Current Affairs 27-01-2019 For Banking, SSC, Railways & All Competitive Exams

Current GK, Daily quiz , , , , , , 0 Comments
Current Affairs Quiz Question & Answers

Welcome to Current Affairs Today. Current Affairs Today update on 27 January 2019 is your source for latest and Best Daily Current Affairs 2019: Current Affairs Q&A for competitive exams UPSC, TNPSC, IAS, RRB and Latest Current Affairs 2019 for banking exams IBPS PO Clerk, SBI and oday updates for Bank PO & Clerk Exams, Insurance, UPSC, SSC, Railway, State PSC.

 

More. Read this beneficial affairs and try free quiz on latest current affairs 2019 question and answers, this Daily Current Affairs 27-01-2019 resource yields the facts about the events of International affairs, National, Sports, Business, Banking Current Affairs of 2019 and more which are betterment for the Government & Private Job aspirants.

Daily Visit GK on myshort.in

Current Affairs – 26 January, 2019 And GK Question & Answers

Question(1). Tamil Nadu Governor Banwari Lal Purohit has been conferred the Jury Committee Special Award ‘MP Ratan Award’ to BJP  MP from Hamirpur in Himachal Pradesh?

तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से किस बीजेपी सांसद को ज्यूरी कमिटी स्पेशल अवॉर्ड ‘सांसद रत्न पुरस्कार’ से सम्मानित किया है?

(A).अनुराग ठाकुर

(B).हरीश द्विवेदी

(C).विजय चक्रवर्ती

(D).राम प्रसाद शर्मा

Question(2).According to the release issued by the Home Ministry, Indian tourists under age 15 and above 65 years of age can now use the Aadhaar card as a valid travel document during the visit of Nepal and Which country?

गृह मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, 15 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक उम्र के भारतीय पर्यटक अब नेपाल और किस देश के यात्रा के दौरान आधार कार्ड का इस्तेमाल वैध यात्रा दस्तावेज़ के रूप में कर सकेंगे?

(A).चीन

(B).रूस

(C).भूटान

(D).जापान

Question(3).At the age of the oldest man Massazo Noonaka, who was announced last year by Guinness World Records, died in the Ashoka of Japan?

गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा पिछले साल घोषित किए गए सबसे उम्रदराज़ पुरुष मसाज़ो नोनाका का कितने वर्ष की उम्र में जापान के अशोरो में निधन हो गया है?

(A).143 वर्ष

(B).113 वर्ष

(C).103 वर्ष

(D).123 वर्ष

Question(4).According to the report of the Confederation of Indian Industry (CII), the Kumbh Mela organized in Prayagraj is expected to earn Rs 1.2 lakh crore in Uttar Pradesh and how many lakhs of people are expected to get employment?

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले से उत्तर प्रदेश को 1.2 लाख करोड़ रुपये की कमाई और कितने लाख लोगों को रोज़गार मिलने की उम्मीद है?

(A).5 लाख

(B).8 लाख

(C).10 लाख

(D).6 लाख

Question(5).Union Defense Minister Nirmala Sitharaman has announced how many percent women are recruited in the military police?

केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने मिलिट्री पुलिस में कितने फीसदी महिलाओं को भर्ती करने की घोषणा की है?

(A).20 फीसदी

(B).10 फीसदी

(C).30 फीसदी

(D).40 फीसदी

Question(6).In the history of cricket, which player has made his name for the first time with three ICC Awards (Cricketer of the Year, ODI Cricketer of the Year and Test Cricketer of the Year)?

क्रिकेट इतिहास में किस खिलाड़ी ने पहली बार तीनों आईसीसी अवॉर्ड्स (क्रिकेटर ऑफ द ईयर, वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर और टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर) एक साथ अपने नाम किए हैं?

(A).जो रूट

(B).हेनरी निकोलस

(C).ए बी डिविलियर्स

(D).विराट कोहली

Question(7).Who is the captain of Team of the Year-2012 declared by ICC?

आईसीसी द्वारा घोषित टीम ऑफ़ द इयर-2018 का कप्तान निम्नलिखित में से किसे बनाया गया है?

(A).केन विलियमसन

(B).विराट कोहली

(C).एम.एस. धोनी

(D).टॉम लैथम

Question(8).Which of the following endangered species of dolphins has recently been seen near the Bandra-Worli sea link?

