के ज़रिए सरकारी प्रतिभूतियां खरीदकर 21 फरवरी 2019 को बाज़ार में 12,500 करोड़ रुपये नकदी डालने की घोषणा की है. बतौर आरबीआई, नकदी की मौजूदा स्थिति के आकलन के बाद यह फैसला लिया गया है. गौरतलब है कि नकदी की कमी होने पर सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद के ज़रिए बाज़ार में पैसा डाला जाता है.
(8).(A). 9,000 रुपये
Description: It has been decided to increase the minimum personal income of the dependents under the Employees State Insurance Corporation (ESIC) from Rs 5,000 per month to Rs 9,000 per month.
विवरण: बतौर रिपोर्ट्स, कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के तहत आश्रितों की न्यूनतम व्यक्तिगत आय को भी 5,000 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 9,000 रुपये प्रति माह करने का फैसला किया गया है.
(9).(B). 40,000 मेगावाट
Description: The Cabinet Committee on Economic Affairs, headed by Prime Minister Narendra Modi, approved the second phase of the Rooftop Solar Program in connection with grid connected to Rooftop Solar (RTS) projects to achieve the cumulative capacity of 40,000 MW by 2022. This program will be implemented with a total central financial assistance of 11,814 crores.
विवरण: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों पर कैबिनेट समिति ने वर्ष 2022 तक रूफटॉप सोलर (आरटीएस) परियोजनाओं से 40,000 मेगावाट की संचयी क्षमता हासिल करने के लिए ग्रिड से जुड़े रूफटॉप सोलर कार्यक्रम के दूसरे चरण को मंजूरी दे दी है. इस कार्यक्रम को 11,814 करोड़ रुपये की कुल केन्द्रीय वित्तीय सहायता के साथ कार्यान्वित किया जाएगा.
(10).(A). 10 साल
Description: The International Cricket Council (ICC) has banned co-founder Irfan Ansari from UAE for 10 years. Ansari has been found guilty of ‘corrupt’ contact with Pakistan captain Sarfaraz Ahmed in 2017.
विवरण: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने यूएई में रहने वाले कोच इरफान अंसारी को 10 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया. अंसारी को 2017 में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद से ‘भ्रष्ट संपर्क’ करने का दोषी पाया गया है.