निम्नलिखित में से किस लुप्तप्राय प्रजाति की डॉल्फिन को हाल ही में बांद्रा-वर्ली समुद्री लिंक के समीप देखा गया है?

(A).चार्मवुड डॉल्फिन

(B).हंपबैक डॉल्फिन

(C).डाइविंग डॉल्फिन

(D).गंगा रिवर डॉल्फिन

Question(9).Which of the following organizations released report says that 1% of India’s people have an equal amount of 50% population?

निम्नलिखित में से किस संस्था द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के 1% लोगों के पास 50% आबादी के बराबर संपत्ति है?

(A).वर्ल्ड बैंक

(B).यूनेस्को

(C).ऑक्सफैम

(D).फ़ोर्ब्स

Question(10).Which of the following companies has recently acquired 51% stake in Public Sector IDBI Bank?

निम्नलिखित में से किस कम्पनी ने हाल ही में सार्वजनिक क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया है?

(A).एमवे

(B).एलआईसी

(C).रिलायंस

(D).टाटा ग्रुप

 

Check: All Answers

(1).(A) अनुराग ठाकुर

विवरण: तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर को ज्यूरी कमिटी स्पेशल अवॉर्ड ‘सांसद रत्न पुरस्कार’ से सम्मानित किया है.

(2).(C) भूटान

विवरण: गृह मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, 15 वर्ष से कम और 65 वर्ष से अधिक उम्र के भारतीय पर्यटक अब नेपाल और भूटान यात्रा के दौरान आधार कार्ड का इस्तेमाल वैध यात्रा दस्तावेज़ के रूप में कर सकेंगे.

(3).(B). 113 वर्ष

विवरण: गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा पिछले साल घोषित किए गए सबसे उम्रदराज़ पुरुष मसाज़ो नोनाका का 113 वर्ष की उम्र में जापान के अशोरो में निधन हो गया है.

(4).(D). 6 लाख

विवरण: भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले से उत्तर प्रदेश को 1.2 लाख करोड़ रुपये की कमाई और 6 लाख लोगों को रोज़गार मिलने की उम्मीद है.

(5).(A). 20 फीसदी

विवरण: केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने मिलिट्री पुलिस में 20 फीसदी महिलाओं को भर्ती करने की घोषणा की हैं. रक्षा मंत्री ने कहा कि सेना पुलिस में महिलाओं को चरणबद्ध तरीके से शामिल किया जाएगा.

(6).(D). विराट कोहली

विवरण: क्रिकेट इतिहास में विराट कोहली पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं, जिसने एक ही साल में तीनों बड़े आईसीसी अवॉर्ड्स (क्रिकेटर ऑफ द ईयर, वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर और टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर) अपने नाम किए हैं.

(7).(B). विराट कोहली

विवरण: विराट कोहली आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर और आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर में चुने गए और दोनों टीमों के कप्तान नियुक्त किए गए हैं. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार जीते.

(8).(B). हंपबैक डॉल्फिन

विवरण: हाल ही में शोधकर्ताओं द्वारा महाराष्ट्र के बांद्रा-वर्ली समुद्री लिंक के समीप लुप्तप्राय हंपबैक डॉल्फ़िन (Humpback Dolphins) के एक समूह को देखा गया. सामान्य तौर पर हंपबैक डॉल्फिन महाराष्ट्र के रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग क्षेत्रों से सटे तटीय इलाके में देखी जाती हैं.

(9).(C). ऑक्सफैम

विवरण: ऑक्सफैम रिपोर्ट में कहा गया है कि 2018 में प्रतिदिन 2,200 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. इस दौरान, देश के शीर्ष एक प्रतिशत अमीरों की संपत्ति में 39 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि 50 प्रतिशत गरीब आबादी की संपत्ति में महज तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

(10).(B).एलआईसी

विवरण: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने सार्वजनिक क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली है. इस अधिग्रहण के साथ एलआईसी अब आईडीबाईआई बैंक में बहुलांश शेयरधारक हो गया है.

Current Affairs – 25 January, 2019 And GK Question & Answers

Current Affairs – 24 January, 2019 And GK Question & Answers

Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book Buy online Rajasthan gk book Railway JE CBT REET PAtwari Book SSC CGL Clerk GD Book

share..Share on Facebook0Share on Google+0Tweet about this on TwitterShare on LinkedIn0